मोदी ने अगर अजीत भारती की बात मान ली तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा!

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 22. 06. 2024
  • मोदी ने अगर अजीत भारती की बात मान ली तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा!
    अब देश, दुनिया, मनोरंजन, खेल, घुमक्कड़ी और धर्म से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेंगी आपको हमारे website newsnmf.com पर। अब ख़बरों से 24/7 जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर click करें।

Komentáře • 625

  • @bimalkantthakur5885
    @bimalkantthakur5885 Před 8 dny +247

    अजित भारती जी बिलकुल सही बोल रहे हैं अगर बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनेंगे तो फिर आप बहुत दिनों तक राजनीतिक शक्ति कायम नहीं रख सकेंगे. क्योंकि यही कार्यकर्ता और समर्थक आपके लिए सुबह से शाम तक समाज मे जुझता है.

    • @ats0777
      @ats0777 Před 6 dny +5

      कार्यकर्ताओं ki bhi MSP set kero.. I mean.. minimum monthly salary based on their work. Not sure ye hai ya nahi agar nahi hai tab kerna chahiye... tabhi sahi log sahi niyat se कार्यकर्ता banenge... Jai HIND.

    • @nareshkalyankar3540
      @nareshkalyankar3540 Před 6 dny

      😊 tt

    • @Kailash-nx3kn
      @Kailash-nx3kn Před 5 dny

  • @mahantashoktiwarimahant4514

    अजीत भारती ने सही कहा है न्याय पालिका की भी आलोचना होना चाहिए संविधान से ऊपर तो वह भी नहीं है।

  • @sureshshukla8565
    @sureshshukla8565 Před 8 dny +84

    अजीत जी ने सही कहा कि प्रजातंत्र में सभी को स्वास्थ आलोचना का अधिकार होना चाहिए! आलोचनाएं ही प्रगति पथ का मार्ग प्रशस्थ करती है!*जय हिन्द जय भारत*

  • @ratirambaghel1678
    @ratirambaghel1678 Před 8 dny +70

    जिस दिन सुप्रीम कोर्ट की जबाबदेही तय हो गई l समझ लो देश का आधा क्लेश दूर गया l तारीख पर तारीख नहीं मिलेगी, VIP की तरह आम आदमी को भी रात में कोर्ट के दरवाजे खुल जायेंगे आदि आदि l जय हिंद 🇮🇳🇮🇳

    • @2Ramlal
      @2Ramlal Před 8 dny

      जिस दिन, या जिस रात, खंडित भारत में ग्राम पंचायत, तहसील, जिला और प्रदेश स्तर से लेकर केन्द्रीय स्तर पर, राजधानी दिल्ली स्थित उस अड्डे के कार्य शैली में बदलाव और इनके दायित्व की जवाबदेही सुनिश्चित नहीं होगी.. अपराध और अपराधी सतत फलते फूलते रहेंगे.. और इनके पीड़ित अपनी अपनी उम्र तक जीवित रह कर मरते रहेंगे.. बात बात पर जन अदालत बैठना कठिन है क्योंकि उसमें जजमेन्ट करने वाले को नथूराम की तरह अपनी आहुति भी देनी पड़ती है..
      मित्रों, मैं पहली पहली बार जाना था कि स्मृतिशेष हर्षद मेहता को लगभग 4000 करोड़ रुपए के शेयर घोटाले में पाँच साल कारावास और 25000 रुपए जुर्माना की सजा मिली थी.. जिसे अचानक हुई मृत्यु जनित सहानुभूति ने क्रूरता माना और अधिकतर मामलों में दोषमुक्त घोषित कर दिया..
      😓😓😓

  • @akashytiwari3942
    @akashytiwari3942 Před 2 dny +5

    अजीत भाई सही बात कर रहे हैं बीजेपी को समझने की जरूरत है नहीं तो इस बार मुश्किल में आ जाएगी

  • @chandrakantveer6358
    @chandrakantveer6358 Před 3 dny +9

    I am support Ajit bharti हर एक भारतीय में अजित भारती जागृत हो।हर हर महादेव

  • @bhuwanjoshi5074
    @bhuwanjoshi5074 Před 8 dny +106

    मोदीजी उन लोगों को खुश करना चाह रहे थे जो उन्हें वोट नहीं देते हैं वह भी उन लोगों की कीमत पर जो उनके पारंपरिक वोटर हैं। इस कारण बहुत से वोटर या तो वोट देने ही नहीं गए या उन्होंने नोटा दबाया।

