2 लाख रूपये प्रति एकड़ / 7 से 14 एकड़ जमीन.मध्यप्रदेश की सबसे सस्ती जमीने .

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 10. 09. 2024
  • यह जमीन मध्यप्रदेश के सिवनी जिला में स्थित है,जमीन का रकवा 7 एकड़ से लेकर लगभग 14 एकड़ तक बन सकता है,जमीन की मिट्टी लाल और कुछ काले रंग में है,और कहीं कहीं बिना पत्थर का टुकड़ा है तो कहीँ पत्थर वाले टुकड़े हैं.इसके अलावा कुछ टुकड़े काली मिट्टी के भी नजर आती हैं,जमीन का पूरा क्षेत्रफल एक पहाड़ी पर स्थित है,जिसके चारों तरफ से फारेस्ट के घने जंगल लगे हुए है,लेकिन आसपास कुछ कुछ दूरी पर गांव भी हैं,जमीन पर पानी की कोई सुविधा नहीं है,और ना ही बिजली की सुविधा है,जमीन से नीचे की तरफ तकरीबन 500 मीटर नीचे गांव बसा हुआ है जिसमें बजली की सुविधा तथा मजदूर भी मिल जाते है,जमीन पर भृमण करने पर एक किसान मिला जिसने बताया की उपर ट्रैक्टर आते हैं , लेकिन हमारे हमरे विश्लेषण से यह समझ में आया की ट्रैक्टर फारेस्ट के किसी रास्ते से आते होंगे वे भी समय समय पर हर समय नहीं, और जो भी रास्ता होगा वह दुर्गम होगा,क्योंकि पहाड़ सीधा ( खड़ा है ) जमीन पर यदि कुंआ या बोर किया जाए तो पानी मिलने की संभाना बन सकती है,क्योंकि बहुत से एंसे पर्वत देखे गये हैं जिनमे पानी पाया जाता है,अन्यथा,उस पहाड़ की उंचाई को छोड़कर नीचे के हिस्सा से लेवल देखा जाना चाहिए. कहने का मतलब यह है की पहाड़ की उंचाई का चार्ज बोर में अलग से लगेगा,जमीन से 1 किलोमीटर से डामर रोड लग जाता है, जमीन से नजदीकी तहसील की दूरी 20 किलोमीटर है,और इतनी ही दूरी पर रेलवे स्टेशन भी है,जमीन से जबलपुर लगभग 75 किलोमीटर हो सकता है. जमीन का भूभाग कुछ कुछ जगहों पर ढालान लिए हुए है,जमीन पर खड़े होकर देखने पर आसपास का एरिया बहुत ही सुंदर दिखता है एक तरफ नर्मदा के दर्शन होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ जंगलों की हरियाली दिखाई देती हैं. इसके अलावा जितना सुंदर उपर से दिखता है उससे कहीं ज्यादा खूबसूरती नीचे के गांव से नजर आती है,क्योंकि नीचे जो गांव है वह चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. जो कि अपने आप में मनमोहक लगता है,मुख्य सड़क से जमीन तक पहुंचने पर भी रास्ते भर जंगल गांव छोटे बड़े पर्वत दिखाई देते हैं जो सड़क के आसपास ही होते हैं. इन सभी का अवलोकन करते करते कब जमीन तक पहुंच जाते हैं पता ही नहीं चलता है,तत्काल में 7 एकड़ जमीन की रजस्ट्री संभव ही आगे और तैयार की जा सकती है,उपयोग की बात की जाए तो जमीन में प्लांटेशन, इनवेस्टमेंट, तथा क्षेत्रीय किसानो को जमीन किराए पर देकर अनाज ( मक्का ) लगवाया जा सकता है या फिर आधे आधे में उपयोग में लिया जा सकता है.आधे आधे मतलब की लोकल का किसान खेती करेगा जमीन आपकी होगी जो पैदा होगा उसका आधा आधा होगा.उक्त जमीन का मूल्य 2 लाख प्रति एकड़ है.
    इसक पेज के भी संपर्क में रहें 👇
    www.facebook.c...
    जमीन देखने के लिए 2 दिन
    पूर्व जानकारी दें.
    जमीन देखने के लिए स्वयं के साधन से ही आएं.
    जमीन देखते समय इस तरह की हरकत ना करें जिससे आपका सम्मान कम हो जैसे की आजूबाजू के लोगों के फोन नम्बर मांगना या अपना नम्बर साथ खड़े लोगों को चुपके से देना आदि.
    जिसको माध्यम बनाया गया है उसे ही माध्यम बनाकार रखें.
    फोन ना लगने पर वाट्सऐप करें.
    जमीन पसंद आए या ना आए ,आपको दैनिक शुल्क संबंधित व्यक्ति को उसके बिना मांगे आपको देना होगा .
    आपके क्षेत्र में ब्रोक्रेज या विजिट चार्ज को लेकर क्या नियम लगू होते हैं हमें उससे कोई लेनादेना नहीं है,
    आपको जमीन के तत्कालीन अवस्था के कागजी मान्य रिकार्ड दिखाया या बताया जाएगा. यदि आपको 50 या 100 साल पुराना रिकार्ड पता करना है तो आप स्वयम के खर्चे से निलवाएं.
    जबतक जमीन की रजस्ट्री नहीं हो जाती है, तब तक आपके स्हयोग के लिए ततपर रहेंगे,
    जमीन खरीदने के बाद ,बोर ,गाड़ी ,मेकैनिक, लेवर ,पुलिस,अधिकारियों के नम्बर जरूरत पड़ने पर आपको उपलब्ध करा दिये जाऐंगे.
    जमीने की जानकारी हर व्यक्ति को अलग से नहीं दी जा सकती है . इस लिए चैनल को सबस्क्राइब जरुर करें तकि आपको जानकारी मिलती रहे,
    चैनल पर यदि कोई जमीन उचित लगती है तो वीडियो कापी करके हमें वाट्सऐप कीजिएगा .
    Whatsapp - 7566224716

