PGT बहाली को लेकर सरकार पर प्रतुल शाहदेव का पलटवार

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 27. 08. 2024
  • #sarkarinaukri #pgtteacherkibahali #narendramodi #hemantsoren #jharkhand #bjp
    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 सौ पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है.....इस कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर तीखे बाण चलाए थे.....अब बीजेपी प्रवक्त्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पलटवार किया है...शाहदेव ने कहा कि सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए नियुक्ति पत्र बांटने का दिखावा किया गया है....उन्होंने कहा कि यह जो नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम पूरी तरह से विवादित था....क्योंकि बाबूलाल मरांडी और अमर बाउरी ने इस परीक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे.....शाहदेव ने पीजीटी बहाली में बड़े पैमाने पर कदाचार करने का आरोप लगाया है....उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में शामिल लाखों छात्रों के साथ नाइंसाफी हुई है.....इस परीक्षा को लेकर हजारों युवा सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी भी बातों को नहीं सुना जा रहा है...शाहदेव ने दावा किया कि 70 से 80 फीसदी पास होने वाले छात्र केवल दो सेंटरों से चुने गए हैं.......शाहदेव ने कहा कि बोकारो के श्रेया इन्फोटेक सेंटर से पांच सौ अभ्यर्थी सफल हुए थे....और एक दूसरे सेंटर से चार सौ अभ्यर्थी सफल हुए थे....इसलिए इस परीक्षा पर विवाद है...

Komentáře •