Trishansh Kundli Kaise | त्रिशांश कुंडली | D30 Chart

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 7. 09. 2024
  • Trishansh Kundli Kaise | त्रिशांश कुंडली | D30 Chart
    Trimsamsa chart, त्रिंशांश वग॔ कुंडली
    नमस्कार दोस्तों,
    मैं कृष्ण कुमार उपाध्याय Krishan Kumar Upadhyay आपके अपने यूटूब चैनल में स्वागत करता हूं,
    वीडियो के बारे में :-
    आज के इस वीडियो में मैंने आपको बताया है, त्रिंशांश वग॔ कुंडली भरने की विधी की प्रमाणिक और आसान विधि बतलायी गई है।
    विषम राशि Odd Signs
    ग्रह 0 से 5 अंश के मध्य स्थित है तो वह ग्रह त्रिशाँश कुण्डली में "मेष" राशि
    ग्रह 5 अंश से 10 अंश के मध्य स्थित हैं तो वह ग्रह त्रिशाँश कुण्डली में "कुम्भ" राशि
    ग्रह 10 अंश से 18 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में "धनु" राशि
    ग्रह 18 अंश से 25 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में "मिथुन" राशि
    ग्रह 25 अंश से 30 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में "तुला" राशि में स्थापित किया जाएगा
    सम राशि Even Signs
    ग्रह 0 से 5 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में "वृष" राशि
    ग्रह 5 अंश से 12 अंश के मध्य स्थित हैं तो वह त्रिशाँश कुण्डली में "कन्या" राशि
    ग्रह 12 अंश से 20 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में "मीन" राशि
    ग्रह 20 अंश से 25 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में "मकर" राशि
    ग्रह 25 अंश से 30 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में "वृश्चिक" राशि में स्थापित किया जाएगा
    त्रिसांस एक राशि का तीसवां भाग होती है | इस कुंडली में केवल पञ्च तारा ग्रह मंगल बुध गुरु बिर्हस्पती और शनि को ही स्वमित्य्व सोंपा गया है | सूर्य चन्द्र को स्वामित्व नही मिलता हैं इस कुंडली में |
    त्रिशांश कुंडली में जातक के जीवन में होने वाली मानशिक और शारीरिक कस्ट संघर्स कठिनाई लाभ हानि और दुःख अदि का पता चलता है |साथ ही जातक की चारित्रिक विशेषताओं का भी पता चलता है |
    त्रिशांश का स्वामी यदि शुभ ग्रह गुरु बुध शुक्र हो तो जातक अपने परिवार की पालना करने वाला होता है |अच्छी वाणी और अच्छे आचरण वाला होता है | इसके विपरीत यदि पापी ग्रह शनि मंगल स्वामी हो तो जातक की वाणी कठोर होती है परिवार को साथ न लेकर चलने वाला होता है |
    यह ज्योतिष के सीखने वाले और अन्य जिज्ञासुओं के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी।
    वीडियो को पूरा देखें और जो कुछ न समझ आया हो आप कमेंट बॉक्स में सन्देश/सुझाव दे सकते है चॅनेल को सब्सक्राइब करे
    वीडियो देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
    हमारे अन्य वीडियो=
    Our Playlists-
    Navmansh Kundli Kaise Banaye | नवमांश कुंडली कैसे बनाये | How to D9 Navamsa Chart | Navamsa Chart D9
    • Navmansh Kundli Kaise ...
    लग्न कुंडली | चंद्र कुंडली | सूर्य कुंडली | नवमांश कुंडली | in ONE STEP# Chakra की सरल और सटीक विधि
    • लग्न कुंडली | चंद्र कु...
    चन्द्र स्पष्ट करना सीखें | Chandra Spast Karne Ki Vidhi | कुंडली गणित (6)
    • चन्द्र स्पष्ट करना सीख...
    सूर्य स्पस्ट कैसे करे | ग्रह स्पष्ट करने की विधि । Grah Spasht Kaise Kare | कुंडली गणित (5)
    • सूर्य स्पस्ट कैसे करे ...
    महादशा एवं अन्तरदशा की सरल गणना । Mahadasha Antardasha। कुण्‍डली गणित । Kundali Nirman 2
    • महादशा एवं अन्तरदशा की...
    इष्टकाल साधन | Ishtakal Kaise Nikale | इष्‍टकाल कुंडली गणित (1)
    • इष्टकाल साधन | Ishtaka...
    महादशा एवं अन्तरदशा की सरल गणना । Mahadasha Antardasha। कुण्‍डली गणित । Kundali Nirman
    • महादशा एवं अन्तरदशा की...
    नक्षत्र के भयात और भभोग साधन | Bhayat Bhabhog Nikale| भयात कुण्‍डली गणित (2)
    • नक्षत्र के भयात और भभो...
    #Trishansh #kundli #त्रिशांश #कुंडली #ज्योतिष #D-30
    #Trimsamsa #astrologytips #horoscope #krishan

Komentáře • 6