रेलवे में गेट मैन का क्या काम होता है? गेटमैन से जाने गेटमैन बनने के लिए क्या पढ़े।

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 6. 09. 2024
  • #therail
    #TheRail
    #THERAIL
    #Rohitkumar
    #Deepukumar
    रेलवे में गेट मैन का क्या काम होता है? गेटमैन से जाने गेटमैन बनने के लिए क्या पढ़े।#therail
    गेटमैन का इंटरव्यू।
    ये एक engineering gate है,इस गेट को कैसे ऑपरेट किया जाता है इस के बारे में इस वीडियो में बताया गया है।और गेट मैन द्वारा ये भी बताया गया है की उन्होंने गेटमैन बनने के लिए क्या पढ़ा था और अब लोगो को क्या पढ़ना चाहिए।
    @ गेट मैन की ड्यूटी किसी-किसी जगह 8 घंटे की और किसी-किसी जगह 12 घंटे की होती है वो ट्रैफिक के ऊपर डिपेंड करता है की कहां पर 8 घंटे रहेगा और कहां पर 12 घंटा। गेटमैन की जिम्मेवारी होती है कि जब कोई ट्रेन आने वाली रहती है तो उसको अपने गेट पर सुरक्षा एवं सावधानीपूर्वक गेट को बंद कर रोड ट्रैफिक को रोक कर गाड़ी को पार कराना और जब गाड़ी सुरक्षित ढंग से पार कर जाती है तो गेट को ओपन कर देना। जब भी कोई ट्रेन आने वाले रहती है तो गेटमैन को स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी जाती है उसके आधार पर गेट मैन गेट को बंद करते हैं और जब तक स्टेशन मास्टर का आदेश नहीं आता तब तक गेटमैन अपने मन से गेट ओपन नहीं कर सकते इसलिए ट्रैफिक से अनुरोध अनुरोध है कि गेटमैन को परेशान ना करें क्योंकि वह अपनी मर्जी से कुछ नहीं करते हैं वे स्टेशन मास्टर के आदेसा अनुसार कार्य करते हैं।
    @बंद फाटक के नीचे से पार करना कानूनी अपराध है। और अपनी लाइफ को सेव करने के लिए भी कृपया नीचे से नहीं पा हो।

Komentáře • 18