छत पर लगाये 8000+ प्लांट्स😍 पूरे देश में नहीं देखा होगा ऐसा Terrace Garden 🌳 Unique Farming

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 2. 01. 2024
  • Part- 2 छत पर लगाए 8000+ प्लांट्स 😍 30+ Fruit plants, Highest Kitchen Garden
    Link- • छत पर लगाए 8000+ प्लां...
    किसी भी नर्सरी में चार से पांच हजार तक पौधे होते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि दिल्ली जैसी तंग सिटी की छत पर ही 8 हजार से ज्यादा पौधे हैं तो क्या आप यकीन कर पाएंगे। लेकिन आपको यकीन करना होगा। क्योंकि दिल्ली के वनीत जैन ने ऐसा कर दिखाया है। वे रोहिणी के फ्लैट के एक फ्लोर पर रहते हैं लेकिन उनका गार्डन चार लेवल पर तैयार किया गया है।
    Level-1 पर 8 हजार पौधे हैं तो
    Level-2 or 3 पर 30 से ज्यादा फ्रूट प्लांट व
    Level-4 पर किचिन गार्डन है। यह भी दिल्ली का सबसे ऊंचा किचिन गार्डन है।
    इस गार्डन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह देश का सबसे खूबसूरत बगीचा लगता है। जहां विदेशों से बिल्कुल दुर्लभ प्रजाति के पौधे (rare species of plants) लगाए गए हैं। जहां छत पर लाेग 100 पौधे लगाने से भी डरते हैं वहां 8000 पौधे होने आश्चर्यचकित करने वाली बात है। ऐसे में इस वीडियो में हम प्लांट लवर वनीत जैन जी से जानेंगे कि वो कैसे इतने पौधों को सहेजते हैं व मैनेज करते हैं। यह गार्डन खुद में इतना बड़ा है कि इस वीडियो में हम आपको सिर्फ एक लेवल ही दिखा पाएंगे। आगे का गार्डन अगली वीडियो में देखेंगे।
    For more details about Maati and More- maateeandmo...
    For More Videos Like this Follow us on-
    Instagram- / uniqfarming
    facebook- / theuniquefarming
    #terracegarden #uniquefarming #8000plants #uniqueplants
  • Věda a technologie

Komentáře • 251