West Bengal में कमल खिलेगा या जोड़ा घास फूल लोगों ने बता दिया | Prabhasakshi

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 23. 05. 2024
  • #Loksabhachunav2024 #publicopinion #howrah #prasunbanerjee #rathinchakrabarti #westbengal #modiVSmamta #bjp #tmc #sscscam #bengalsikshakbhartighotala
    हावड़ा संसदीय सीट कोलकाता के पड़ोसी जिले हावड़ा जिले में एक लोकसभा क्षेत्र है. इस लोकसभा क्षेत्र से संबंधित सभी 7 विधानसभा क्षेत्र हावड़ा जिले में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 25 फीसदी से ज्यादा गैर-बंगाली मतदाता हैं. 1952 से 1998 तक इस लोकसभा क्षेत्र पर कभी कांग्रेस का कब्जा रहा तो कभी वामपंथियों का. साल 1998 में पहली बार यहां तृणमूल उम्मीदवार जीत मिली थी. एक साल के अंदर सीपीएम ने दोबारा सीट हासिल कर ली. हालांकि, 2009 से इस सीट पर बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल का कब्जा है. यहां के मौजूदा सांसद प्रसून बनर्जी हैं. तृणमूल ने 2024 में इस सीट से निवर्तमान सांसद प्रसून बनर्जी को उम्मीदवार बनाया है. सीपीएम ने सब्यसाची चटर्जी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, रथिन चक्रवर्ती बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. प्रसून को टिकट देने के विरोध में ममता बनर्जी के भाई बाबून बनर्जी भी शामिल हो गये. उनसे नाराज होकर ममता ने कहा कि उनका अपने भाई से कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन बाद में उन्होंने अपना सुर नरम कर लिया. अब देखना ये है कि क्या तृणमूल 2009 में जीती सीटें बरकरार रख पाती है या नहीं।
    0:00 INTRO
    0:50 PUBLIC OPINION
    Ad Partners: Dwarikesh Sugars (www.amazon.in/s?k=dwarikesh&r...)
    भारत का प्रमुख हिंदी समाचार विचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से देश और विदेशों के कोने-कोने में हिंदी पाठकों का चहेता बना हुआ है। प्रभासाक्षी.कॉम पर आपको देश-विदेश, राजनीति, बॉलीवुड, खेल जगत, महिला जगत, फैशन, पर्यटन एवं स्वास्थ्य आदि से जुड़ी हर खबर मिलेगी आपको सबसे पहले. #Prabhasakshi
    विजिट करें - www.prabhasakshi.com/
    Follow करें हमें ट्विटर पे - / prabhasakshi
    Like करें हमारा Facebook पेज - / prabhasakshi
    सब्सक्राइब करें हमारा CZcams चैनल - / prabhasakshinews
    Join this channel to get access to perks:
    / @prabhasakshinews

Komentáře •