Video není dostupné.
Omlouváme se.

Apne Apne Ram | Ram Katha by Dr Kumar Vishwas | Jaipur Day -2

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 24. 11. 2019
  • अपने राम पर बात करने के लिए समय हमेशा कम पड़ जाता है। जयपुर के पहले दिन का वीडियो साझा होते ही दूसरे दिन के वीडियो की इच्छा, और इच्छा क्या, आदेश आप सब ने कर दिया। प्रस्तुत है दूसरे दिन के वीडियो का सारांश। कई जिज्ञासाओं के समाधान, जो संक्षिप्त समय में हो पाए, इस वीडियो में हैं। अनुत्तरित प्रश्नों के उत्तर अन्य माध्यमों से उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा। अभी, यह देखें और साझा करें -
    #DrKumarVishwas
    #अपने_अपने_राम
    Day 1 : • Apne Apne Ram I Ram Ka...
    #ApneApneRam
    Follow us on :-
    CZcams :- / kumarvishwas
    Facebook :- / kumarvishwas
    Twitter :- / drkumarvishwas

Komentáře • 1,5K

  • @ganesuhane6694
    @ganesuhane6694 Před 4 lety +1650

    इतना ज्ञान किसी को कैसे हो सकता है।
    कलयुग के तुलसी को प्रणाम।।

  • @kajaltiwari4673
    @kajaltiwari4673 Před 4 lety +213

    मैं 19 वर्ष की हूँ साहित्य और संस्कृति से लगाव होने की वजह से पढ़ने और आपको सुनने में जाता है अब तक तो ज्यादा सीखा समझा नहीं लेकिन मेरा मानना है कि आपको सुनना पूरे साहित्य और संस्कृति को एक ही पुस्तक में पा लेने जैसा है | मेरे दोस्त और कई बार तो मेरे घर वाले मुझसे कहते हैं कि ये उम्र है क्या धर्म संस्कृति generally वे लोग सत्संग समझते हैं इस सब को, और हमारे लोगों के अनुसार सत्संग जीवन के आखिरी सालों में किया जाता है ताकि सारे पाप धुल जाये भूल चूक माफ़ कर दिया जाये, मेरे चरित्र का निर्माण होना अभी जरूरी है मैं बिना चरित्र के जीवन जी कर वही गलतिया नहीं दोहरा सकती मेरा मानना है धर्म संस्कृति से बोध होने का ये समय सर्वश्रेष्ठ है..

  • @shashiladiya3783
    @shashiladiya3783 Před 3 lety +167

    कुमार बेटा,
    आपके कितने अद्भुत,अद्वितीय स्वरुपदेख रही हूं,,,,।आपकी विनम्रता को प्रणाम।
    आपको सर्वज्ञ होने का भ्रम नहीं है,, यही बात आपको निरंतर ऊंचाइयों की ओर ले जा रही है।

  • @InnerCreationVT
    @InnerCreationVT Před 3 lety +175

    अपने लटूरी जी के बारे में बताया ।हृदय से धन्यवाद । सदा खुश रहो बेटे ।

  • @KaviAmanTenguriyaShaurya
    @KaviAmanTenguriyaShaurya Před 4 lety +545

    कुमार विश्वास जी को सुनकर लगता है
    देश को स्वामी विवेकानंद पुनः मिल गया ।।

  • @SuccessWaiting
    @SuccessWaiting Před 4 lety +173

    जिसने कहा " कल"
    दिन गया टल ।।
    जिसने कहा "परसों"
    बीत गया बरसों ।।
    जिसने कहा "आज"
    उसने कहा राज़ ।।
    Successful लोगों की दुनिया मे आपका स्वागत है।।

  • @jabarsinghmahecha7835
    @jabarsinghmahecha7835 Před 3 lety +128

    राम को सरलता से घट -घट तक पहुँचाने के लिए बाबा तुलसी के बाद कोई और आया है!! साधु !! मेरे प्रिय कवि !!💐💐💐

  • @kapilkant3549
    @kapilkant3549 Před 2 lety +13

    नमस्कार जी... मैं हमेशा आपको सुनता हूं
    अच्छे शब्दों के संग्रह से मेरा शब्दकोश समृद्ध हुआ है ...जय श्री राम

