सरसों और चने की डबल पैदावार, फ्री का बीज, किसान ने कमाल कर दिया || Technical Farming ||

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 5. 09. 2024
  • एक किसान ने अपने घर के बीज से चने की तीन गुना पैदावार ली और सरसों की डेढ़ गुना पैदावार ली मतलब औसत रूप में डबल पैदावार ली और खास बात यह है कि बीज भी नहीं खरीदना पड़ा ऐसे में इस जागरूक किसान ने किस तरह से चने की पैदावार ज्यादा ली और सरसों की पैदावार में बढ़ोतरी की इसका पूरा तरीका खुद बताएंगे और आप अपना खुद का बीज कैसे बना सकते हैं इसकी भी प्रक्रिया बताएंगे आपको यह पूरा वीडियो जरुर देखना चाहिए था कि बीज का खर्चा घाटे क्योंकि किसानों को बीज पर बहुत ज्यादा खर्च करना पड़ता है ऐसे में यदि किसान अपने घर का बीज तैयार करेंगे तो उनका खर्चा घटेगा और यह बहुत आसानी से तैयार हो सकता है कैसे तैयार हो सकता है इसके बारे में बता रहे हैं अमरजीत सिंह जो एक ऐसे किसान हैं जो आधुनिक तरीके से कम लागत में ज्यादा पैदावार लेते हैं |
    Gram and mustard are main crop in various states. A progressive farmer prepared his own seed and got 3 time yield of gram and almost double of mustard. How he prepared his own seed for gran and mustard how he got more yield of these crops. He share his experience in this video.
    #organicfarming #naturalfarming #progressivefarmer #advancedfarming #mustardcrop

Komentáře • 39