Komentáře • 24

  • @tomar668
    @tomar668 Před 2 měsíci +2

    मिश्राजी बहुत ही शानदार तरीके से वीडियो बनाते हैं आप। कोशिश ये ही होती है कि सब जानकरी उपलब्ध करा दो.आपको शुभ कामनाएं..जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे

    • @user-nk6sf1kt2d
      @user-nk6sf1kt2d  Před 2 měsíci

      @@tomar668 बस छोटा प्रयास रहता है.सर जी.

    • @ramjirockxxx814
      @ramjirockxxx814 Před 2 měsíci

      Achha prayas

  • @bhaktibharat2020
    @bhaktibharat2020 Před měsícem +2

    सिवनी से जबलपुर की दूरी 75 किलोमीटर गलत है जबलपुर से शिवनी की दूरी 125 से 150 किलोमीटर है गोटेगांव नरशिंगपुर छोटे छोटे और तहसील पड़ती है फिर सिवनी आता है सिवनी के बाद छिंदवाड़ा उसके बाद महाराष्ट्र लग जाता है

  • @manojnagre6710
    @manojnagre6710 Před 2 měsíci +4

    मिश्रा जी आपको एक ड्रोन कैसे भी प्रबंध करके थोड़ा मध्यम क्वालिटी का ले लेना चाहिए जिससे की और भी अच्छी वीडियो बनेगी जिससे कि आपको भी मदद मिलेगी व खरीदारी करने वाले को भी मिलेगी, धन्यवाद

  • @consultancy.internationalt474
    @consultancy.internationalt474 Před 2 měsíci +1

    Very nice

  • @abhaykhare5930
    @abhaykhare5930 Před 2 měsíci +1

    नर्मदेहर....पेडों के लिये पानी तो चाहिये ही....

  • @nareshparashar2391
    @nareshparashar2391 Před měsícem

    Video bahutlambahe

  • @awasthiagribio744
    @awasthiagribio744 Před měsícem

    Dhanyvad doston

  • @sudheersoni37
    @sudheersoni37 Před 21 dnem

    कहां घूम रहे मिश्र जी

  • @anuraganuragarya3988
    @anuraganuragarya3988 Před 2 měsíci

    Flood wali jmeen h..fasal kya khak hogi ishme

    • @user-nk6sf1kt2d
      @user-nk6sf1kt2d  Před 2 měsíci +1

      @@anuraganuragarya3988 और जो किसान उगा रहे हैं. वो कौनसा खाक है 🤣

  • @sanatani_bhau74
    @sanatani_bhau74 Před 2 měsíci

    General category ko mil sakti hai?

    • @adv.ravindergulia2712
      @adv.ravindergulia2712 Před 2 měsíci

      Mandla and Balaghat districts in Madhya Pradesh have witnessed crimes against outsider land buyers, including:
      Mandla:
      - In 2020, a land buyer from Indore was murdered by Naxalites in Mandla's Bijadandi village.
      - In 2019, a group of outsiders were attacked and injured by Naxalites in Mandla's Mawai village.
      - There have been reports of land buyers being forced to pay "levy" to Naxalites in Mandla.
      Balaghat:
      - In 2018, a land buyer from Mumbai was killed by Naxalites in Balaghat's Kirnapur village.
      - In 2017, a group of outsiders were attacked and injured by Naxalites in Balaghat's Baihar village.
      - There have been reports of land buyers being threatened and intimidated by Naxalites in Balaghat.
      Crimes against outsider land buyers in these districts are often linked to:
      - Naxalite activity
      - Land disputes
      - Local resentment towards outsiders
      - Caste tensions
      - Political rivalries
      It is essential to exercise extreme caution when buying land in these areas. Consult with local authorities, experts, and security agencies to understand the risks and take necessary precautions.
      Additionally, consider the following:
      - Research the area thoroughly
      - Engage with local communities and understand their concerns
      - Ensure that the land purchase is legal and transparent
      - Avoid engaging in any activity that could be perceived as exploitative or harmful to the local community.
      Remember, safety should be your top priority.

  • @Shivam-garg04
    @Shivam-garg04 Před měsícem

    Kitna jamin hai

  • @user-gf2tc4kj9j
    @user-gf2tc4kj9j Před 2 měsíci

    Obc ki he yah jameen

  • @user-sj4yh9bg3y
    @user-sj4yh9bg3y Před 2 měsíci

    Con se cast ki Jamin hai sir Oo bhi batao

    • @user-nk6sf1kt2d
      @user-nk6sf1kt2d  Před 2 měsíci

      सब रजस्ट्री वाली हैं साहब

  • @premsinghmarkam5145
    @premsinghmarkam5145 Před 2 měsíci

    ये फारेस्ट की जमीन हैं लोग कब्जा करके खेती कर रहे हैं और कुछ लोगों को पट्टा मिल गया होगा।

  • @ENTERTAINMENTAAKA
    @ENTERTAINMENTAAKA Před 2 měsíci

    1 acres mil sakti hai kya