कौन से Couples करवाए टेस्ट ट्यूब बेबी ईलाज और क्यों ? डॉ. अर्चना सिंह। इन्दिरा आईवीएफ, जयपुर

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 11. 09. 2024
  • POOR EGG, PERIOD, AGE, TUBES, SPERM, INFERTILITY, IVF
    अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 07665008031
    क्या होता है आई वी एफ में ? आई वी एफ से कैसे होता है गर्भधारण ? ये सवाल दम्पतियों के दिमाग में होता है लेकिन झिझक के कारण खुलकर बात नहीं कर पाते है | शादी के एक साल बाद तक बिना किसी गर्भनिरोधक के प्रयोग के दम्पती संतान प्राप्ति की कोशिश कर रहे हैं किन्तु गर्भधारण नहीं हो पा रहा है उसे इनफर्टिलिटी यानि निःसंतानता कहा जाता है। निःसंतानता के लिए पति और पत्नी में से कौन जिम्मेदार है इसका पता दोनों की जांचे करवाने के बाद ही चल पाता है । जांचों के बाद निःसंतानता का इलाज संभव है जिसे आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाईजेशन)/ टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम से जाना जाता है। महिलाओं में गर्भधारण नहीं होना या एक बार संतान होने के बाद दूसरी संतान प्राप्ति में कठिनाई होना, माहवारी अनियमित या बंद होना, ट्यूबों का खराब या बंद होना, अंडो का न बनना, बच्चेदानी में विकार, पहले कोई बीमारी रही हो और पुरूषों में शुक्राणु कम या निल, शुक्राणु खराब होना, बनावट या गतिशीलता में विकार आदि प्रमुख कारण है साथ ही भाग दौड़ भरी तनावपूर्ण जिन्दगी भी इसके मुख्य कारणों में से एक है। आईवीएफ निःसंतानता के ईलाज की आधुनिक तकनीक है जिसका आविष्कार 1978 में बंद ट्यूब वाली महिलाओं को संतान प्राप्त करवाने के लिए किया गया था| अब इस तकनीक में कई एडवांसमेंट हो गये हैं जिससे कई अन्य कारणों से संतान प्राप्ति से वंचित दम्पतियों को संतान सुख मिल रहा है। आईवीएफ/टेस्ट ट्यूब बेबी में महिला के शरीर से अंडा निकल कर तथा पुरूष के शुक्राणु का बाहर लेबोरेट्री में फर्टिलाइजेशन (निषेचन) करवाया जाता है जिससे भ्रूण बनकर तैयार हो जाता है और दो या तीन दिन बाद भ्रूण को पत्नी के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है इसके बाद सारी प्रक्रिया साधारण गर्भधारण जैसी ही है। यह तकनीक काफी फायदेमंद साबित हो रही है तथा सरल भी है। इस प्रक्रिया में केवल भ्रूण बनने का काम लेबोरेट्री में होता है इसके बाद सारी प्रक्रिया साधारण गर्भधारण जैसी ही है। दुनिया भर में 50 लाख से ज्यादा नि:संतान दम्पती इससे संतान प्राप्त कर चुके हैं |
    इन्दिरा आई.वी.एफ. एवं टेस्ट ट्यूब बेबी
    कॉल करें 07665008031
    अपनी पुरानी रिपोर्ट्स whats app करें 07665008031 या e-mail करें -help@indiraivf.in

Komentáře • 123