#मूलांक

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 13. 03. 2024
  • #In numerology, auspicious number from radix number, lucky number, name number and stupa number. अंक ज्योतिष में मूलांक,भाग्यांक,नामांक तथा स्तूपांक से शुभांक
    अंक शास्त्रानुसार शुभ अंक निकालने का सूत्र :-
    शुभांक = (मूलांक +भाग्यांक + नामांक + स्तूपांक)
    शुभांक निकालने की तीन पद्धतियाँ हैं।
    (1) सैफेरियल पद्धति।
    (2) कीरो पद्धति ।
    (3) अँगरेजी पद्धति।
    यहाँ सैफेरियल पद्धति का प्रयोग करेंगे, क्योंकि सटीक परिणाम निकालने हेतु अधिकतर ज्योतिषी इसी पद्धति का प्रयोग करते हैं। शुभांक निकालने हेतु जन्म तिथि, माह, सन्‌ और नाम का ज्ञान आवश्यक है।
    उदाहरणार्थ- यहाँ हम अमिताभ बच्चन का शुभांक निकालते हैं। इनका जन्म 11-2-1942 को हुआ। अतः
    मूलांक = 11 = 1 +1 = 2 हुआ (सिर्फ दिनांक का योग मूलांक होता है)
    भाग्यांक = 11.2.1942 = 1+1+2+1+9+4+2 = 20 = 2+0 = 2 (जन्मतिथि+माह+सन्‌)
    नामांक निकालने के लिए अँगरेजी वर्णमाला के अक्षरों को क्रमसंख्या दी गई है जो इस प्रकार है:-
    सैफेरियल पद्धति से नामांक निकालने के लिए प्रसिद्ध नाम को अँगरेजी अक्षर में लिखा जाएगा।
    AMITABH BACHCHAN
    1492128 + 21383815
    27 + 31
    योग= 27+ 31=58=5+8 = 13 =1+3=4
    अतः नामांक = 4
    स्तूपांक निकालने के लिए प्रसिद्ध नाम को अँगरेजी में लिखकर उसके अक्षरों की क्रमसंख्या को नामांक निकालने की तरह ही लिखते हैं, फिर पहले को दूसरे से, दूसरे को तीसरे से, इसी प्रकार हम अंतिम से एक पहले तक गुणा करते चले जाएँगे और अंतिम अंक छोड़ देंगे। यही क्रम नीचे भी जारी रहेगा। अंत में जो अंक बचेगा वही स्तूपांक होगा।
    उदाहरणार्थ:-
    AMITABH BACHCHAN
    1492128 21383815
    AMITABH(1×4)(4×9=36=3+6=9)(9×2=18=1+8=9)(2×1=2)(1×2=2)(2×8=16=7) BACHCHAN(8×2=16=1+6=7)(2×1=2)(1×3=3)(3×8=2+4=6)(8×3=6)(3×8=6)(8×1=8) और 5 को छोड़ दें । यही प्रक्रिया तब तक करे जब तक अंत का एक ही नंबर बचे ।
    499227 7236668
    99945 456999
    9992 22399
    999 4469
    99 976
    9 99
    9 स्तूपांक
    अब शुभांक ज्ञात करना सरल है।
    शुभांक = मूलांक + भाग्यांक + नामांक + स्तूपांक
    = 2 + 2 + 4 + 9
    = 17
    = 1+7 = 8
    अतः अमिताभ बच्चन का शुभ अंक 8(आठ) आया।
    क्योंकि चलचित्र क्षेत्र में पदार्पण करने वालों के लिए मूलांक 2, 4, 8, 9 उत्तम होता है। अतः उक्त क्षेत्र का शीर्षक इन अंकों से प्रभावित हो रहा हो तो अति शुभ होगा।
    संयोगवश अमिताभ बच्चन के साथ ये सभी संलग्न हैं।
    जैसे - मूलांक -2, भाग्यांक - 2, नामांक - 4, स्तूपांक - 9 और शुभांक - 8
    यही कारण है कि लगातार 12 फिल्में फ्लॉप देने के बाद 13वीं फिल्म उनकी सुपर हिट हुई। अंक 13 का योग 1+3 = 4 हुआ। अतः 4 अंक ने 13वीं फिल्म 'जंजीर' सुपर हिट कर दी।
    इस फिल्म के और भी विचित्र पहलू हैं

Komentáře •