RAMGARH KE SHOLEY:भारत की पहली पैरोडी फिल्म जिसमे थे सभी नकली स्टार, फिर भी बन गयी स्लीपर हिट Sholey

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 3. 07. 2024
  • #रामगढ #ramgarhkesholey #ramgarhkesholeyfact #firstparodyfilm #ramgarhkilocation #sholey #sholeymovie
    साल 1991 में निर्देशक अजीत दिवानी ने एक फिल्म बनाई थी 'रामगढ़ के शाेले'। अब आप सोच रहे होंगे कि फिल्म 'शोले' बनी है तो ये किस फिल्म की बात हो रही है। दरअसल, आज ही के दिन 21 जून, 1991 को रिलीज हुई फिल्म 'रामगढ़ के शाेले' निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म की पैरोडी फिल्म थी। इसमें गब्बर को छोड़कर सब कुछ नकली था। अमिताभ, गोविंदा, अनिल कपूर और देवानंद भी नकली। लेकिन फिल्म की खास बात ये थी कि ये सीरियस नहीं बल्कि कॉमेडी फिल्म थी। इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये थी कि अभिनेता अमजद खान ने पैसों की तंगी के कारण इस फिल्म में अपने ही आइकॉनिक रोल 'गब्बर' को दोबारा निभाने का कदम उठाया था। आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 30 साल बीत चुके है। तो चलिए इस खास मौके पर 'रामगढ़ के शाेले' के बारे में कुछ खास बातें आपको बताते हैं...
    क्या होता है 'स्लीपर' हिट
    'स्लीपर' हिट यह शब्द फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी फिल्म के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसका प्रमोशन कम होता है। या फिर कोई ऐसी फिल्म, जिसकी ओपनिंग अच्छी न हुई हो बावजूद उसके वह लंबे समय तक के लिए चल जाती है और एक बड़ी सफल फिल्म बन जाती है। इस टर्म का यूज म्यूजिक वीडियोज के लिए भी किया जाता है। लेकिन फिल्म 'रामगढ़ के शाेले' को भी स्लीपर हिट कहा गया।
  • Zábava

Komentáře •