  • @nilanjankole6406
    @nilanjankole6406 Před 8 dny +67

    अजित भारती जी, बीजेपी HQ आपको किस हद तक help करेगा मालुम नही, लेकिन यकीन मानिये, आम आदमी आपके बिचारधारा से मिले हुए है । साबास .... आगे बढ़ते रहिये।

  • @rameshmishra151
    @rameshmishra151 Před 8 dny +111

    अजीत भारती जी आपकी स्पष्ट बात की बहुत बहुत बधाई

  • @yashwantsingh8464
    @yashwantsingh8464 Před 8 dny +242

    अजित भाई 100% सही बोले हैं।

    • @Shiva99333
      @Shiva99333 Před 8 dny +2

      There is a song - Baby don't change a thing ..

    • @goallout5445
      @goallout5445 Před 5 dny +1

      भाई 💯 % साहिक बोलते हो तब ही हमक़ आपको दिल से प्यार कार्टेक है । अब तो मोदी और शाह सेक मोह भंगक हो गया ।
      अब योगी - हेमन्ता शर्मा की जोडी पर ही भरोशा है❤❤❤

    • @naveenchandrapathak9274
      @naveenchandrapathak9274 Před 3 dny

      100% kuch nahi hota hai

  • @triyogilalmourya6647
    @triyogilalmourya6647 Před 8 dny +70

    आपकी पत्रकारिता देशहित, समाज हित और तथ्यात्मक होती है।आप सम्मान के पात्र हैं।

  • @pranavbharti532
    @pranavbharti532 Před 7 dny +37

    अजीत भारती का यह कहना तो बिल्कुल सही है कि यूपी में भाजपा की हार का मुख्य कारण नड्डा की अपरिपक्व कार्यशैली और मातृसंस्था संघ से दूरी बनाना!

  • @raghunandansharma2178
    @raghunandansharma2178 Před 7 dny +14

    आखिर अजित भारती सच क्यों नहीं बोलेंगे! हम भारतीय जनता को अधिकार है कि सरकार न्यायालय और नेतृत्व, पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था पर सही सवाल उठाए। हम अजीत भारती का समर्थन करते रहेंगे।

  • @guptarajendar5186
    @guptarajendar5186 Před 8 dny +33

    भाजपा से गलती तो हुआ है लेकिन इस बार सुधार होना चाहिए।
    हर जगह भाजपा समर्थको का वोट कटा है इस बार।

  • @rkm3489
    @rkm3489 Před 8 dny +268

    नड्डा बीजेपी को गलत दिशा की ओर ले जा रहा है, बीजेपी को चाहिए के जल्दी से जल्दी बीजेपी के लिए अच्छे से अच्छे अध्यक्ष की तलाश करे

