क्या शैवाल दुनिया बचा सकते हैं? [Can Algae Save the World?] | DW Documentary हिन्दी

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 14. 03. 2024
  • शैवाल की मदद से मानवता की गंभीर दिक्कतों के हल ढूँढना, जर्मन शोधकर्ताओं की एक टीम का महत्वाकांक्षी उद्देश्य है. आख़िरकार, शैवाल में कई ख़ूबियां जो हैं. जैसे कार्बन डाइऑक्साइड को सोखना. शैवाल का उपयोग प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर और दवाइयां बनाने में भी हो सकता है.
    काइज़र्सलाउटर्न यूनिवर्सिटी ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज़ के रिसर्च प्रोजेक्ट “वेस्ट टू वैल्यू” के लिए जीवविज्ञानी मिषाएल लाकाटोस और उनकी टीम सूक्ष्म शैवाल के संभावित उपयोग के बारे में जांच में जुटे हैं. कुछ प्रजातियाँ चूना पत्थर बनाती हैं, जिनका उपयोग बायो-सीमेंट बनाने में किया जा सकता है, इससे कार्बन-डाइऑक्साइड की मात्रा में कमी आएगी. वहीं कुछ दूसरे शैवालों का उपयोग प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. कुछ तो सूर्य के प्रकाश और कार्बन-डाइऑक्साइड की मदद से खाने के रंग बनाने में भी सहायक हो सकते हैं. शोधकर्ता दुनिया भर में, उपयोगी शैवाल और बैक्टीरिया तलाश रहे हैं.
    फिल्मकारों ने रिसर्च टीम के साथ लगभग एक साल बिताया. यहां तक कि स्पेन की उस गुफा में भी जहां मंगल ग्रह पर जीवन जैसी परिस्थितियां तैयार की गई है. आखिरकार, अंतरिक्षयात्रियों के लिए शैवाल अंतरिक्ष में कई तरह से मददगार हो सकते हैं. वे खाए भी जा सकते हैं.
    #DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #co2 #climatechange #algae #science
    ----------------------------------------------
    अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
    विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: ‪@dwhindi‬
    और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: p.dw.com/p/MF1G
  • Krátké a kreslené filmy

Komentáře • 24