नरसी का भात | भारत का सबसे प्रसिद्ध किस्सा श्री स्वामी राजेश्वरानंद जी की जुबानी |

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 26. 07. 2024
  • Narshi ka Bhat Rajeshwaranand Ji Maharaj ke dwara adhbhut katha
    Bhajans -
    Gaadi waale hume baitha le, ek baar gaadi thamb , bhagat mein haar gaya.
    Narshi bhagat yu kehne lage gaadi meri purani hai.
    Shree Krishna Govind Hare Murari, Hey Nath Narayan Vasudeva
    Lajja Jayi Rahi hai mori.
    ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    नरसी मेहता: श्री कृष्ण के परम भक्त और कवि
    नरसी मेहता, गुजरात साहित्य के आदि कवि और भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त थे। उनका जन्म 1414 ई. में जूनागढ़, गुजरात में हुआ। बचपन में माता-पिता को खोने के बाद, उन्होंने अपनी दादी के संरक्षण में जीवन बिताया। आठ साल की उम्र तक नहीं बोलने वाले नरसी ने संत के द्वारा श्री कृष्ण का मंत्र सुनते ही बोलना शुरू किया और कृष्ण भक्ति में समर्पित हो गए।
    अपने भाभी के तानों से प्रेरित होकर नरसी जंगल में भगवान शिव की तपस्या करने चले गए। उनकी कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर, भगवान शिव ने उन्हें श्री कृष्ण की रासलीला के दर्शन कराए। नरसी ने अपनी भक्ति से समाज को प्रेरित किया, जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ अपनी आवाज उठाई, और हरिजनों के साथ मिलकर भजन-कीर्तन किया।
    नरसी मेहता की जीवन यात्रा में कई चमत्कारी घटनाएं हुईं, जैसे भगवान श्री कृष्ण का उनके पिता के श्राद्ध में शामिल होना और द्वारका जाने वाले भक्तों की हुंडी का भुगतान करना। उनकी पुत्री सुलोचना की शादी में, भगवान कृष्ण ने अद्भुत मायरा भरकर नरसी मेहता की लाज रखी। नरसी मेहता का जीवन भक्ति, त्याग और ईश्वर के प्रति अटूट विश्वास का उदाहरण है।
    Disclaimer
    The content of this video is intended solely for educational purposes and the dissemination of spiritual knowledge by Rajeshwaranand Ji Maharaj. All video and audio materials used in this production are either owned by Rajeshwaranand Ji Maharaj or used with proper authorization.
    We do not claim ownership of any third-party content used in this video, and every effort has been made to credit and acknowledge the original creators. If you believe that any content in this video infringes upon your copyright, please contact us immediately with the relevant details, and we will take prompt action to resolve the issue.
    This video is not intended for commercial use, and no monetary gain is being sought through its distribution. The material is provided with the understanding that it will be used for personal growth and spiritual education.
    By viewing this video, you agree to respect the intellectual property rights of all creators involved. Unauthorized reproduction, distribution, or commercial exploitation of the video or its content is prohibited.
    For any copyright concerns or inquiries, please contact Rajeshwaranand Ji Maharaj directly.
    Thank you for your understanding and support in spreading spiritual knowledge.

Komentáře • 17