Video není dostupné.
Omlouváme se.

इंग्लैंड पर पारी से हार का खतरा, 92 पर चार विकेट गंवाए, कुलदीप ने बेयरस्टो को किया आउट |

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 10. 03. 2024
  • Welcome to our Channel @Gamewinningmantra !!
    इंग्लैंड पर पारी से हार का खतरा, 92 पर चार विकेट गंवाए, कुलदीप ने बेयरस्टो को किया आउट
    भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का आज तीसरा दिन है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई। फिलहाल इंग्लैंड की दूसरी पारी जारी है। टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर बने रहना चाहेगी।
    इंग्लैंड को 92 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बेयरस्टो एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलने की कोशिश की। यह उनका 100वां टेस्ट मैच था। उन्होंने 31 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाए। रूट के साथ उन्होंने 56 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल रूट और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। इंग्लिश टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम अभी भी भारत से 167 रन पीछे है।
    इंग्लैंड को दूसरी पारी में 36 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। अश्विन ने ओली पोप को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वह 19 रन बना सके। फिलहाल जॉनी बेयरस्टो और जो रूट क्रीज पर हैं। इंग्लैंड अभी भी भारत के स्कोर से 203 रन पीछे है। उन पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।
    इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 21 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। छह ओवर के अंदर ये दोनों विकेट गिरे हैं। डकेट दो रन और क्राउली एक रन बनाकर आउट हुए। दोनों को अश्विन ने पवेलियन भेजा। डकेट को अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। वहीं, क्राउली को उन्होंने सरफराज के हाथों कैच कराया। फिलहाल ओली पोप और जो रूट क्रीज पर हैं।
    भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई। आज भारत ने आठ विकेट पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और चार रन बनाने में बाकी दो विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव (30) के रूप में आज भारत को पहला झटका लगा। जेम्स एंडरसन ने कुलदीप को विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराया। यह उनके टेस्ट करियर का 700वां विकेट रहा। वहीं, शोएब बशीर ने बुमराह (20) को स्टंप कराया और भारतीय पारी को 477 रन पर समाप्त कर दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया की कुल बढ़त 259 रन की हुई। एंडरसन 700 विकेट के मुकाम को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं।
    इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। शनिवार को धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने कुलदीप यादव को आउट किया और यह खास उपलब्धि हासिल की। वह इस मुकाम को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं। भारत का स्कोर नौ विकेट पर 477 रन है। कुलदीप ने बुमराह के साथ मिलकर 49 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल सिराज और बुमराह क्रीज पर हैं। टीम इंडिया की बढ़त 259 रन की हो चुकी है।
    तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। कुलदीप और बुमराह भारत को 500 के स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
    Cc
    सरफराज खान और डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। चायकाल के ठीक बाद बशीर का कहर देखने को मिला। उन्होंने सरफराज को चलता किया। एक वक्त भारत का स्कोर तीन विकेट पर 376 रन था और टीम ने अगले 52 रन बनाने में पांच विकेट गंवा दिए। 376 पर तीन से स्कोर एक वक्त 428 पर आठ हो चुका था। सरफराज के आउट होने के बाद पडिक्कल ने अर्धशतक पूरा किया। वह 10 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। फिर ध्रुव जुरेल भी 15 रन बनाकर चलते बने। तीनों को शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा। वहीं, टॉम हार्टले ने रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को आउट किया। जडेजा 15 रन बनाकर और अश्विन खाता खोले बिना आउट हुए। 52 रन बनाने में पांच विकेट गंवाने के बाद कुलदीप और बुमराह ने 45 रन की नाबाद साझेदारी की और लीड को 250 के पार पहुंचाया।
    फिलहाल कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। ऐसे में टीम इंडिया की बढ़त 255 रन की हो चुकी है। भारतीय टीम इस बढ़त को तीसरे दिन और आगे बढ़ाना चाहेगी।
    If you like this video then please do like, share and comment on this video.
    Please subscribe our channel for your daily dose of motivation, gaming strategies, and success stories that inspire.
    IND vs ENG
    Cricket News
    Test Match
    Kuldeep Yadav
    England Batting Collapse
    Bairstow Dismissal
    Cricket Analysis
    Match Highlights
    Test Cricket
    Cricket Updates
    Indian Bowling
    ENGvs IND 2024
    #INDvsENG #CricketNews #TestMatch #KuldeepYadav #EnglandBattingCollapse #BairstowDismissal #CricketAnalysis #MatchHighlights #TestCricket #CricketUpdates
    #IndianBowling #ENGvsIND2024 #WicketTakingDelivery #CricketStrategy #SportsTalk

Komentáře •