    • @Vivekyadav18563
      @Vivekyadav18563 Před 8 dny +5

      Nadda khud PM k sapne dekh rha hy

    • @HillariousPanda16
      @HillariousPanda16 Před 8 dny

      Nadda shah ko hatao sab sahi hone lag jaega

    • @vinodbishnoi4352
      @vinodbishnoi4352 Před 8 dny +5

      शिवराज सिंह जी best है

    • @2Ramlal
      @2Ramlal Před 8 dny

      मेरा स्पष्ट मानना है कि बीजेपी के कोर समर्थकों में अधिकतर हिन्दू हैं और वे सभी के सभी बीजेपी से पहले काग्रेस और उसके विरुद्ध आन्दोलनों में उत्तपन्न तमाम कांगी क्लोन दलों के समर्थक रहे हैं.. लगभग ये सभी के सभी बेहद कन्फ्यूज और ट्रायल बेसिस पर बीजेपी के समर्थन में बीते एक-दशकों पूर्व आए.. मैं स्वयं उन्हीं में से एक हूँ.. मैं पहली पहली बार 1993 में उत्तरप्रदेश सहित पाँच राज्यों के मध्यावधि चुनाव में मतदान किया था.. 1972 की पैदाइश है मेरी.. मित्रों, 1993 में मैं सपा के पक्ष में मतदान किया था.. सनद रहे, मैं टोंटी के बिरादरी का नहीं हूँ.. उसके काफी समय बाद 2014 में मोदी जी का हुआ, 2017 में योगी जी का और 2019 और 2024 में मोदी जी के अंधभक्त रहा.. आज कल NEET का लफड़ा चरम पर है.. बेटी 671 स्कोर कर ऑल इंडिया रैंक 13537 पर अधर में लटकी है.. मन विचलित है, फिर भी किसी तरह तार बीजेपी से जोड़े हुए हूँ.. अजीत भाई का विश्लेषण बहुत ऊँचे और सीमित लोगों पर फिट बैठता होगा.. जबकि अधिकतर अंधभक्त पल में तोला, पल में मांसा स्वभाव के हैं.. इसलिए बीजेपी हमेशा डरी और सशंकित व्यवहार दिखाने को अभिशप्त है.. मेरा ये मानना है.. 😢😢😢

    • @subrat-rh2zq
      @subrat-rh2zq Před 7 dny +2

      True

  • @aankhekholo6346
    @aankhekholo6346 Před 7 dny +11

    केवल योगी ही सही राह पर चल रहे हैं बाकी भाजपा नेता को तो रास्ता भूलने की आदत हो गई है।

  • @tkva463
    @tkva463 Před 8 dny +32

    हम भी यही राहते है, मोदीजीने अजित भारती का सुन लेना चाहिए! न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी !

  • @chiranjilal9133
    @chiranjilal9133 Před 7 dny +16

    इससे ज्यादा सही और क्या बोला जा सकता है बिल्कुल सही कहा इन्होंने

  • @rajendraraichur2709
    @rajendraraichur2709 Před 3 dny +4

    अजीत जी की सलाह को भाजपा नेतृत्व को गम्भीरता से लेना चाहिये । 🇮🇳🇮🇳

  • @mayeveryonebehappy2459
    @mayeveryonebehappy2459 Před 8 dny +12

    पत्रकारिता और देशभक्ति के मिश्रण की उत्कृष्ट उदाहरण है अजीत भारती।
    सलाम है इस शख्स को।

  • @BasantSingh-en3et
    @BasantSingh-en3et Před 6 dny +5

    स्प्ष्ट और बेबाक पत्रकार श्री भारती जी को सादर नमस्ते🙏🇮🇳

  • @ShashiKala-fn6ld
    @ShashiKala-fn6ld Před 8 dny +31

    अजित जी आप चैनलों पर आते रहो इसी तरह बोलते रहो. अच्छा लगा है.

  • @KuldeepG2211
    @KuldeepG2211 Před 7 dny +13

    न्यायाधीशों के परिवारजनो की आधारकार्ड के हिसाब से जांच होनी चाहिये,किसके खाते मे कितना पैसा जाता है,मुकदमे मे जाँच करते समय

  • @kakasahebgunjal7940
    @kakasahebgunjal7940 Před 8 dny +43

    ग्राउड रिपोर्ट के आधार पर ही लोकसभा या विधानसभा के उम्मीदवारो का चयन होना चाहिए ।तभी नतीजे पार्टी के लिए सानुकूल आते है।

  • @vikramsing2426
    @vikramsing2426 Před 8 dny +44

    आईटी सैल मे अमित मालवीय को किसलिए रखा है ये आदमी बीजेपी के खिलाफ कामकररहा है कोई अच्छा आदमी लाये बीजेपी आइटी सैल मे

  • @jagdishchandra6289
    @jagdishchandra6289 Před 8 dny +15

    मोदी जी की मेहनत से बीजेपी जीती बाकी जयचन्द बने रहे ।

  • @vinaytoshshukla3162
    @vinaytoshshukla3162 Před 6 dny +5

    अजीत भारती जी टोन डाउन करने की आवश्यकता नहीं है अपने मौलिक अंदाज में चलें। आलोचना आवश्यक है।

  • @drakshukla3899
    @drakshukla3899 Před 6 dny +4

    1000%सत्य बोल रहे हैं भारती जी

  • @AmarSingh-qm5xk
    @AmarSingh-qm5xk Před 7 dny +9

    ये सब कुछ नड़ड़ा के कारण ही हुआ सर। हर जगह नडडा राजनीति करने में ही समय निकाल देता है। हिमाचल प्रदेश में भी उसी के कारण बी जे पी पार्टी की सरकार नही बनी

