अक्षय तृतीय 2024 को क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 1. 05. 2024
  • अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई दिन शुक्रवार को है। मान्‍यता है कि इस दिन सोने चांदी की खरीद करना बहुत ही शुभ होता है। इस दिन खरीदी गई किसी भी वस्‍तु में अनंत वृद्धि होती है। आइए आपको बताते हैं अक्षय तृतीया का महत्‍व और शुभ मुहूर्त।अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त
    अक्षय तृतीया 10 मई,शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगा और इसका समापन 11 मई के दिन सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर हो जाएगा। अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 10 मई के दिन सुबह 5 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट के बीच है। मान्‍यता है कि अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में किए गए हर कार्य में सफलता प्राप्‍त होती है।

Komentáře • 2

  • @dityagupta04
    @dityagupta04 Před měsícem

    , ‌‌‌‍‌‌‌‌‌‌‌‌ ‌‍जय श्री हरि विष्णु ❤❤

  • @harshitabhagat126
    @harshitabhagat126 Před měsícem

    Jay hari vishnu ❤❤🙏🙏