  • @aartitiwari7036
    @aartitiwari7036 Před 4 lety +1578

    राम की कथा तो अतुलनीय है...
    लेकिन कथावाचक ने उसे इतना आकर्षक बना दिया... की जो राम को नहीं मानते वो भी राम के बारे मे सुनने से खुद को रोक नहीं सकते.. क्या सुंदर व्याख्यान हैं🙏🙏

  • @mohdhasim1922
    @mohdhasim1922 Před 4 lety +593

    वास्तविक राम के दर्शन कर वा दिए आपने sir
    बहुत सी शंकाएं मन से दूर हो गई

    • @jayguru5331
      @jayguru5331 Před 4 lety +40

      वास्तविक राम के दर्शन जिस दिन हो जाऐंगे उस दिन खुद राम बन जाआेगे ठीक वैसे हीं जैसे नमक समुद्र में मिलकर खुद समुद्र बन जाता है।

  • @krishnpoojaofficial5396
    @krishnpoojaofficial5396 Před 4 lety +37

    धन्यवाद सर आपने हम जैसे २१ वर्ष के नवयुवाओं को भी रामकथा सुनाने में लगा दिए आपके इस कथा को जितना भी सराहना करू कम है । 🙏

  • @Study12Hour
    @Study12Hour Před 4 lety +46

    राम को जानने के लिये ज्ञान की आवश्यकता है पर हृदय निर्मल होना ही राम के ज्ञान को जानने की पहली सीढ़ी है।

  • @virenderrathour
    @virenderrathour Před 4 lety +310

    कमाल डॉ साब..
    6 दिसंबर को गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में आपका बेसब्री से इंतज़ार..
    इस बार मैंने मिलना है आपसे..चाहे जो हो जाए..
    मंच पर जबरदस्ती चाहे चढ़ना पड़े..
    गुरु जी प्लीज..
    पिछली बार भी रोया था ना मिलने की वजह से..
    इस बार ना दिल टूटे..
    स्मृति में रखना अपने इस छोटे fan को..
    वीरेंद्र..
    कुरुक्षेत्र..😊😊

  • @mukeshofficial2M
    @mukeshofficial2M Před 4 lety +506

    मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की जय हो ।।

  • @AjeetSingh-ze5ws
    @AjeetSingh-ze5ws Před 4 lety +65

    भगवान श्री राम जी को पढ़ा तो कभी नही था
    लेकिन इतना सुंदर पहले सुना कभी नही था

  • @govindrajput1563
    @govindrajput1563 Před 3 lety +31

    वाह कुमार साहब मजा आ गया आप जैसे कवि युगों युगों में पैदा होते है,धन्यवाद sir

  • @SindhujaArtsgallery8202
    @SindhujaArtsgallery8202 Před 4 lety +1030

    सर आज मेरा जन्मदिन है और आज के दिन मैं प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना करूंगी कि वो सदा आप पर कृपा बनाए रखें और आपको इतनी शक्ति दें कि आप ऐसे ही मां हिन्दी की सेवा करते रहें

  • @amandeepsaini1130
    @amandeepsaini1130 Před 4 lety +326

    राम कोन है?
    राम वही जिसने धर्म का मार्ग दिखाया,
    राम वही जिसने मर्यादा से जीवन जीना सिखाया l
    राम वही जिसने दैत्यो का संघार किया,
    राम वही जिसने पिछड़ो का सत्कार किया l
    राम वही जिसने कठिनाइयों को ललकारा,
    राम वही जिसने संघर्षों को स्वीकारा l
    राम वही जो वचनों पर राज्य त्याग जाते है,
    राम वही जो मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते है l
    राम वही जो क्रोध,मोह से मुक्त है,
    राम वही जो शौर्य,तेज से युक्त है l
    राम वही जिसने हर निराश को तार दिया,
    जिनके नाम के सेतू से,
    सब ने कष्टों के सागर को पार किया l
    राम वही जिसने प्रेम की पीड़ पाई,
    राम वही जिसने जीवन भर वफां निभाई l
    राम वही जिसने रावण राज का अंत किया,
    राम वही जिसने डाकू तक को संत किया l
    राम वही जिसे सोने की नगरी निष्क्रिय लगे,
    राम वही जिसे मातृभूमि स्वर्ग से भी प्रिय लगे l
    राम लला की जन्मभूमि पर मंदिर यदि बनाना है,
    उनके बक्शे एक एक गुण को आचरण तुमको लाना है l
    - अमनदीप सिंह
    मर्यादा पुरुषोत्तम,
    रघुकुल सूरज,
    दशरथ नंदन,
    सिया वर,
    प्रभु रामचंद्र की जय ll