  • @RajuPratapSingh-kn2lm
    @RajuPratapSingh-kn2lm Před 8 dny +55

    बिल्कुल सही कहा आपने

  • @Laxmikantbagla
    @Laxmikantbagla Před 8 dny +8

    जयहिंद, अजीत भारती राष्ट्र वादी पत्रकार हैं, भाजपा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अब बहुत सोच-समझकर बनाना चाहिये ताकि पार्टी में क्षति हुई है उसपर काबू पा सकें अजीत भारती जी ने सत्य कहा है जयहिंद

  • @ABC-tv3lk
    @ABC-tv3lk Před 8 dny +18

    जनता सवाल, सुप्रीम कोर्ट पर नहीं न्यायाधीश पर उठाते है।
    और इस देश में तो भगवान पे ही सवाल उठा देते हैं फर्क सिर्फ इतना है कि सवाल
    सिर्फ और सिर्फ हिन्दू देवताओं पर।
    मज़हब को मानने वाले से न्यायधीश भी नहीं करते

  • @dileepthakre2108
    @dileepthakre2108 Před 2 dny +1

    अतीत भारती जी आप अपने विचार धारा काम कर रहे हैं बहुत अच्छी बात है।

  • @saketsingh2163
    @saketsingh2163 Před 8 dny +11

    इतना सही बोलने वाला पत्रकार पहली बार देखा

  • @bimalkishorejajoo9196
    @bimalkishorejajoo9196 Před 7 dny +4

    सीधी बात नो बकवास।हारने वाला नेता कोई भी हो उसको पार्टी के लिए मेहनत करने भेजना चाहिए ना की उप मुख्यमंत्री बनाकर शबासी देनी चाहिए।जो नेता चुनाव नही जीत सकता उसको किसी भी पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है ।

  • @rajendrakumarsharma9305
    @rajendrakumarsharma9305 Před 8 dny +64

    भाजपा ने दूसरे दलों से आये नेताओं को प्राथमिकता व अपनो को दूर किया है। उसके बाद वोट प्रतिशत घटने लगा है। और भाजपा के कार्यकर्ता भी विधायको व सासंदों व मंत्रियों से कार्य नहीं करा पाते हैं। जनता के सामने असाहाय रहते हैं।

  • @aaka2691
    @aaka2691 Před 8 dny +126

    न्याय पालीका में बहुत बदलाव की जरूरत है

    • @Shiva99333
      @Shiva99333 Před 8 dny +4

      बिल्कुल, न्याय पालिका आलू चना चने से परे नहीं है I

    • @2Ramlal
      @2Ramlal Před 8 dny

      जिस दिन, या जिस रात, खंडित भारत में ग्राम पंचायत, तहसील, जिला और प्रदेश स्तर से लेकर केन्द्रीय स्तर पर, राजधानी दिल्ली स्थित उस अड्डे के कार्य शैली में बदलाव और इनके दायित्व की जवाबदेही सुनिश्चित नहीं होगी.. अपराध और अपराधी सतत फलते और फूलते रहेंगे.. और इनसे पीड़ित, अपनी अपनी उम्र तक, जीवित रह कर मरते रहेंगे.. बात बात पर जन अदालत बैठना कठिन है क्योंकि उसमें जजमेन्ट करने वाले को नथूराम की तरह अपनी आहुति भी देनी पड़ती है..
      मित्रों, मैं पहली पहली बार जाना था कि स्मृतिशेष हर्षद मेहता को लगभग 4000 करोड़ रुपए के शेयर घोटाले में पाँच साल कारावास और 25000 रुपए जुर्माना की सजा मिली थी.. जिसे अचानक हुई मृत्यु जनित सहानुभूति ने क्रूरता माना और अधिकतर मामलों में दोषमुक्त घोषित कर दिया..
      😓😓😓

  • @tarangkadam8362
    @tarangkadam8362 Před 7 dny +3

    I support Ajit Bharti.
    सही कह रहे हैं वो सभी बातें।

  • @tufanigamesbyer.gauravsir

    जय हो अजीत भारतीय की
    हिन्दू समाज अजीत ब्रो की बातो को बहुत तवज्जो देते हैं...

