कर्क जून राशिफल 2024 | राशिफल | जून राशिफल | कर्क राशिफल | Kark Rashifal | June Rashifal 2024

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 21. 05. 2024
  • Helpline : +91-6364650081
    24x7 Whatsapp : +91-6364650039
    Email : Gurumaarokmani@gmail.com
    गुरु माँ रुक्मणी जी 133 देशों में प्रसिद्ध एक जानी-मानी एस्ट्रोलॉजर, भजन सिंगर, सामाजिक कार्यकर्ता व आध्यात्मिक गुरु है । उनके दूसरे यूट्यूब चैनल - "Guru Rajneesh Rishi Ji" पर 22 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं । उन्हें अब तक यूट्यूब द्वारा दो अवार्ड भी दिए जा चुके हैं । 6 से अधिक आध्यात्मिक पुस्तकों में अपने ज्ञान द्वारा सहयोग दे चुकी हैं । वह दिल्ली शनि पीठ मंदिर / अपनी साधना स्थली पर हर गुरुवार भक्तों की भौतिक व आध्यात्मिक समस्याओं के निवारण हेतु निशुल्क सिद्ध दरबार लगाती हैं । जहाँ दुनिया भर से लोग वैदिक ज्योतिष द्वारा समाधान प्राप्त करते हैं । गुरु माँ जी अपनी अब तक अर्जित की गई सिद्धियों व पुण्य कर्म से लोगों की प्रार्थना भगवान के चरणों में लगतीं हैं और नारियल मंत्र सिद्ध करके निःशुल्क प्रदान करती हैं । भक्तों का मानना है गुरु माँ जी के दर्शन एवं प्रार्थना से उनके जीवन में सुख शांति का उदय होता है गुरु माँ जी के जीवन का एकमात्र लक्ष्य मानव सेवा व सत्य सनातन धर्म का प्रचार है ।

Komentáře • 80