  • @anjil9076singh
    @anjil9076singh Před 3 lety +8

    Kumar visvas ji aap hamare samaj ki prerna hai.aap ko koti koti pranam🙏🙏

  • @meeradhasmana7269
    @meeradhasmana7269 Před 3 lety +20

    कुमार आपने कमाल कर दिया कितने अच्छे ढंग से बाल्मिकी रामायण की की व्याख्या की धन्यवाद आपका ।

  • @careerclassesNoida73
    @careerclassesNoida73 Před 4 lety +135

    आज के स्वामी विवेकानंद आप है आज के युवा को मर्यादा श्री राम के आदर्श को बताना बहुत जरूरी है

  • @beerendrasinghthakur7320
    @beerendrasinghthakur7320 Před 4 lety +152

    आपकी बात में दम है
    Sir ji
    पता नहीं क्यो..
    परन्तु हमारे गाँव में जब भी अखंड रामायण का पाठ होता है तो उसमे कभी भी उत्तर कांड नही पढ़ा जाता है...

  • @maniramgupta3824
    @maniramgupta3824 Před 3 lety +15

    🙏🙏 डॉ कुमार विश्वास को मेरा प्रणाम 🙏🙏
    🚩🚩मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जय 🚩🚩

  • @AjeetSingh-vp8mo
    @AjeetSingh-vp8mo Před 4 lety +147

    कुमार सर आपने जो पहल की है देश को अपनी संस्कृति ,संस्कार और मर्यादा को याद दिलाने की वो काबिले तारीफ है
    तहे-दिल से नमन करता हूँ🙏🙏

  • @Lawwithnation
    @Lawwithnation Před 4 lety +484

    दिल को छू लिया बहुत सुंदर अद्भुत, युवा पीढ़ी के लिए बेहद अतुलनीय

  • @akhileshprajapati1782
    @akhileshprajapati1782 Před 4 lety +39

    धन्य है ओ माई जिसने आप जैसे लाल को जन्म दिया जिसके शब्दों से श्री राम के दर्शन हो गए जय हो आपकी जय हो प्रभु श्री राम की

  • @rajeshjat1596
    @rajeshjat1596 Před 4 lety +113

    विश्वास सर, मैंने आपको पहली बार भोपाल में सुना था, तब आप एक श्रृंगार के कवि थे. आपका ये नया रूप अत्यधिक प्रेरणा देने वाला है. राम के जीवन को वैज्ञानिक दृष्टि कोण से समझना बहुत ही अद्भुत अनुभव है. आपकी कृष्ण कथा की भी प्रतीक्षा रहेगी. ईश्वर आपको लम्बी आयु प्रदान करे.

  • @geetarawat7514
    @geetarawat7514 Před 4 lety +25

    काश हम भी इतने नजदीग से सुन पाते ,
    कुमार विशवाष जी को ,
    हम सात सागर पार हैं ।
    जय श्रीराम 🙏💐

  • @abhishekojha8678
    @abhishekojha8678 Před 4 lety +98

    सुन्दरे सुन्दरो रामः सुन्दरे सुन्दरी कथा
    सुन्दरे सुन्दरी सीता सुन्दरे सुन्दरं वनम्।
    सुन्दरे सुन्दरं काव्यं सुन्दरे सुन्दरः कपिः
    सुन्दरे सुन्दरं मन्त्रं सुन्दरे किं न सुन्दरम्॥
    आपके शब्दो के चयन और रोचक प्रस्तुतिकरण अत्यधिक कणप्रिय है। उसपर से जब आप मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम पर बोलते है तब उसकी "सुंदरता" अलग ही है। कौटिल्य अकादमी में जो आपने राम पर कहा उसको मैंने बहुत अच्छे से सुना उसके बाद से ही मैंने मानस को पढ़ा, अब तक पूरा तो नहीं पढ़ पाया हूँ पर सुंदर कांड तक पहुँचते हुए ना जाने कितने ही पात्रों के चरित्र से कितने ही अच्छे चीज़े सीखी, अपनी संस्कृति को जाना, अपने बड़ों से इन विषयो के बारे में जाना और ये सब कुछ आपके रोचक प्रस्तुति ढंग के कारण ही संभव हो पाया है। कविवर आप सही मायने में भारतीयता, सनातन संस्कृति और माँ हिंदी के सच्चे प्रवर्तक है। आपको सामने से देखना है किसी दिन आपको पैर छु कर प्रणाम करना है...
    जय श्री राम
    🙏🙏

