Chulkana Dham Shyam Baba Darshan I चमत्कारी पेड़ की कहानी

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 12. 09. 2024
  • दिल्ली से सौ किलोमीटर दूर स्थित "चुलकाना धाम "
    को कलि-काल का सर्वोत्तम तीर्थ माना गया है और यहीं पर महाभारत काल में वीर बर्बरीक अर्थात श्याम बाबा ने कृष्णजी के कहने पर अपने शीश का दान दिया था
    महाभारत की इस कथा की ऐतिहासिकता के साक्ष्य के रूप में यहां के मंदिर परिसर में पीपल का वो वृक्ष आज भी है जिसे मध्ययुग में महाभारत के समय में वीर बर्बरीक ने अपने बाणों से बेधा था और जिसके पत्तों में आज तक भी छेद पाए जाते हैं
    नजदीक ही लकीसर बाबा अर्थात चुनकट ऋषि जी का ऐतिहासिक मंदिर है और यहां सतयुग में चुनकट ऋषि अर्थात लकीसर बाबा ने घोर तपस्या की थी और चुलकाना-धाम का नाम चुनकट-ऋषि के नाम पर रखा गया है और ऐसा कहा जाता है कि यहां पर आज तक कोई प्राकृतिक आपदा अथवा महामारी का प्रभाव नहीं हुआ है
    यहां की सबसे खास बात यह है कि चुलकाना-धाम को भारत-वर्ष क५ 84 सिध्द पीठों में शामिल होने का गौरव प्राप्त है I
    #chulkanadham
    #chulkana
    #chulkanadhamkhatushyam
    #darshan
    #khatushyam
    Like , share and subscribe the Spiritual Traveller channel to get latest videos.
    Contact Details : spiritualtravellerajay@gmail.com

Komentáře • 172