प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट इम्पोर्टेन्ट जजमेंट | Hindi | 2022 | Dr. Jinesh Soni

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 13. 09. 2024
  • साथियो आज प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट को लेकर इम्पोर्टेन्ट जजमेंट में डिस्कस करने वाला हु में ना केवल कंसर्न Accused की थ्योरी को डिस्कस करूँगा और क्या-क्या खामियाँ आपकी थ्योरीज़ में रहती है हमेशा उसको में डिस्कस करूँगाऔर अगर हमे प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट का केस जीतना है तो हमे किन-किन बातो को ध्यान में रखना होगा क्योकि हमारी तैयारी नहीं है तो लड़ना तो बहुत दूर की बात है और अगर तैयारी अच्छी है तो हम अच्छा लड़ेंगे भी और जितने की स्थिति भी बन जायेगी तो आपको घबराने का नहीं है आपको मोटीवेट रहना है और में आपको एक बात कहना चाऊंगा की आपको आपके अधिवक्ता को अंतिम तक जो है चार्ज रहना है अगर अधिवक्ता घबरा रहा है आप घबरा रहे है कि हम कैसे लड़ंगे कैसे जीतेंगे सेटिंग कर लो सब कुछ खत्म हो गया है तो फिर जीतना Possible नहीं है साथियो आज के अध्याय में सबसे पहले में डिस्कस करूँगा केस के नाम को फिर में डिस्कस करूँगा फैक्ट्स पर फिर में आऊंगा कटेंशन्स पर और फिर में आऊंगा कोर्ट के ऑब्जरवेशन पर और किस तरह से Accused ने केस को जीता वो भी में डिस्कस करने वाला हु और यदि ऐसी ही समस्या से आप गुजर रहे है तो आपको करना क्या है ये में समझाने वाला हु खुलकर आपको एक कॉपी और पेन लेके बैठिये जो कुछ बता रहा हु उसको नोट डाउन करते चलिए कोई दिक्कत आपको लाइफ में नहीं आनी है तो साथियो आपको ये विडिओ जरूर अंत तक देखना है आपकी समस्या के समाधान के लिए ये विडिओ तैयार किया गया है।
    Adv. Jinesh Soni
    9772946899
    #soniarenaajmer #motivation #lawlecture #legal #defence #law #preventionofcorruptionact

Komentáře • 13