दो साल बाद अमन अक्षर ने इन्दोरियों का मन फिर से मोह लिया

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 17. 05. 2022
  • संस्था विश्वम् द्वारा प्रस्तुत अखिल भारतीय राष्ट्रवादी हिन्द प्रहरी कवि सम्मलेन संवत 2079 इंदौर के बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में 24 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया. जिसमें संस्था ने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सम्माननीय नागरिकों को सम्मानित किया गया.
    जिसमें श्री अभय बेडेकर (प्रशासनिक क्षेत्र से), श्री राकेश पोरवाल (जैविक खेती), श्री हुकुमचंद जी सांवला (सामाजिक), श्री जय राम जी पाटीदार (गौसेवा), श्री सन्तोष बिल्लौरे जी (पर्यावरण), कुमारी पलक शर्मा (खेल), श्री अवि शर्मा (बाल साहित्य), श्री राकेश जी शिवहरे (चिकित्सा), श्री कमल नागर (प्राकृतिक चिकित्सा) को सम्मानित किया गया.
    साथ ही संस्था द्वारा पश्चिम बंगाल में विस्थापित हिन्दुओं को पुनः स्थापित करने के लिए श्री देवदत्त जी माजी को हिन्द प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया.
    कार्यक्रम में कवि श्री डॉ हरिओम पंवार, श्री शशिकांत यादव, श्री गजेन्द्र प्रियांशु, श्री शम्भू शिखर, श्री गौरव चौहान, श्री अभय निर्भीक, श्री अमन अक्षर के काव्यपाठ से इंदौर के सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिल से देशी चैनल पर हुआ.
    कार्यक्रम में श्री सुरेश चव्हाणके (सुदर्शन न्यूज़), श्री अश्विनी उपाध्याय(PIL Man of India), श्री संदीप देव (वरिष्ठ पत्रकार व लेखक), श्री अंकुर आर्य (सत्य सनातन संस्था) का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ.
    #AmanAkshar #KaviSammelan

Komentáře •