Colourful Mango Growing Farmer...Ashok Chaudhary Mangoman.

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 7. 09. 2024
  • आपको रंगीला और रसीला बगान में लिए चलते हैं। किसान श्री मैंगोमैन अशोक चौधरी के मधुवन में अमेरिका, फ्लोरिडा, चाइना, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस का कलरफ़ुल मैंगो तैयार हुआ है। इरबिन, सेंसेसन, रेड पलभर आम अमेरिका की वेराइटी है। चकापात आम चायना की वेरायटी है। नूरजहां आम अफगानिस्तान की वेरायटी है। काराभाऊ आम फिलीपींस की वेरायटी है। सेमी ओकटिन और केंटीनटोन ऑस्ट्रेलिया की वेरायटी है।
    ये तमाम कलरफ़ुल आम मैंगो मैन के बगान में है। उसके अलावा बिहार समेत उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, त्रिपुरा और नेपाल के किसानों द्वारा मधुवन के नर्सरी से कलरफ़ुल मैंगो का पौधा में ले रहे हैं।
    सच में किसान श्री होने की खुश्बू यही है!

Komentáře • 6