NCERT Class 6 history//complete revision//(संपूर्ण रिवीजन)//with map

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 8. 09. 2024
  • NCERT history class 6 (chapter 6) in hindi
    संपूर्ण रिवीजन
    complete revision
    (class 6 ) NCERT
    Line by line reading of NCERT
    प्रतिस्पर्धा के दौर में एग्जाम पास करना एक बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है। हालांकि यह इतना कठिन नहीं है जितना इसे बना दिया गया है। तैयारी के नाम पर हर विषय के gist aur सारांश उपलब्ध करा दिए जाते है। कैप्सूल कल्चर का ट्रेंड बन गया है। पर मेरा मानना है कि जितना एफर्ट आप gist या कैप्सूल को यंत्रवत होकर याद करने में लगाएंगे। उससे कम समय और एफर्ट में आप ओरिजनल सोर्स से पढ़ाई कर लेंगे। और विश्वास करिए , ओरिजनल सोर्स से पढ़ी गई चीजों का कोई तोड़ नहीं है। ये हमारे दिमाग में ज्यादा देर तक रहती है। और जानकारियां एक सूचना की तरह न होकर, पूरी तरह से हमारे जीवन का हिस्सा बनती हैं। साथ ओरिजनल सोर्स से पढ़ने से हम हर जानकारी के विषय में पूरी तरह अवगत होते हैं जिससे हमारा व्यक्तित्व विकास होता है। NCERT बहुत ही शुद्ध एवं प्राथमिक स्रोत है। ये हमारे भाषाशैली और व्यक्तिव विकास के साथ साथ हमारी कॉमन सेंस यानि की बुद्धिमत्तापूर्ण समझ का विकास करती है। और यही कॉमन सेंस ही हमें एग्जाम में रिस्क लेने की क्षमता प्रदान करता है।
    आप जब खुद पढ़ेंगे तो जीस्ट पढ़ने और सम्पूर्ण विषय पढ़ने के अंतर को खुद महसूस करेंगे। किसी और के gist आपके काम कभी नहीं आयेंगे। फास्ट फूड एजुकेशन के दौर में आप रॉ मैटेरियल से पढ़कर देखें। आप निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त करेंगे।
    इसी संदर्भ में मेरा यह छोटा सा प्रयास है। उम्मीद है कि आप सभी इससे लाभान्वित होंगे।
    शुभकामनाएं एवं धन्यवाद😊
    #history #upsc #gk #ias #education #ncert #ncertsolutions

Komentáře •