एंडरसन के मौजूदा पसंदीदा शिकार हैं शुभमन गिल |

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 10. 09. 2024
  • Welcome to our Channel @Gamewinningmantra !!
    एंडरसन के मौजूदा पसंदीदा शिकार हैं शुभमन गिल; स्टोक्स ने सीरीज की पहली गेंद पर रोहित को किया बोल्ड
    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली। दोनों ने शतक लगाया। रोहित ने 103 रन और शुभमन ने 110 रन की पेरी खेली। इस पारी में दोनों ने कई बेहतरीन शॉट्स लगाए, लेकिन चर्चा का विषय इनका आउट होना रहा। रोहित को बेन स्टोक्स ने तो शुभमन को एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया। यह एंडरसन के टेस्ट करियर का 699वां विकेट रहा और वह 700 विकेट का कीर्तिमान छूने से एक कदम दूर हैं।
    एंडरसन ने टेस्ट में शुभमन को छठी बार पवेलियन भेजा। गिल ने इस इंग्लिश तेज गेंदबाज के खिलाफ 166 गेंद खेली हैं और 91 रन बनाए हैं। छह बार एंडरसन उन्हें पवेलियन भेजने में कामयाब हुए हैं। एंडरसन के खिलाफ शुभमन के रन बनाने का औसत 15.16 है। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया। हाल फिलहाल में शुभमन एंडरसन के सबसे पसंदीदा शिकार बने हैं। इस सीरीज में एंडरसन शुभमन को दो बार पवेलियन भेज चुके हैं। शुभमन ने अपनी 110 रन की पारी में 12 चौके और पांच छक्के लगाए।
    टेस्ट में एंडरसन ने सबसे ज्यादा बार शिकार चेतेश्वर पुजारा का किया है। पुजारा 12 बार आउट हो चुके हैं। वहीं, पुजारा के अलावा भारतीय बल्लेबाजों में एंडरसन सचिन तेंदुलकर का शिकार नौ बार, अजिंक्य रहाणे का शिकार आठ बार, विराट कोहली का शिकार सात बार मुरली विजय का शिकार सात बार किया है। शुभमन के अलावा धोनी और गंभीर भी एंडरसन की गेंद पर छह-छह बार आउट हो चुके हैं। आउट होने से पहले शुभमन ने रोहित के साथ 171 रन की साझेदारी निभाई। शुक्रवार को टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में दोनों ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। शुभमन के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक रहा।
    इतना ही नहीं स्टोक्स ने भी कमाल कर दिया। नौ महीने बाद गेंदबाजी करने उतरे स्टोक्स ने अपनी पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया। स्टोक्स ने पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में पिछली बार गेंदबाजी की थी। इसके बाद पैर में चोट की वजह से इससे दूर थे। वनडे विश्व कप में उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी की थी। हाल ही में उन्होंने सर्जरी कराई थी और उसके बाद रिहैब में थे और सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने बॉलिंग प्रैक्टिस तो की थी, लेकिन गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे।
    धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित-शुभमन की साझेदारी को देखकर स्टोक्स को मजबूरी में गेंदबाजी के लिए आना पड़ा और सीरीज की अपनी पहली ही गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। यह भारत की पहली पारी के 62वें ओवर में हुआ। स्टोक्स की गेंद ऑफ स्टंप पर टप्पा खाकर बाहर की ओर निकली और रोहित के ऑफ स्टंप को ले उड़ी. रोहित ने अपनी 103 रन की पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां शतक रहा। इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर समाप्त हुई थी। ऐसे में भारत ने बढ़त हासिल कर ली है। भारत पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।
    If you like this video then please do like, share and comment on this video.
    Please subscribe our channel for your daily dose of motivation, gaming strategies, and success stories that inspire.
    Shubman Gill
    Anderson Vs Gill
    Cricket Analysis
    Test Cricket
    Cricket Stats
    Cricket Rivalry
    Batsman Vs Bowler
    Cricket Showdown
    Gill Dismissals
    Cricket Highlights
    Cricket Battle
    Test Match Rivalry
    Anderson Bowling
    Shubman Gill Dismissals
    Cricket Encounter
    #ShubmanGill #AndersonVsGill #CricketAnalysis #TestCricket #CricketStats #CricketRivalry
    #BatsmanVsBowler #CricketShowdown #GillDismissals #CricketHighlights #CricketBattle
    #TestMatchRivalry #AndersonBowling #ShubmanGillDismissals #CricketEncounter
    #CricketRecords #CricketFans #FavoritePrey #CricketAnalysis2024 #CricketStats2024

Komentáře •