  • @banwarilalsharma1639
    @banwarilalsharma1639 Před 2 lety +10

    कुमार विश्वास कवियों में राजा है और राम कथा सुनाई बहुत ही आनंद आया आप की बाड़ी कोयल जैसी हैं जय श्री राम कुमार विश्वास को 🙏🙏

  • @sangeetarani400
    @sangeetarani400 Před 3 lety +8

    आप पर ईश्वर का आशीर्वाद है, आपकी वाणी में सरस्वती का वास है
    कलयुग के तुलसी धन्य हैं आप

  • @jeetuyadav2119
    @jeetuyadav2119 Před 4 lety +286

    समझ नहीं आता कि वर्तमान काल के तुलसीदास की संज्ञा दूं या कबीर की।
    अनहद नाद विश्वास गाए रे रोको जिस अकबर से रोका जाए रे ।
    कृतार्थ है हम आपके डॉ. साहब।

  • @mdfarhankhan524
    @mdfarhankhan524 Před 4 lety +191

    Salute sir aapke baaton se ek noor jhalakti h...

  • @Shubham_garg0704
    @Shubham_garg0704 Před 3 lety +6

    गुरुवर आप के मुख से सुने हर शब्द का जीवन मे इतना असर है में बया करने में असमर्थ हू आप की हर वीडियो मेरे जीवन में एक प्रेरणा का स्रोत है जय श्री राम

  • @sharmanknavendra
    @sharmanknavendra Před 3 lety +106

    प्रभू राम को तो हम पहले भी पूजते थे पर आपको सुनने के बाद पता चला कि राम तो जीवन है जिसे जिया जाय, प्रभू को जानने की इच्छा और बढ़ गयी धन्य हो कविवर

  • @ratnamehra5796
    @ratnamehra5796 Před 4 lety +122

    जय श्री राम
    कुमार विश्वास जी , Im from Afghanistan lliving in Germany
    मैं आप कि बहुत बढ़ी प्रशंसक हूं और आप को सुन कर हम तो ऐसे खो जाते हैं कि खुद को दवापर युग में पाते हैं,धन्यवाद इतने अच्छे पल देने के लिए

  • @aartitiwari7036
    @aartitiwari7036 Před 4 lety +180

    सिर्फ कथा वाचक का प्रभाव की सभी धर्म के लोग एक साथ प्रेम से कथा सुन रहे 🙏🙏❤️

  • @GauravKumar-rr3kc
    @GauravKumar-rr3kc Před 4 lety +232

    जब भी आपको सुनता हूं। आंखों से प्रेम के आंसू निकल पड़ते हैं।
    अतुल्यनीय कुमार भैय्या 🙏

  • @SavitaKumari-tt5er
    @SavitaKumari-tt5er Před 2 lety +82

    अद्भुत वाक् कौशल है आपका! 2 घंटे कैसे गुज़र गए पता ही नहीं चला, धन्य हैं आप! आप पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे!

  • @RK-tn9gf
    @RK-tn9gf Před 4 lety +450

    I am muslim par is video ne sochane samajhne ki sakti badh gaya

  • @addudger.2667
    @addudger.2667 Před 4 lety +432

    मै झारखंड के आदीवासी हु,, जय श्री राम,,,,,,

  • @chandrashekharv9824
    @chandrashekharv9824 Před 2 lety +32

    आंखों से आँसू आ जाते हैं और तन झनझना हो उठती है जब भी "मानवता की खुली आँख से...." सुनता हूं। जय श्री राम 🙏
    अपने अपने अपने अपने, अपने अपने अपने राम।

  • @user-yr4pm4nj2x
    @user-yr4pm4nj2x Před 4 lety +62

    आपके इस कार्यक्रम ने विश्व स्तर पर भारत का सर गर्व से उँचा कर दिया

  • @armmansiddique8900
    @armmansiddique8900 Před 4 lety +489

    Apne toh dil mein raaam basa diya...Listen both your lectures on his holiness Shri Ram❤️

  • @pankajsain4938
    @pankajsain4938 Před 4 lety +379

    मेरे पूर्वज श्री राम का इतना सुन्दर और विस्तृत वर्णन किया आपने , आंखें छलक आई ....

