गुरु का राशि परिवर्तन , वृषभ राशि में आकर। गुरू कई राशियों की झोली में खुशियां भरेंगे

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 14. 04. 2024
  • गुरु बृहस्पति देव की धनु राशि और मीन राशि अपनी रशियाँ है ।कर्क राशि में यह उच्च के होते हैं मकर राशि इनकी नीच राशि है देवगुरु 1 मई से दोपहर को 12:59 पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे इसी दौरान 12 जून को वह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे 9 अक्टूबर को देवगुरु बृहस्पति बक्री हो जाएंगे रेस्टोगरेट होकर अपनी उल्टी चल चलेंगे । 4 फरवरी 2025 को वह मार्गी हो जाएंगे और साल 2025 में 14 मई को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। 12 साल के बाद देव ग्रह बृहस्पति वृषभ राशि में अपना कोई बड़ा चमत्कार करेंगे कोई नया जलवा दिखाएंगे। मै जो वीडियो लाई हूं यह वृषभ राशि वाले अपनी कुंडली के मुताबिक इसे देख सकते हैं 1 मई से देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में गोचर करते हुए अपने पहले भाव को प्रभावित करेंगे पहले भाव में कुछ करने से उनकी बहुत ही पॉजिटिव नतीजे आपको देखने को मिलेंगे गुरु का शुक्र की राशि में गोचर अचानक आपको धन लाभ देगा आपके सोर्स आफ इनकम के रास्ते खुलेंगे धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी आपको सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी सौभाग्य में वृद्धि होगी समाज में यश मान मिलेगा आपके सभी बिगड़े हुए काम बनेंगे विवाह के योग भी बनेंगे वृषभ राशि वालों के। जिनके विवाह में अङचने आ रही थी या कोई दिक्कतें आ रही हैं तो वह भी सब सुलझ जाँएगी आपके विवाह की योग बनेंगे जल्दी ही आप विवाह की बंधन में बनने वाले हैं तो दोस्तों आज की पोस्ट में इतना ही जल्दी ही नेक्स्ट वीडियो में एक नई वीडियो के साथ आऊंगी

Komentáře • 9