Nandi Kaise Bane Shiv Ke Wahan | नन्दी | कैसे बने शिव के वाहन | पौराणिक कहानी | Sanatanalay

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 6. 09. 2024
  • सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं के अपने-अपने वाहन होते हैं. जैसे भगवान विष्णु का वाहन गरूड़ है, मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू होता है. भगवान गणेश का वाहन मूषक होता है, उसी तरह भगवान शिव की सवारी नंदी है. आपने शिव मंदिरों में देखा होगा भगवान शंकर के साथ बैल रूपी नंदी की मूर्ति भी रहती है.
    पंडित नरेश चंद्र झा बताते हैं कि शिव भगवान के साथ नंदी की पूजा करना भी जरूरी होता है. भगवान शंकर नंदी के माध्यम से ही भक्तों की पुकार सुनते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं नंदी कैसे भगवान शिव की सवारी बनें. आइये जानते हैं शिव और नंदी की ये पौराणिक कथा.
    #pandit #nareshjha #panditji #sanatan #shiva #mahadev #devokedevmahadev #sanatandharma #sanatanalay #सनातनालय #सनातनधर्म

Komentáře •