रामगढ़ पहाड़ सम्पूर्ण दर्शन // Ramgarh Pahad Udaypur Sarguja Chhattisgarh // Ram Janki Mandir Ramgarh

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 27. 08. 2024
  • रामगढ़ पहाड़ सम्पूर्ण दर्शन // Ramgarh Pahad Udaypur Sarguja Chhattisgarh // Ram Janki Mandir Ramgarh
    रामगढ़ सरगुजा के ऐतिहासिक स्थलों में सबसे प्राचीन है। रामगढ़ भगवान राम एवं महाकवि कालिदास से संबंधित होने के कारण शोध का केंद्र बना हुआ है। प्राचीन मान्यता के अनुसार भगवान राम पत्नी सीता तथा भाई लक्ष्मण के साथ वनवास काल में कुछ समय रामगढ़ की पहाड़ी में बिताए थे। यहीं पर राम के तापस वेश के कारण जोगीमारा, सीता के नाम पर सीता बेंगरा एवं लक्ष्मण के नाम पर लक्ष्मण गुफा स्थित है। रामगढ़ से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महेशपुर की मान्यता है कि यह वनस्थली महर्षि जमदग्नि की तपोभूमि थी। वनवास के दौरान भगवान राम महर्षि जमदग्नि के आश्रम आए थे। इसी प्रकार मान्यता है कि महाकवि कालिदास ने मेघदूतम की रचना रामगढ़ की पहाड़ी पर की थी। रामगढ़ सरगुजा के एतिहासिक स्थलो में सबसे प्राचिन है। यह अम्बिकापुर- बिलासपुर मार्ग में स्थित है। इसे रामगिरि भी कहा जाता है, रामगढ पर्वत HAT (टोपी) की सकल का है। रामगढ भगवान राम एवं महाकवि कालीदास से सम्बन्धित होने के कारण सोध का केन्द्र बना हुआ है। एक प्राचीन मान्यता के अनुसार भगवान राम भाइ ल्क्ष्मण ओर पत्नी सीता के साथ वनवास काल मे निवास किए थे यहीं पर राम के तापस वेस के कारण जोगी मारा, सीता के नाम पर सीता बेंगरगा एवं ल्क्ष्मण के नाम पर ल्क्ष्मण गुफा भी स्थित है। रामगढ़ में भगवान के वन गमन के पड़ाव की निशानियां दिखती हैं. यही वजह है कि सरकार ने इसे राम वन गमन पथ में शामिल किया है. अंबिकापुर से करीब 60 किलोमीटर दूर रामगढ़ पर्वत स्थित है. मान्यता है कि 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम यहां आए थे. भगवान श्रीराम ने इस पर्वत पर विश्राम किया था. इस पर्वत पर कई अलग-अलग गुफाएं है. माना जाता है कि राम-लक्ष्मण और सीता इन गुफाओं में निवास करते थे. रामगढ़ को रामगिरि भी कहा जाता है. रामगढ़ पर्वत टोपी की आकृति का है. इन गुफाओं में मिलने वाले छिद्र भगवान राम से संबंधित होने के दावे की पुष्टि करते हैं. सीताबेंगरा एक छोटे आकार की गुफा है. यहां सीढ़ियों से पहुंचा जा सकता है. इसका भू-विन्यास आयताकार है. गुफा 14 मीटर लंबी, 5 मीटर चौड़ी है. गुफा के सामने अर्धचंद्राकार बेंच बनी है. जोगीमारा गुफा की लंबाई 3 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर है रामगढ़ पर्वत जाने पर सबसे पहले एक नाट्यशाला दिखाई देती है. इस नाट्यशाला को देखकर ही लगता है कि किसी बड़े आयोजन के लिए यहां मंच और लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई होगी. नाट्यशाला में गूंजती आवाज किसी साउंड सिस्टम का अहसास कराती है. इन अद्भुत खूबियों की वजह से यह भी माना जाता है कि भरत मुनि ने इसी नाट्यशाला से प्रभावित होकर नाट्य शास्त्र की रचना की थी. मान्यता यह भी है कि इसी पर्वत पर बैठकर महाकवि कालीदास ने महाकाव्य मेघदूतम की रचना की