  • @rohitkulshreshtha7724
    @rohitkulshreshtha7724 Před 4 lety +124

    डॉ. सहाब भारत के इतिहास के सबसे अच्छे राम कथा के कथावाचक हैं जिन्होंने राम को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दी है आपके इस प्रयास के लिए आपको शत शत नमन 🙏

  • @vandanamehrotra8324
    @vandanamehrotra8324 Před 3 lety +52

    अद्भुत ! ..निःशब्द हूँ ....इतना ज्ञान कहाँ से आया , ये तो बस प्रभु की ही माया ....धन्य हुए आपको सुन ! May ShreeRam Bless you!

  • @swatisalunkhe6668
    @swatisalunkhe6668 Před 4 lety +43

    कण कण में विष्णु बसें
    जन जन में श्रीराम
    प्राणों में माँ जानकी
    मन में बसे हनुमान !
    जय सियाराम ।

  • @SaurabhYadav-zb2et
    @SaurabhYadav-zb2et Před 4 lety +21

    धन्यवाद कुमार सर आप हमारा बहुत अच्छे से मार्गदर्शन कर रहे हैं मुझे लगता है आप भी इंसान के रूप में भगवान हो मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि आपके चरणों को छूने का अवसर मिले मुझे |

  • @banty204
    @banty204 Před 4 lety +11

    कुमार जी आपके ज्ञान को प्रणाम ।
    बहुत ही शानदार .

  • @surajjhod7485
    @surajjhod7485 Před 4 lety +31

    " जय श्रीराम "...
    श्रीराम जी की कृपाआप पर बनी रहे ।
    बहुत सुंदर श्रीराम कथा कहते है।
    " अतुनलनीय "

  • @vivekyadav1429
    @vivekyadav1429 Před 4 lety +104

    हिंदी भाषा को देश विदेश के स्तर पर लोकप्रिय करने का सपना भी हमने आपसे ही देखा है कुमार सर🙏🙏🙏ईश्वर आपके अंदर समाहित ऊर्जा को और बढ़ाये जिससे आप पूरे विश्व को मानवता के इस पाठ को पढ़ते रहें।।।।

  • @amitkranjan
    @amitkranjan Před 4 lety +103

    मै भी बचपन से सोचा करता था कि कोई इंसान जिसके सामने महानता भी ख़ुद को बौना महसूस करे, वो कैसे उत्तर कांड में लिखित बातों का कर्ता हो सकता है। आज आपके मुख से इस संदेहात्मक बात के काट से दिल पर से एक बोझ सा उतरा लगता है। इसके लिए आपका कोटि कोटि आभार। आप जैसे लोगों की बहुत ज्यादा ज़रूरत है आज सामाज को।🙏🙏

  • @amitayadav661
    @amitayadav661 Před 4 lety +35

    शब्द नही हैं मेरे पास,अद्भुत है राम कथा भी और आपका वाचन भी , शाबाश

  • @musicforthesoul5273
    @musicforthesoul5273 Před 3 lety +46

    हे गुरुवर आपको सत सत प्रणाम🙏आप ही है भारत माता के सच्चे सपूत।मेरे पास कोई शब्द नहीं है आपके इस अनोखे विचार और ज्ञान के भंडार के लिए।

  • @PanditG007
    @PanditG007 Před 4 lety +64

    हिन्दी को इतना प्यार दिलाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद गुरूदेव । और रामजी के जीवन परिचय को इतनी सरलता और प्यार से सबसे पहली बार सुना हम धन्य हो गये गुरूदेव 🤗🤗🤗

  • @user-gk7rw4jc8u
    @user-gk7rw4jc8u Před 4 lety +25

    बहुत सुंदर कार्यक्रम के आपके द्वारा अब मुझे रामायण की सही जानकारी मिल गयी।
    पुरूषोत्तम श्रीराम हम सबके आदर्श है।।।
    वाकई में श्रीराम शब्द हम सबके जन्म मरण का प्रतीक है।।

  • @harenderrawat6836
    @harenderrawat6836 Před 3 lety +30

    धन्यवाद बहुत-बहुत आभार इतना ज्ञान वर्धन करने का ।
    मैं भारतीय सेना में कार्यरत हूं ।
    और जब भी मुझे समय मिलता है मैं आपको सुनता हूं
    कोटि कोटि प्रणाम ।

