Learn Astrology || लग्नेश और दशमेश का सम्बंध || Lagna and 10th House Lord || Dr.R.B.Dhawan Guruji

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 29. 08. 2024
  • Learn Astrology || लग्नेश और दशमेश का सम्बंध || Lagna and 10th House Lord || Dr.R.B.Dhawan Guruji
    अध्याय 2 श्लोक नंबर 9-
    जब नवमेश ही अष्टमेश भी हो, तथा जो दशमेश ही एकादशेश भी हो, इस प्रकार के नवमेश और दशमेश के संबंध मात्र से ही जातक शुभ योग का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते।
    अर्थात केंद्रेश और त्रिकोणेश को स्वयं दोषयुक्त होने पर भी संबंध मात्र से योगकारक कहा गया है, वह नीचतादि स्थानस्थितिजन्य दोष समझना।
    त्रिषडाय आदि स्थान के अधिपत्य होने पर सम्बन्ध मात्र से योग का भंग हो जाता है।
    यह सिद्ध होता है- त्रिकोणेश के त्रिषडायादि संतानाधिपत्यादि होने पर भी यदि सम्बन्ध हो तो, उस हालत में उच्चस्थानस्थित्यादि अन्य योग भी हो तो, वह योग भंग नहीं हो सकता।
    त्रिकोण में-9, केन्द्र में 10, द्वितीय-द्वादश-अष्टम में 8, त्रिषडाय में 11वां स्थान बलवान हैं, इसलिए इन्ही चार स्थानों के सम्बन्ध से उदाहरण दिया गया है। योग के लाभ और भंग में प्राबल्य वा दौर्बल्य स्थानों के तारतम्य से ही समझना चाहिए।
    जो धर्म ज्ञाता धर्म की हानि करने वाला भी हो, तथा जो कर्मज्ञाता व्यय (कर्म के लिए खर्च) को हटाने वाला भी हो, इस प्रकार के धर्माधिकारी और कर्माधिकारी के सम्बन्ध होने से धर्म और राज्य सुख आदि की वृद्धि कैसे हो सकती है?
    अत: जो नवमेश, अष्टमेश (धनव्ययकारक) भी हो, और जो कर्मेश (दशमेश), एकादशेश (व्यय को रोकने वाला) भी हो तो, इन दोनों के सम्बन्ध से शुभ योग का लाभ नहीं प्राप्त होता।
    -- Vedio से संबंधित अपने उपयोगी सुझाव इस वीडियो के कमेंट्स बाक्स में लिखें।
    1. यदि आप ज्योतिष सीखना चाहते हैं तो, कहीं और क्यूं जाना, www.shukrachar... पर लॉगिन करके ज्योतिषीय कोर्स join कर सकते हैं। Shukracharya संस्थान में वैदिक ज्योतिष के अतिरिक्त हस्तरेखा, अंकशास्त्र, वास्तुशास्त्र, लाल किताब विषय के कोर्स पत्राचार, एवं zoom कक्षाओं के द्वारा Online Live Video द्वारा उपलब्ध हैं।
    2. CZcams के माध्यम से, गुरूजी द्वारा ज्योतिष के कोर्स की Details तथा Demo Class के लिए CZcams चैनल देखें :- / @astroclasses-shukrach... और चैनल को Subscribe करें।
    3. यदि आप गुरूजी द्वारा Paid Consultation चाहते हैं तो, आप गुरूजी के Whatsapp Number : 09810143516 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
    4. Website :- www.shukrachar...
    facebook : / rbdhawan
    instagram : / rbdhawan
    twitter : / rbdhawanguruji
    Koo : www.kooapp.com...
    5. गुरूजी के लेख पड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- rbdhawan.wordp... अथवा www.astroguruji.in पर लॉगिन करें।
    Video highlight
    जब नवमेश और दशमेश एक ग्रह हो
    लघुपराशरी फलादेश सिद्धांत
    लघुपराशरी फलादेश
    लघुपराशरी सिद्धांत
    नवमेश
    दशमेश
    राजयोग
    Astrology
    Love with Astrology
    लघुपराशरी
    Learn Astrology
    #astrotips
    #astroguruji
    Dr.R.B.Dhawan Guruji

Komentáře •