  • @JitendraSingh-nm1th
    @JitendraSingh-nm1th Před 8 dny +20

    सरकार में बीजेपी के कार्य कर्ता की कोई बैलयू नहीं है नौकरशाह हावी है

  • @devagyabhargava5775
    @devagyabhargava5775 Před 8 dny +25

    बिल्कुल सही सबसे फेल अध्यक्ष नड्डा रहा.

  • @rajeevsinghchauhan7155
    @rajeevsinghchauhan7155 Před 8 dny +4

    जज, नौकरशाह हैं, देवता नहीं, भारत में आलोचनात्मक अधिकार होना चाहिए, कबीर दास भी कह गये

  • @user-vs8yj2dq1p
    @user-vs8yj2dq1p Před 6 dny +2

    भारती जी आप जैसा सत्य और निर्भीक पत्रिकारिता करना किसी के बस की नही है।बनदेमातरम,,

  • @shantiprabha2454
    @shantiprabha2454 Před 9 hodinami

    अजीत जी, आपकी निर्भीकता और स्पष्टवादिता यदि किसी को बाण की भांति चुभते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है. 👌👌👌🚩🚩🚩

  • @jyotiprakash3379
    @jyotiprakash3379 Před 8 dny +10

    जज यदि गलत फैसला देते है पर उनका कोई उत्तरदायित्व नहीं होता न ही उस पर कोई कार्रवाई होती है। उसकी तनख्वाह भी तो पब्लिक के दिए हुए टैक्स के पैसों से होती है। सरकार द्वारा उन्हें दी हुई शक्तियां जैसे ब्रह्म वरदान मिल चुका है। यदि लोअर कोर्ट एक फैसला देता है और सुप्रीम कोर्ट जाने तक वह फैसला बदल जाता है तो लोअर कोर्ट के जजों के ऊपर उत्तरदायित्व फिक्स्ड होना चाहिए। सभी जज एक ही किताब और कानून पढ़ कर फैसला देते हैं। बिना दिमाग लगाएं और मेहनत किये फैसला दे दिया और निश्चित हो गये क्योंकि मेरी नौकरी तो सुरक्षित है। वह भी जनता के पैसे का सरकारी नौकर है। अतः दिए हुए गलत फैसला के लिए He must be responsible to some extent.

  • @anilshukla4187
    @anilshukla4187 Před 6 dny +1

    भगवान आदि विश्वेश्वर महादेव आप सब सनातन धर्मी भक्तों की रक्षा करें..... हर हर महादेव.......=🙏🙏🙏🙏

  • @addmate6050
    @addmate6050 Před 8 dny +17

    मूल भाव है राष्ट्र के प्रति प्रेम, राष्ट्र के प्रति समर्पण जो किसी इन्सान को सदाशयता से भर देता है | कुछ ऐसी ही बातें परम आदरणीय अजीत जी भाई साहब में भी है||🙏🙏

  • @omprakashkashyap2620
    @omprakashkashyap2620 Před 7 dny +2

    अजीत भारतीय जी हम आपके साथ है

  • @jyotiprasad1366
    @jyotiprasad1366 Před 6 dny +1

    सुप्रीम कोर्ट पर कोई क्यों न बोलें? क्या उसमें कोई खुदा बैठा है जिसके विरोध में बोलने पर फांसी दे दी जाएगी?

  • @sanjaykaushik3129
    @sanjaykaushik3129 Před 8 dny +16

    सही कहा , स्वास्थ्य तंत्र को चलाने के लिए आलोचना बहुत जरूरी है

  • @murlidhar4318
    @murlidhar4318 Před 8 dny +12

    अजीत ऐसे ही रहना बदलना मत .

