Roganusar Yog & Home Remedies by Swami Ramdev | 29 July 2016 (Part 1)

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 29. 07. 2016
  • परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने इस विडियो में रोगानुसार योग एवं घरेलू उपचार के बारे में बताये हैं
    सबसे बड़ी समस्या हैं बाल झड़ना जिसको रोकने के लिये दोनों हाथो के उँगलियों के नाख़ून रगड़ ले ऐसे रोज पांच मिनट करने से बालो का झड़ना बंद हो जाता हैं आंवला एलोवेरा जूस पीने से आँखे अच्छी रहती हैं स्किन अच्छी रहती हैं आंवला एलोवेरा का जूस पियें बालों को अच्छा रखने के लिये एक सप्ताह में कम से कम दो बार सरसों के तेल नारियल के तेल बादाम के तेल का प्रयोग कर सकते हैं जिनके बाल एक दम झड़ जाते हैं उनके लिए एक ततैया होता हैं जिसका जो छता होता हैं जिसको लेकर के नारियल के तेल में पका ले और उसको सिर में लगा ले और दुसरा दिव्य केश तेल केश कांति तेल हैं और प्रणायाम नियमित करे इसमें शीर्षासन, सर्वांगासन और प्रणायाम बहुत लाभ करता हैं अब आँखों के परेशानी के लिये अमल रसायन 200 ग्राम स्प्ताम्रित 20 ग्राम मुक्ताशुक्ति 10 ग्राम एक एक चम्मच पानी के साथ खिला दे महत्रिफला घृत ये एक एक चम्मच दूध में मिलाकर पिला दे ये आँखों के लिये जिनको बच्चे होते हैं उनके लिये जिनकी दिमाग की नश नाड़ीयाँ कमजोर हैं उनके लिए बादाम रोगन बहुत अच्छा हैं बादाम रोगन गाय के दूध में डालकर पियें और आँख के लिए द्रष्टि आई ड्रॉप हैं एक चम्मच अदरक का रस एक चम्मच सफेद प्याज का रस एक चम्मच नीबू का रस और तीन चम्मच शहद ये दवाई हैं जिससे आँखों की समस्याओ से निजात पाया जा सकता हैं बवासीर के लिए ठंढे दूध में नीबू डालकर पियें इससे बवासीर 3 से 7 दिन में ठीक हो जाता हैं चने के बराबर कपूर केले में डालकर खाने से बवासीर 3 दिन में ठीक हो जाता हैं नीम की निम्बोली बकायन रसोत हरण इन छार चीजो को पाउडर बनाकर खा ले कितनी भी भयंकर बवासीर हो वह ठीक हो जाती हैं एलोवेरा पिने से बवासीर ठीक हो जाता हैं पेट के लिए सबसे अच्छा होता हैं अनार बहुत ही फायदेमंद हैं अनार बेल और छाछ ये तीन चीजे पेट के लिए सबसे अच्छी होती हैं जिनको कोलाईटीस आदि रहता हैं उन्हें घी दूध मीठा नही लेना चाहिये उन्हें अनार बेल और छाछ का प्रयोग कर जिनको कब्ज रहता हैं वे न खाना ज्यादा खाए न कम और खाना जो हैं उसे चबा चबाकर खाए जिनको बहुत ज्यादा कब्ज की समस्या हो वो एक घंटा आधा घंटा तक खाना को चबाकर खाए चबाकर खाने से पहले दिन ही रिजल्ट मिल जाते हैं कमर में दर्द शरीर में भारीपन के लिये पैर की पहली ऊँगली व पीछे को दबाने से दर्द ठीक हो जाता
    Visit us on
    Website:
    www.bharatswabhimantrust.org
    CZcams :
    / thebharatswabhiman
    / acharyabalkrisha
    / patanjaliayurveda
    Facebook:
    / swami.ramdev
    / bharatswabhimanrtrust;
    / acharyabalkrishanji
    Follow us on Twitter:
    / yogrishiramdev
    / bst_official

Komentáře • 20