  • @anjubisht9722
    @anjubisht9722 Před 3 lety +18

    विश्वास जी आप महान कवि हो आप को सुनने से मन को शांति मिलती है ईश्वर आपको लम्बी उम्र दे।

  • @mauryakamlesh2016
    @mauryakamlesh2016 Před 3 lety +8

    आप धन्य हैं प्रभु... ऐसे ही भारतीयों में उनके भारतीयता को जगाते रहें.......सादर नमन्

  • @dr.chetan4896
    @dr.chetan4896 Před 4 lety +8

    आप बहुत ही अधिक ज्ञानी है।
    इतना सुन्दर वर्णन।
    आपसे बहुत कुछ सीखता हूं मैं।

  • @MBmotivation92
    @MBmotivation92 Před rokem +4

    कुछ भी अच्छा नही लगता आजकल।
    पर आज विश्वास जी सुनकर मन प्रफुल्लित हो गया। जय श्री राम

  • @Chandankumar-ou1on
    @Chandankumar-ou1on Před 2 lety +12

    आप भारत के अनमोल रत्न हों।नमन है आपको ।

  • @officialshivpdpal157
    @officialshivpdpal157 Před 4 lety +29

    हे ज्ञान के सागर! कुमार विश्वास आपकी सदा जय हो
    आपसे मेरी नम्र विनंती है कि आप मस्तक पर तिलक लगाने का एहसान करें।
    जय श्री राम

  • @saurabhsir7255
    @saurabhsir7255 Před 4 lety +26

    इतना भावुक आज तक न हुआ, आपसे इतना सीखने का प्रयत्न कर राह हूं शायद जीवन इसी में निकल जाए। धन्य है कलयुग के तुलसी

  • @gbkyogachessacademyauranga3229

    आप द्वारा सच्ची रामकथा सुनने का सुअवसर प्राप्त हुआ. आप का बहुत बहुत धन्यवाद सर जी....

  • @bhawnamalik1978
    @bhawnamalik1978 Před 3 lety +6

    आप सही मायनों में एक भारत रत्न हैं । सादर नमस्कार ।

  • @gopalkumarpathak4595
    @gopalkumarpathak4595 Před 3 lety +65

    कविवर,बहुत बार यह यह विडिओ देखा. हर बार कभी भावुक हुआ,बहुत बार आँखों में पानी भर आया,मुस्कुराया. हर बार मेरे अंतःमन में थोड़ा थोड़ा प्रकाश महसूस हुआ. धन्यवाद

  • @swarajyacranes2441
    @swarajyacranes2441 Před 3 lety +11

    मैं आपकी राम कथा आज तीसरे बार सुन रहा हूं अद्भुत आनंद की अनुभूति होती है 🙏🙏राम राम

  • @peeyushjoshi8546
    @peeyushjoshi8546 Před 4 lety +44

    आंखों में पानी ला दिया कुमार , हमारा अपने राम से परिचय करवा दिया धन्यवाद कुमार विश्वास जी

  • @corruptionfreeindianews6954

    वाकई आपके अंदर ज्ञान का भंडार है आज आपके इस कार्यक्रम से अंदर की आत्मा झकझोर गई पिछले लंबे समय से मैं भी भगवान राम के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहा हूं और चल भी रहा हूं लेकिन इस कार्यक्रम से और भी अद्भुत आनंद आया आपका हृदय से आभार

  • @punityadav1825
    @punityadav1825 Před 3 lety +24

    कितने अवतार हुए, कितने पयम्बर आये। तु ना आया, लेकिन तेरे पैगाम बराबर आये।। इसी पंक्ति में "सर"आप मुझे लगते हैं। प्रणाम सर🙏🙏

  • @anjuman4841
    @anjuman4841 Před 3 lety +43

    धन्य है सर आप🌷🙏 जो कि हम उस युग के तुलसी को तो नहीं सुन सके ,
    लेकिन अपने युग में साक्षात तुलसी को हम देख रहे हैं सुन रहे हैं । जिन्होंने राम की कथा ऐसे सरस बातों में किया कि धार्मिक बंधन में बंधे हुए दूसरे धर्म के लोग भी राम कथा सुन रहे हैं।🌷🌷🙏🙏

