सोचते तो हो, पर बच नहीं सकोगे ! Aacharya Vimalsagarsuriji

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 1. 09. 2019
  • • बोलना और करना सरल है, बचना बहुत मुश्किल है. आज तक गलत कर दुनिया में कोई बच नहीं पाया !
    • सबको अपने किये की सजा मिली. कर्मवाद की व्यवस्था में देर हो सकती है, अंधेर नहीं है.
    • गलत कार्य कर अगर हम बच जाते हैं तो यह सिर्फ पुण्य का खेल है. देर-सबेर यह खेल खत्म होगा, जब पुण्य की समृद्धि समाप्त होगी.
    • जरा सोचिये ! जब राम, कृष्ण और महावीर को भुगतना पड़ा तो हमारी बिसात क्या ?
    • एक ही रास्ता है....गलत से हम परहेज करें और सत्पथ पर गति करें. इसी रास्ते पर चलकर जीवन निरापद हो सकता है.
    • प्रस्तुत है क्रांतिकारी प्रवचनकार आचार्य श्री विमलसागरसूरिजी महाराज का एक ऐसा ही ऊर्जादायक प्रवचन....विश्वास है यह आपके जीवन का सुंदर मार्गदर्शन करेगा !
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~
    It is a generous campaign dedicated to Lord Mahavireer's principle in the name of Revolutionary, Versatile & Vigorous Preacher Aacharya Shree Vimalsagarsuriji.
    It is Purely Sacred, Perceptional & Intellectual effort to bring one’s attention on life values ​​in the form of Religious Integrity, Social Intimacy, National Pride, Human Values, Spiritual Supremacy,
    Non Violence, Good Faith, Vegetarianism, Indian Culture, Karma Theory & much more.
    It Emphasizes on Awakening the Youth, Prospering Women Welfare, Promoting Communal Harmony, Maintaining Cultural Pride & Enhancing Jain Ideology.
    क्रांतिकारी-ओजस्वी प्रवचनकार आचार्य श्री विमलसागरसूरिजी महाराज के प्रवचन और विविध आयोजन भगवान महावीरस्वामी के सिद्धांतों को समर्पित सर्व हितकारी अभियान हैं.
    यह जैनधर्म, अध्यात्म, समाज, संस्कृति, राष्ट्रीयता, अहिंसा, नैतिकता, सुसंस्कार, शाकाहार, सद्भावना, आहार विज्ञान, कर्मवाद और मानवता की सेवा का पावन पुरुषार्थ है.
    सकारात्मक सोच, युवा जागरण, कन्या उत्कर्ष, साम्प्रदायिक सद्भाव और सांस्कृतिक गौरव इसके सार्थक माईल स्टोन हैं.

Komentáře •