  • @ranbirsinghnag8323
    @ranbirsinghnag8323 Před 8 dny +102

    भाजपा को नेस्तनाबूत यदि कोई करेगा तो जेपी नड्डा केशव प्रसाद मौर्या और अमित शाह स्वयं है।

  • @umasharda1828
    @umasharda1828 Před 7 dny +2

    नड्डा जी की जगह दुसरे को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। कार्य कर्ता की बात सुनिए।

  • @mangeshagnihotri-jy3dy

    एकदम सही कहा सुप्रीम कोर्ट में ही नहीं बल्कि सभी प्रकार कोर्ट क्या हमारे भगवान ब्रह्मा जी हैं क्या विष्णु जी हैं या फिर शिव जी हैं जो इनके लिए प्राण भी त्यागने को कहेंगे तो इनके कहने पर प्राण भी त्याग देंगे। हर बात को दो बाजू होते ही हैं फिर वह न्यायव्यवस्था क्यों न हों। हम अजीत भारती जी के विचारों से सौ टका सहमत हैं।❤❤❤ निःसंदेह !💯☑️💪🏼👌🏼👍🏼🙏🏼🕉️🚩 जय श्री राम जय श्री कृष्ण हर हर महादेव।

  • @spsingh4861
    @spsingh4861 Před 8 dny +18

    अमीत शाह और नड्डा जी का अहंकार ने बीजेपी को अब कमजोर कर रहा है। नये और ईमानदार लोगों का बीजेपी में जरूरत है न कि किसी और पार्टी के लोगों को अंदर लेने की कवायत जो संगठन को कमजोर करेगी।

  • @biswanathacharya2887
    @biswanathacharya2887 Před 8 dny +27

    Amit Malavya should be removed from BJP IT Cell. He is good for nothing.

    • @lipikabhattacharjee8988
      @lipikabhattacharjee8988 Před 6 dny

      BJP ke IT cell bale andar hi andar islamoleftcripto agency, s ke liey kam kar raha hay, janta ne dekha last 5 salo me BJP ka patan kese karaya, be ware of them

  • @ashokrai5567
    @ashokrai5567 Před 8 dny +14

    जब जनसेवक भाजपा अध्यक्ष पद प्राप्त कर कहने लगता हैं कि भाजपा अपने आपमें सक्षम है और भाजपा अध्यक्ष का अहंकार क्रोध मदहोश मदान्ध वक्तव्य जो इतना अहंकारी हो गया कि 500 वर्ष के बाद राममन्दिर निर्माण करवाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अपमान करने लगा

  • @Champion-12ka4
    @Champion-12ka4 Před 8 dny +2

    Ajit Bharati you are absolutely right

  • @dwijendratripathi5324

    अजीत भारती जी के कथन से हम सहमत हैं, क्षेत्र के कार्य कर्ता की नहीं सुनी गई तो, बंटाधार तय है, क्यों कि कार्य कर्ता का मेहनत, और नेता की कार्य प्रणाली ही, नेता का राजतिलक कराता है।जय हिंद।

  • @BaljitSingh-fu6dp
    @BaljitSingh-fu6dp Před 5 dny

    भारत में अजीत भारती जी जैसे लोग कम ही बचे हैं भाई लोगों को इनकी सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए।

  • @rajujain3848
    @rajujain3848 Před 7 dny +2

    श्रीमान अजीत भारती जी को मैं कहना चाहूंगा मोदी जी बीजेपी की कम सीटों आने का कारण जो बीजेपी के मुख्य कार्यकर्ता हैं जैसेनूपुर शर्मा एक छोटी सी बात को लेकर दूध से मक्खी की तरह उसे बाहर निकाल दिया जो मेहनत हार्टबीट में भारत के लिए कट्टरता से करती आई है बीजेपी का यही मानसिक संतुलन है कोई भी दोस्त हो या ना हो पार्टी से बाहर काटने के लिए रास्ता देखती रहती है

  • @santoshmalviya6620
    @santoshmalviya6620 Před 8 dny +2

    बीजेपी को इस चुनाव मे जेपी नड्डा और अमितशाह ले डूबे। मोदीजी को अब अपनी आंखे खोल लेना चाहिए। अजित भारती और डाक्टर मनीष कुमार ही ऐसे बिंदास पत्रकार है जो कि न्यायपालिका पर खुल कर बोलते है और उनकी सच्चाई सामने लाते है।

  • @rajujain3848
    @rajujain3848 Před 7 dny +2

    अजीत भारती जी आपकी विचारधारा के हम भी समर्थनहैं और जो विश्लेषण आप करते हैं वह वाकई बढ़ियाकरते हैं आलोचना उनकी होना चाहिए जो बीजेपी में रहकर अपनी पार्टी के लोगों का सम्मान नहीं करपाते जो नए वाले आते हैं उन्हें खूबसूरतहैं और जो पहले से डरी उठाकर चल रहे हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हैं

