देखिए4अगस्त से14अगस्त तक मौसम।5अगस्त से मूसलाधार बारिश से तबाही उत्तर मैदान पूर्व।डिप्रेशन अलर्ट🌧️⚠️

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 8. 09. 2024
  • Welcome to skymet Mausam station:देखिए4अगस्त से14अगस्त तक मौसम।5अगस्त से हौसलाधार बारिश से तबाही उत्तर मैदान पूर्व।डिप्रेशन अलर्ट🌧️⚠️
    पटना मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज शनिवार को कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. यहां जानें अपने जिले का अपडेट..
    बिहार में एक बार फिर से बारिश का असर देखने को मिल रहा है. जिससे कई दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज शनिवार को कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा और औरंगाबाद जिले में अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है.
    भारी वज्रपात की चेतावनी: मौसम को देखते हुए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट पर रहनेको कहा है. अभी आने वाले 4 दिनों तक तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात को लेकर लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. वहीं कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा में वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट है.
    कई जिलों में येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग के अनुसार आज पटना, भोजपुर, लखीसराय, बांका, मुंगेर, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. बता दें कि 1 अगस्त से ही कई जिलों में बारिश होने और तापमान मे गिरावट देखने को मिल रही है.
    हेल्पलाइन नंबर जारी: वहीं इन दिनों बारिश के कारण कोसी, सोन, महानंदा, पुनपुन समेत कई नदियां उफान पर हैं. इनका जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में कटाव शुरू हो गया है. उधर भारी बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 भी जारी कर दिया है. आपदा विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर 1070 भी जारी किया गया है, साथ ही लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह भी दी गई है.
    #skymetmausamstation #alert #bharibarishalert

Komentáře • 6

  • @DIYASWAG
    @DIYASWAG Před měsícem

    बारिश होना जरूरी है❤❤❤❤❤

  • @7000singh
    @7000singh Před měsícem

    Sonbhadra k churk me kl raat se hi hawa k sath me barish ho rahi hai

  • @NeerajKumar-fv1jw
    @NeerajKumar-fv1jw Před měsícem

    Up Hamirpur mai barish chal rahi hai

  • @jasrajdaiya4297
    @jasrajdaiya4297 Před měsícem

    😢 बाड़मेर में हल्की बारिश हुई है 😢

  • @user-bj4gx3ob4z
    @user-bj4gx3ob4z Před měsícem +1

    सांसद बात गलत निकल रही है

  • @ShivamBansal-rf9nd
    @ShivamBansal-rf9nd Před měsícem

    भाई जी ज्यादा गोला बम फोड़ने में कुछ फायदा नहीं है बारिश कहीं नहीं होती तुम झूठ क्योंबोल रहे हो यार