कॉमेडियन की कॉमेडी भी फेल है इस कॉमेडियन जादूगर के आगे, बंगाल का काला जादू और कॉमेडी दोनों साथ साथ

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 30. 01. 2020
  • Welcome
    बहुत ही जबरदस्त और बेबाक तरीके से कॉमेडी करता है यह लड़का ऐसे अपने दर्शकों को बांधे रखता है कि चाह कर भी कोई हिल नहीं सकता और यदि कोई हिलने की कोशिश करता है तो फिर उसे अंजाम भुगतने का डर दिखाकर अपने स्थान पर वापस खड़ा रहने पर मजबूर कर देता है लेकिन इससे पहले आपको बहुत अच्छी कॉमेडी करेगा नए-नए जोक और पंच मारेगा जिससे आपकी हंसी छूटेगी और आप अगर बहुत पढ़े-लिखे हैं तो भी आप इसे सुनने पर मजबूर होते रहेंगे यानी हर हाल में आप इसका कॉमेडी शो इंजॉय जरूर करेंगे और कई प्रकार की इसकी स्टाइल आप देखेंगे जिसमें आपको बड़े से बड़ा फिल्मी कलाकार भी बोना नजर आएगा इतनी पब्लिक के बीच में से जादू करना बच्चे को गायब करना बच्चे का सांप बनाना या और भी बहुत सारी चीज है जो इस वीडियो में आपको दिखेंगे जरूर गौर फरमाइए कि यदि इस कलाकार को कभी जीवन में मौका मिले तो यह भी शायद कुछ ऊंचाई हासिल कर सकता है लेकिन यह इनकी मजबूरी है इनकी कला सिर्फ गली मोहल्ले तक सीमित रह जाती है
    चलिए कोई बात नहीं इंजॉय कीजिए यह बंगाल का काला जादू विद कॉमेडी एक लेटेस्ट शो
    जय हिंद जय भारत और हमारे देश की महान लोक कला

Komentáře • 1,7K