  • @kamumbai
    @kamumbai Před 6 dny +1

    आपकी आलोचना से मुझे मालूम पड़ता है कि क्या ग़लत हो रहा है. Please continue. Thank you

  • @ashwinikumar9061
    @ashwinikumar9061 Před 8 dny +6

    सरकार का काम गवर्नेंस है पर पार्टी का कार्य जनता और सरकार के बीच मे सेतु जैसा होता है। दुर्भाग्य से बीजेपी के पदाधिकारी स्वयं मे मगरूर हो चुके हैं। वे जनता की ओर कम हाईकमान की ओर अधिक देखते हैं।

  • @ashishnegi1943
    @ashishnegi1943 Před 8 dny +8

    अजीत भाई जी से हम भी सहमत हैं

  • @pranaykrishna3617
    @pranaykrishna3617 Před 8 dny +7

    Ajit Bharati Sir is absolutely right

  • @dilipshah5761
    @dilipshah5761 Před 7 dny +2

    आपकी बात सही है उसमें दम है जो निरहंकारी होगा वो बातका संज्ञान ले सकते हैं। सर जी में ऐक सामान्य नागरिक हुं। आपकी Grass root workers या ने बुठ पर वो ही काम करते हैं। जो भी पक्षकार party workers है वो इस पक्षके साथ इसीलिए काम करते हैं जो उनकी विचारधारा में विश्वास रखते हैं। राहुल गांधी कीतनी भी बात करें उनके पास GRW की उणप है वो मैं तो कबसे कोमेनट कर रहा हुं ऐं समस्या भाजपा में भु है। ऐ। पार्टी के लुये नहीं बल्कि देश के लीये भी नुकसान कारक है।

  • @dlypgogoi4453
    @dlypgogoi4453 Před 8 dny +2

    Ajit Bharati is absolutely right.

  • @ramasarey9603
    @ramasarey9603 Před 8 dny +3

    अजीत भारती सही कह रहे है। भाजपा एवं संघ सकारात्मक रूप से विचार करे। योगी एवं मोदी के मथ्य ़झगड़ा कराने वालो को रगड़ना चाहिए।

  • @vijaygore3826
    @vijaygore3826 Před 6 dny +2

    अजित भाई एकदम सच बोल रहे न्यायव्यवस्था पर सवाल तो हो ना ही चाहिए अगर गलत करे तो

  • @rajeevsingh7693
    @rajeevsingh7693 Před 8 dny +3

    हर जिले मे सांसद विधायक की अलग अलग गुट है।।।अधिकतर क्षेत्र मे विधायक चुनाव मे निष्क्रिय रहे या अंदर ही अंदर विरोध किए भाजपा उम्मीदवार की।।।

  • @sonuambastha6718
    @sonuambastha6718 Před 3 dny

    अजीत भारती का कथन बिल्कुल सत्य है,,,

  • @bachanbisht9357
    @bachanbisht9357 Před 8 dny +2

    Ajit bharti is absolutely right.his analysis,comments and suggestions are excellent and appreciably.

  • @user-zl4uu2vb5r
    @user-zl4uu2vb5r Před 8 dny +14

    Suprime Court/High Court क्या भगवान हैं

  • @rakeshpandey4458
    @rakeshpandey4458 Před 6 dny +1

    बहुत बढ़िया विश्लेषण अजीत भाई

  • @dharampalsingh3504
    @dharampalsingh3504 Před 8 dny +1

    अजीत जी, सादर जय भारत 🕉️🙏🇮🇳
    जय-जय श्री सियाराम जी

  • @dinabandhusatapathy3631
    @dinabandhusatapathy3631 Před 8 dny +12

    Ajit bharati right person. Told Practical things.