थी. विरह में वे मेघों (बादलों) में पत्र लिख रहे थे. वो मेघ यहां से संदेशा लेकर जा रहे थे. इस अद्भुत संयोग को भी रामगढ़ से जोड़ा जाता है. इतनी सारी खूबियों की वजह से रामवनगमन पथ पर पड़ने वाला रामगढ़ का यह पड़ाव बेहद खास बन गया है. रामगढ़ सरगुजा के ऐतिहासिक स्थलों में सबसे प्राचीन है। यह अम्बिकापुर- बिलासपुर मार्ग में स्थित है। इसे रामगिरि भी कहा जाता है, रामगढ़ पर्वत टोपी की आकृति का है। रामगढ़ भगवान राम एवं महाकवि कालिदास से सम्बन्धित होने के कारण शोध का केन्द्र बना हुआ है। एक प्राचीन मान्यता के अनुसार भगवान राम भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वनवास काल में निवास किए थे। यहीं पर राम के तापस वेश के कारण जोगीमारा, सीता के नाम पर सीता बेंगरा एवं लक्ष्मण के नाम पर लक्ष्मण गुफा भी स्थित है। कहते हैं, यह महाकवि कालिदास के मेघदूत में वर्णित वही रामगिरि पर्वत है, जहाँ उन्होंने बैठकर अपनी कृति मेघदूत की रचना की थी।यहाँ पर विश्व की प्राचीनतम गुफा नाट्य शाला स्थित है। इसे रामगढ़ नाट्य शाला कहा जाता है। तो दोस्तों कैसा लगा यह वीडियो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप मेरे चैनल में नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले और बैल आइकन में बटन दबा दें ताकि मेरे वीडियो सबसे पहले आपको मिले औरअपना प्यार हमेशा बनाए रखें
    Please subscribe my CZcams channel CHHATTISGARHRIDER & thanks for watching this video I hope you enjoy it.
    Thanks to all for support & love. ☺
    Chhattisgarh Rider
    Your friend
    Harsh Verma
    |---------------------------❤❤❤❤❤------------------------|
    🙏🙏जय जोहर🙏🙏
    🙏जय छत्तीसगढ़🙏
    🙏🙏मया दुलार बनाये रखहु 🙏🙏
    |---------------------------❤❤❤❤❤------------------------|
    ►Esme Bhi Hu (Follow My Page Yaroo.♥) लिंक नीचे में दे हवे संगवारी हो👇👇👇👇👇👇👇
    |---------------------------❤❤❤❤❤------------------------|
    ✔"FOLLOW ME"
    ►Facebook :- / chhattisgarrider
    ►Twitter : - / chhattisgarridr
    ►Instagram :- / chhattisgarhrider
    ►My Blog : - chhattisgarhri...
    Tag - रामगढ़ सरगुजा ,
    ramgarh pahad udaypur sarguja chhattisgarh,
    ramgarh ambikapur,
    ramgarh ki pahadiya ,
    ramgarh history ,
    chhattisgarh ram van gaman marg ,
    sita bengra ,
    jogimara gufa ,
    ramgarh maunt sarguja ,
    ramgarh ambikapur chhattisgarh ,
    shri ram van gaman path ,
    ramgarh pahad sampurna darshan ,
    ramgarh pahad,
    ramgarh,ramgarh pahadi sarguja,
    ramgarh udaipur surguja,
    surguja,ramgarh pahadi,ramgarh pahad video,pilkha pahad,ramgarh pahad ke video,
    ramgarh sarguja chhattisgarh,
    ram van gaman ramgarh sarguja,
    sarguja chhattisgarh,sarguja picnic spot,
    ramgarh,ramgarh caves,ramgarh mata ji,
    ramgarh gufa,ramgarh mahotsav,
    sarguja,
    sarguja ka paryatak isthan,
    ramgarh tour,ramgarh vlog,

Komentáře • 93