वैकुंठ धाम बगुनिया मे विकास और निर्माण कार्य से बदली शमशान घाट की तस्वीर

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 10. 09. 2024
  • ‪@alokdayaram‬
    मंदसौर जिले की शामगढ़ तहसील के गाँव बगुनिया मे मुक्ति धाम के लिए संघर्ष की लंबी कहानी है| पहिले मुक्ति धाम मे सुविधा नाम की कोई चीज नहीं थी | मुक्तिधाम पर लोगों के अतिक्रमण हटाने के बाद यहाँ की मुक्ति धाम समिति ने एक विशाल भूभाग पर निर्माण कार्य और पेड़ पौधे लगाने का कार्य सम्पन्न किया | बॉउन्ड्री वाल बन गई है और गेट भी बहुत सुंदर लगाया गया है| मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुक्तिधाम को सिमेन्ट की बेंच भेंट करने के सामाज सेवी डॉ . दयाराम जी आलोक के अनुष्ठान के परिप्रेक्ष्य मे बगुनिया के वैकुंठ धाम की समिति ने 4 सिमेन्ट की बेंच का अनुरोध किया है जो दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ की दान समिति ने स्वीकृत किया है। हमारे संस्थान की दान पट्टी मुक्ति धाम के गेट के पास बाउन्ड्री वाल पर बाहर की तरफ स्थापित होने पर सिमेन्ट की 4 बेंच भेजने की प्रक्रिया की जावेगी

Komentáře •