  • @bhaveshbaba5119
    @bhaveshbaba5119 Před 6 dny

    निश्चित रूप से न्याय पालिका की गलती की आलोचना होनी ही चाहिए 🙏🚩🌹🚩🙏

  • @kapiltandon824
    @kapiltandon824 Před 6 dny +1

    रोहित पांडेय के मूर्खतापूर्ण प्रश्नों का अजीत जी ने उत्तम उत्तर दिया 👏

  • @mohittiwari28
    @mohittiwari28 Před 6 dny

    Ajeet Bhai , I am in full support of you and your work.
    I respect your way of working and stand by your side.

  • @ZNA4757
    @ZNA4757 Před dnem

    हमारी जिम्मेदारी सिर्फ राष्ट्र के प्रति और उसी में निहित है सारी जनता की. तल्ख़ टोन में सच्चाई है तो स्वीकार्य क्यों नहीं.
    जिस मर्ज़ को ठीक करने के लिए अतिकटु औषधि का प्रयोग करना जरुरी हो तो किया जाये. Thanks a lot mr bharti.

  • @kantaprasad8788
    @kantaprasad8788 Před 15 hodinami

    अजीत जी ईश्वर आपको दिर्घाऊ दें।

  • @arnavnaik3994
    @arnavnaik3994 Před 8 dny +2

    Kattar आरएसएस से अध्यक्ष चाहिये aur सरकार aur rss ke बीच सामंजस्य होना चाहिये. दोनो ही अपनी इगो पर अड़े रहें to देश का नुकसान होगा.

  • @RameshSingh-vx6ek
    @RameshSingh-vx6ek Před 8 dny +4

    You are absolutely right, Ajeet Ji.

  • @shrikantshringarputale5152

    बिल्कुल सही ! हम आपके साथ हैं

  • @charusudhir7717
    @charusudhir7717 Před 3 dny

    किसी भी पद पर आसीन हो,है तो आखिर मनुष्य ही,गलती करता है तो आलोचना भी होगी

  • @pnsingh4734
    @pnsingh4734 Před 6 dny

    बिलकुल सही कहा,
    बीजेपी का it cell, पार्टी ,अध्यक्ष, आरएसएस,कार्यकर्ता, एमपी, एमएलए,जैसे किसी को कोई मतलब ही नहीं,टिकट मिला,जीत पक्की,घर में सो जाओ!चुनाव में पहली बार इतनी उदासीनता ? पीएम क्या
    क्या करें?

  • @DSingh-fv4dw
    @DSingh-fv4dw Před 8 dny +11

    VERY TRUE ANALYSIS

  • @user-et1tl6md6v
    @user-et1tl6md6v Před 8 dny +10

    ठिकइतो काहा,जव जाज ही जाज को चुनते तव इस सिसटेम पे सावाल तो उठेगाही।

  • @surendraghaisas2870
    @surendraghaisas2870 Před 8 dny +3

    Ajit is really analytically correct .

  • @DevendraSharma-kp2bi
    @DevendraSharma-kp2bi Před 8 dny +14

    बी, जे, पी, अपने समर्पित कार्यकर्ता की वाजिब समस्या को सुलझाना तो दूर सुनती भी नहीं है ।

  • @sumitrasagar25
    @sumitrasagar25 Před 3 dny

    बिल्कुल सही कहा Ajit जी ने.

  • @pawannain4346
    @pawannain4346 Před 8 dny

    Ajit bhai I'm with you. You are absolutely right

  • @RenuMehta-nd4br
    @RenuMehta-nd4br Před 8 dny +3

    Aap bilkul sahi kah rahe ajeet bhai

  • @ArunKumarSingh-op7gw
    @ArunKumarSingh-op7gw Před 2 dny

    सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ग़लत काम करेगी उसकी भी आलोचना होना सभाविक है उसके ऊपर टीपदी की जाएगी I

  • @jhmbandi455
    @jhmbandi455 Před 8 dny +2

    Yes I agree with u about the judiciary, 360 degree evaluation should be permitted, if they r impartial.

  • @Hindutva795
    @Hindutva795 Před 8 dny +3

    #Bhai jabarjast #Ajit bharti

  • @meerakumar4677
    @meerakumar4677 Před 8 dny +4

    i totally agree with ajith barathi
    remove nadda

  • @MrTmagrawal
    @MrTmagrawal Před 7 dny +1

    आदरणीय भागवत जी ने समीक्षा कर कारणों को सार्वजनिक भी कर दिया है अब तो बस सीख लेना शेष है।