  • @varunkant42
    @varunkant42 Před 4 lety +1

    भाई जी बहुत सही जा रहे हो।।।। बस चिंता ऐक यही है कि आपके पास भी अब यश, धन आ रहा है।।।।। बहुत संभलना पडेगा।।।।

  • @techpatidar906
    @techpatidar906 Před 4 lety +2

    कुमार सर । में आपका बहुत बड़ा फैन हूं। लगभग 12 13 साल की उमर से क्युकी मैने आपको सुना था मंदसौर (मधयप्रदेश) के कार्तिक मेले में। तबसे आपकी कविताओं को ढूंढता था क्युकी तब यूं ट्यूब नहीं मिलता था देखने को। मैने आपको १ प्रिय कवि के रूप में देखता था। पर जबसे आपकी (गोरा बादल ) मेवाड़ी राणा की जो कविता अपलोड की है। तबसे दिल से आपकी बहुत इज्जत करता हूं।। और अब आप ये जो अपनी संस्कृति का इतना अच्छी तरीके से गुणगान करते है। ये हमें मंत्रमुंगध कर देता है।। और में जो बचपन के देखे हुए रामायण के गुणों को भुल रहा था वह वापस याद आ गए।। मे अभी २३ साल का हूं और आपके इन अच्छे वीडियो से बहुत प्रेणना लेता हू। आपसे मिलने की दिल की ईच्छा बहुत है पर ये संभव नहीं है क्युकी मेरे जैसे बहुत है। पर यू ट्यूब पर आपको देखता रहूंगा।।

  • @DharmendraSingh-rx3ix
    @DharmendraSingh-rx3ix Před 4 lety +32

    सर जब 2000 लोगों से आपको पदमत्री मिल रहा था तो उनमें हम भी शामिल थे।आपको सुनकर मन एक दम उल्लास से भर गया था और आज सुन रहा हूँ,तो पहले से भी ज्यादा उल्लास हो रहा है ।

  • @DrChandanHomeopathicClinic
    @DrChandanHomeopathicClinic Před 4 lety +84

    आपके कहने का तरीका बहूत उम्दा है, God bless you kumar ji

  • @PriyankaYadav-lm3po
    @PriyankaYadav-lm3po Před 7 měsíci

    राम नाम में तो ' रा ' से राधा ' म ' से माधव इसलिए भगवान शिव जी को राम नाम अतिप्रिय है भगवान राम को गौरीशंकर

  • @praveentyagi5349
    @praveentyagi5349 Před 4 lety +32

    अद्भुत!!! कोई नकारात्मक कॉमेंट नही चाहे हिन्दू ही या मुस्लिम।

  • @sidjain1182
    @sidjain1182 Před 4 lety +41

    इतना अक्षुड ज्ञान sir
    आपको देख कर लगता है तुलसी और वाल्मीकि कैसे होंगे ।।

  • @AkkimishraMishra
    @AkkimishraMishra Před 2 lety +30

    जय श्री राम!
    अद्भुत वर्णन आप जैसा कोई नहीं !!
    🙏🙏

  • @nikhilagarwal3174
    @nikhilagarwal3174 Před 4 lety +160

    मुझे लगता था की मुझे रामायण की बहुत जानकारी हैं लेकीन मैं गलत था मुझे बहुत कूछ सिखने को मिला दिल से

  • @rohitjagat147
    @rohitjagat147 Před 3 lety +14

    सर जी प्रणाम आपको
    निशब्द हूं आप ज्ञान के भंडार आज तक ऐसी रामकथा मैने नहीं सुनी
    चूंकि मै भी रामकथा गाना सीख रहा हूं
    आप अद्भुत है

  • @newswala4563
    @newswala4563 Před 4 lety +143

    ⛳जय जय श्रीराम कुमार जी सत्य ही सनातन है और सनातन ही राम ,⛳

  • @gopalyadav427
    @gopalyadav427 Před 4 lety +28

    बहुत बहुत धन्यवाद कुमार विश्वास जी।
    आपने भारतीय संस्कृति के जनक श्री राम जी ऊपर इतना विस्तृप्त व्याख्यान किया।
    अद्भुत, अलौकिक, आनंद

  • @neelampahariya3879
    @neelampahariya3879 Před rokem +8

    बहुत-बहुत आभार आपका आप ने भारतीय संस्कृति के जनक श्री राम जी पर इतना विस्तृत व्याख्यान किया श्री राम प्रभु के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम

