✽ ✽ हमारी प्रगति और अधोगति में बाधक हम स्वयं ही है- कैसे..?✽ जानिए ✽ श्री शिवकृपानंद स्वामीजी से ✽ ✽

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 9. 11. 2022
  • ☆══════•💠•═════☆
    धर्म की यदि बात की जाए तो धर्म तो केवल मनुष्य धर्म ही है बाकी सारे धर्म तो परमात्मा रुपी मकान तक पहुंचने की सीढ़ियां है। प्रत्येक धर्म के माध्यम से हमें पहुंचना तो परमात्मा तक ही होता है। और प्रत्येक जन्म में हमारा धर्म अलग अलग हो सकता है, जिस घर में हम जन्म लेंगे उस घर के लोगों का धर्म अनायास ही हमारे साथ जुड़ जाएगा। धर्म के माध्यम से हम भूतकाल के गुरुओं को परमेश्वर मानते हैं, और भूतकाल के गुरुओं को परमेश्वर मानने के कारण हम वर्तमान में नहीं रह पाते और इसी वजह से हमें वर्तमान के परमेश्वर का ज्ञान नहीं होता। वर्तमान के परमेश्वर तक हम पहुंच नहीं पाते। इस संसार में ऐसा एक भी युग नहीं है, एक भी जन्म नहीं है, एक भी दिन नहीं है कि जिस दिन इस धरती पर परमेश्वर का कोई ना कोई माध्यम, कोई अवतार ना हो। बस आवश्यकता है तो उस माध्यम तक पहुंचने की, उसे समझने की और उसे जानने की। इसी विषय में श्री रामदास स्वामी जी ने कहा है कि "आप अपनी आध्यात्मिक बैठक अच्छी करो, गुरु स्वयं आपके घर चल कर आएगा"। यदि हमें भी हमारे जीवन में जीवंत सद्गुरु का सानिध्य चाहिए तो हमें अपनी आध्यात्मिक बैठक अच्छी करने की आवश्यकता है। इस विषय में अधिक रूप से मार्गदर्शन दिया है हमारे परम पूज्य सद्गुरु श्री शिवकृपानंद स्वामी जी ने इस वीडियो के माध्यम से।
    Thank You
    Lots of love,
    Samarpan Library.
    ☆══════•💠•═════☆
    #samarpanlibrary
    #sssf
    #gurutattva
    #samarpan
    #ishasamarpan
    #collectivemeditation
    #samarpanritual
    #samarpanmeditation
    #samarpanbhakti
    #samarpanbhajan
    #samarpanbhajan

Komentáře • 74