हारने के बाद क्या बोले गणेश गोदियाल II Ganesh Godiyal II Uttarakhand Congress Leader

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 12. 09. 2024
  • उत्तराखंड में कांग्रेस के लोकप्रिय नेता गणेश गोदियाल 19 अप्रैल को हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में गढ़वाल सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी से 1,63,503 वोटों से हार गए. उन्हें कुल 2,68,656 वोट मिले. जबकि अनिल बलूनी को 4,32,159 मत प्राप्त हुए. गणेश गोदियाल पूर्व में 2 बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. गोदियाल 2002 में थलीसैण और 2012 में श्रीनगर विधानसभा से विधायक चुने गए थे.
    इस बार अनिल बलूनी से गणेश गोदियाल की कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. क्योंकि बलूनी को गढ़वाल की जनता 'तु दिल्ली रैण वाळु' मान रही थी. ऐसे में जमीनी नेता गोदियाल की जीत के बड़े कयास लगाए जा रहे थे. इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद गणेश गोदियाल को हार का मुंह देखना पड़ा और उत्तराखंड से पांचों सीट भाजपा की छोली में चली गईं.
    4 जून को परिणाम आने के बाद गणेश गोदियाल ने अपने फेसबुक पर एक भावुक वीडियो पोस्ट अपलोड की. देखिए पूरा वीडियो:
    #ganeshgodiyal #uttarakhandcongress #anilbaluni
    ‪@ganeshgodiyal2798‬

Komentáře • 5

  • @brijmohanvedwal754
    @brijmohanvedwal754 Před 3 měsíci +3

    ये दुर्भाग्य हैँ, ब्यक्तिगत रूप से गणेश गोदियाल जमीन से जुड़े ब्यक्ति हैँ उन्हें मौका नहीं मिला. कोई बात नहीं उम्मीद हमेशा बनी रहती हैँ.

  • @parvatiyaproperties7899
    @parvatiyaproperties7899 Před 3 měsíci +2

    मेरा मानना है कि उत्तराखंड की जनता मूलभूत मुद्दों से पूर्णतः कटी हुई है और राजनीतिक ज्ञान शून्य है । बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अंकिता भंडारी केस, पेपर लीक, चार धाम अव्यवस्था कहीं कोई मुद्दा नहीं है ।

    • @junyaliuttarakhand
      @junyaliuttarakhand  Před 3 měsíci

      जी सही कहा.
      हमारी जनता स्थानीय मुद्दों को लेकर संजीदा नहीं है.
      इसीलिए नेता भी जनता की नहीं अपने मतलब की राजनीति करते हैं.

  • @kashimsefi4433
    @kashimsefi4433 Před 3 měsíci

    Hello