  • @manojrawal581
    @manojrawal581 Před rokem +1

    Bahut HI sunder aap se acha koi Ramayana suna HI nahi sakta

  • @abhipatel6988
    @abhipatel6988 Před 4 lety +78

    वास्तविक ज्ञान जो रामायण के अन्दर निहित है उसे इतना आसानी से समझना या समझाना आसान नहीं है परन्तु कविवर आपने वास्तव में रोचक और अतुलनीय ज्ञान दिया इसके लिए हृदय से आभार ।।

  • @Rajeev_Rahil
    @Rajeev_Rahil Před 4 lety +15

    सर्वप्रथम मेरे आराध्य प्रभु श्रीराम के श्रीचरणों में मेरा कोटिशः प्रणाम🙏
    जय श्रीराम।
    तत्पश्चात आदरणीय श्रेष्ठ आपको भी मेरा प्रणाम,🙏
    जो इस द्वितीय सत्र में आपने पुनः श्रीराम की भक्ति, प्रेम का रसास्वादन अविस्मरणीय बनाते हुए प्रत्येक क्षण अपने रोम-रोम में श्रीराम की उपस्थिति एवं अनुभूति से पुनः उच्चकोटि की प्रसन्नता एवं तृप्तता प्रदान कराई।
    जय श्रीराम।🙏

  • @bbc.143
    @bbc.143 Před 4 lety +3

    इस कथा को कई बार देख चुका हूं फिर जब भी विचलित होता हूँ फिर से सुनता हूँ।

  • @atulsaxena5924
    @atulsaxena5924 Před rokem +2

    आप सर बहुत ज्ञानी है आप से बहुत सीखने को मिलता हैं।

  • @SLRawat-to9rd
    @SLRawat-to9rd Před 2 lety +12

    श्री राम जी के संदर्भ में आप ने अद्भुत ज्ञान प्रदान किया सर जी जय जय श्री राम

  • @quickbest1561
    @quickbest1561 Před 4 lety +14

    अद्भुत , अविश्वासनिय , अकल्पनीय
    आपने अपने राम जिस को देखो उसी में राम
    मन के अंदर बसे है
    करना है बस उन्हें प्रणाम ।।
    जय श्री राम

  • @rajeshjairampur7528
    @rajeshjairampur7528 Před 2 lety +11

    वाह-वाह कुमार विश्वास जी आपको सुनकर के दिल खुश हो जाता है

  • @samrathpanchal9811
    @samrathpanchal9811 Před 3 lety +12

    बहुत ही सुंदर व्याख्यान है आपका लगता है सब कुछ सच्चरित्र हो रहा है🙏 जय श्री राम 🙏

  • @Vikas_D
    @Vikas_D Před 4 lety +73

    मुझ में भी है तुझ में भी है,
    सबके है अपने-अपने राम।
    सगुण भक्ति हो या निर्गुण आश्रय,
    मन् में वही सुबह और शाम।।

  • @no1Gurudikshaclasses
    @no1Gurudikshaclasses Před 4 lety +54

    आपकी वाणी को नमन करता हूँ
    आप आम इंसानों से पूर्णतः भिन्न हैं।ईश्वर ने असीमित ज्ञान आपको देकर इस धरा पर भेजा है।

  • @bharatbhushanarora4318
    @bharatbhushanarora4318 Před rokem +15

    आप की कथा सुनकर राम राम अपने बहुत ही आनंद आया। राम जी की सच्ची वाणी अपने अपने मुख से जो सुनाएं जितनी आपकी प्रसंता करूं शायद वह भी कम पड़ जाए। आपका जो कथा बोलने का ढंग है वह मन को मोह लिया। जय श्री राम।

  • @NarenderKumar-cm2yk
    @NarenderKumar-cm2yk Před 4 lety +8

    आपकी बहुत सी वीडियो देखी है कमेन्ट पहली बार कर रहा हूँ
    कारण है आपकी बातें सुन कर रहा नहीं गया
    आशीर्वाद देना अपना 🙏🙏🙏

  • @reena898
    @reena898 Před 4 lety +12

    Manavta ki khuli aankh ke sabse Sundar sapne ram
    Itni Sundar rachna krne wale
    Kaliyug ke Tulsi ko pranam🙏