Nita Ambani Sari for son Anant wedding अनंत-राधिका की शादी काशी में बन रही नीता अंबानी की खास साड़ी

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 26. 06. 2024
  • Nita Ambani Sari for son Anant wedding
    #radhikamerchant #RadhikaAnantWedding #mukeshambani #nitaambani
    अनंत-राधिका की शादी काशी में बन रही नीता अंबानी की खास साड़ी
    अनंत-राधिका की शादी
    काशी में बन रही नीता अंबानी की खास साड़ी
    बेटे अनंत की शादी में नीता अंबानी पहनेंगी बनारस की ये खास साड़ी
    सोने की तार वाली रियल जरी और टेस्टेड जरी वाली साड़ी पहनेंगी नीता अंबानी
    चार महीने से बनाई जा रही है ये खास साड़ी
    मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी है। इसके लिए हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी बनारस पहुंची थी। खास बात ये है कि बनारस में नीता और उनकी मां के लिए खास तरह की साड़ी तैयार की जा रही है।
    इस साड़ी में खास क्या है वो हम वीडियो में आपको आगे बताने वाले हैं। इससे पहले बता दें कि शादी के लिए सबसे पहले नीता अंबानी ने निमंत्रण बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह शादी का निमंत्रण पत्र लेकर काशी विश्वनाथ बाबा के पास आई हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने आप काफी सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें यहां आने का मौका मिला।
    बनारस में नीता अंबानी की कुछ वीडियो और तस्वीरें हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अरबों की मालकिन एक मामूली से रेस्तरां में अलग-अलग तरह की चाट का मजा लेती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं नीता को यहां का चाट इतना पसंद आता है कि उन्होंने दुकानदार से इसकी रेसिपी भी पूछी।
    वीडियो में नीता दुकानदार से ये पूछती हैं कि चाट कैसे बनाया, जिसका जवाब देते हुए दुकानदार बताता है कि ये चाट तवे पर बना है। इसके बाद नीता पूछती हैं कि इसमें क्या-क्या डाला है, जिस पर दुकानदार बताता है कि इसमें काफी सामान पड़ा है और साथ ही मैदा डाला है। फिर नीता खाने लगती हैं और चाट की खूब तारीफ भी करती हैं। नीता अंबानी की इस वीडियो को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं।
    वीडियो में नीता अंबानी गुलाबी रंग की बेहद सुंदर बनारसी साड़ी में दिखाई दे रही हैं। कुछ ऐसी ही साड़ी वह अनंत की शादी में भी पहनने वाली हैं। लेकिन उस साड़ी में कुछ खास तरह का काम किया जा रहा है। ये साड़ी करीब 4 महीने से बनाई जा रही है। इसे दो से तीन कारीगर मिलकर बना रहे हैं। नीता अंबानी खुद रात में बुनकर के हैंडलूम पहुंच गईं, जहां उन्होंने साड़ी पर हुई महीन कारीगरी को करीब से देखा। उन्होंने साड़ी में लगने वाली मेटेरियल्स के बारे में कारीगर से जानकारी ली। हालांकि, इस साड़ी को लुक आउट करने पर अभी रोक है।

Komentáře •