पौड़ी वाला मंदिर | Paudi Wala Mandir | Nahan Himachal | ShivDham | Gagan Rana

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 23. 08. 2024
  • स्वर्ग की दूसरी पौड़ी के नाम से विख्यात है पौड़ीवाला शिवधाम। घने जंगल के बीच बसे इस शिवधाम का अलग ही महत्व है। हिमाचल के सिरमौर जिले के नाहन से सात किलोमीटर की दूरी पर यह शिवधाम स्थित है। मान्यता है कि महादेव के इस मंदिर में शिवलिंग का आकार प्रतिवर्ष चावल के दाने के समान बढ़ता है।
    सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के समीप पौड़ीवाला में स्थित पौराणिक शिवालय देश के प्राचीन मुख्यालयों में से एक है। इसका इतिहास लंकाधिपति रावण से जुड़ा है। जनश्रुति के अनुसार रावण ने अमरता प्राप्त करने के लिए भगवान भोलेनाथ की घोर तपस्या की।
    तपस्या से प्रसन्न होकर शिव शंकर भगवान ने उन्हें वरदान देकर कहा कि यदि एक दिन में वह स्वर्ग के लिए पांच पौडिय़ां बना देंगे तो उसे अमरता प्राप्त हो जाएगी।
    रावण ने पहली पौड़ी हरिद्वार में हर की पौड़ी, दूसरी शिव मंदिर पौड़ीवाला, तीसरी चूड़ेश्वर महादेव और चौथी पौड़ी किन्नर कैलाश पर्वत पर बना ली। लेकिन, आंख लगने के कारण वह पांचवी पौड़ी नहीं बना पाए।
    मान्यता है कि पौड़ी वाला स्थित इस शिवलिंग में साक्षात शिव शंकर भगवान विद्यमान है, जहां आने वाले हर श्रद्धालु की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
    मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ईश्वर गिरि महाराज बतातें हैं कि पौड़ीवाला शिवधाम में शिवलिंग के मात्र दर्शनों से श्रद्घालुओं को अश्वमेघ के समान फल मिलता है।
    मंदिर के प्रति शिव भक्तों की अटूट आस्था देखते ही बनती है।
    paudi wala mandir
    paudiwala shiv mandir
    shiv mandir
    #shivdham #paudiwala
    #mahadev
    Hello Dosto🤚
    Mai Apka Gagan Rana
    Is chanle pe Apko Vlogs,short,shayri,song, entertainment, new projects ditails milengi
    Toh Aap sab Chanle Ko Subscribe jarur Kar le
    Thanks ❤️🧡
    FB 👉 / gagann.rana
    INSTAGRAM 👉 gaganrana_pb65
    CZcams 👉 / @gaganrana9447

Komentáře • 14