ठाठ बाट वाले तिलक व मालाधारी मेहँगे चोलाधारी पाखण्डियो के जाहिल उपाय ! समझ आपकी भविष्य आपका बनायेगी

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 16. 04. 2024
  • अगर आप अपने जीवन में लव और रोमांस की समस्याओं से पिडित है लव या रोमांस प्राप्त ना होना बार बार लवर का छोड़कर चले जाना चीटिंग हो जाना झगड़े होना लॅक ऑफ अंडरस्टैंडिंग होना शादी के लिए राजी ना होना बहुत सी समस्या है जिसे आजकल जो है युवा वर्ग पिडित है तो अगर आप अपने जीवन में इन सब समस्याओं से पीड़ित है तो जाहिर सी बात है आप इन सब का उपाय करना चाहेंगे उसके लिए आप यूट्यूब पर बहुत सर्च भी करते हो और वहां पर कबाड भरा पड़ा है पेन से यहां पर लिख दीजिए यह नंबर लिखके पार्टनर का नाम लिखिके ये लिखा दीजिये पार्टनर का अंडरगारमेंट अपने पास छुपा लिजिए किस टाइप के जाहिल उपाय भी बताए जाते हैं तो इन से ना कभी कुछ हुआ है ना कभी कुछ होने वाला है सिंपल सी बात है दुनिया एनर्जी और मेटल से बनी हुई है पदार्थ और ऊर्जा से इसका नियम ही काम करता है लव की भी एक एनर्जी होती है जिस व्यक्ति से आप क्या एनर्जी मैच करेगी उसी से आपका कनेक्शन अच्छा रहेगा और उसी से आपकी अच्छी अंडरस्टैंडिंग रहेगी जिस व्यक्ति से आपकी एनर्जी मैच नहीं करती है उससे कभी आपका कनेक्शन नहीं बनेगा आप उसका अंडरगारमेंट चुरा लिजिए उसकी फोटो छपवा लीजिए 10 बार क्या 50 बार नाम लिख लीजिए कुछ नहीं होने वाला आप या करके भी देख चुके होंगे जिन्होने या करके देख लिया है वो बहुत दुखी है तो उनके लिए हमारा एपिसोड है जो भी करके देखना चाहते हैं पहले वो कर ले तस्ली से उसके बाद हमारे पास आना और हमारा एपिसोड देखना तो क्या है उपाय सबसे पहले अपनी डेट ऑफ बर्थ फिर प्लेस ऑफ बर्थ टाइम ऑफ़ बर्थ , बर्थ चार्ट ओपन करीये किसी भी सॉफ्टवेयर नहीं है डिटेल्स डालेंगे तो बर्थ चार्ट बन जाएगा उसको आप ओपन करिए उसमें जहां पे आपके लगन लिखा है L ये फिर ल लिखा होगा अगर हिंदी में है तो ल होगा और इंग्लिश में होगा तो जाहिर सी बात है L होगा जब वहां से एंटीक्लॉक काउंटिंग करेंगे जहाँ पर फाइव हाउस आएगा वो आपका लव या रोमांस का हाउस है अगर आप इन सभी समस्याओं में से किसी भी समस्या से पिडित है तो जहीर सी बात है
    फाइव हाउस का पीड़ित है या फिर उसका स्वामी 6,8,12 में बैठा हुआ क्या फिर वहां पर कोई नीच का ग्रह बैठा हुआ है
    या फिर वहां पर किसी बुरे ग्रह की दृष्टि डाली हुई है
    तो क्या है इलाज उपाय करीये उपाय बहुत से हैं क्या है उपाय फाइव हाउस का लॉर्ड जो छठे या बारवे में बैठा हुआ है तो आप उसके बीज मंत्र का जरूर जप करें सवा लाख जप अगर आप कर लेते हैं और उसका दशांश हवन कर देते हैं और कम से कम आप पाँच ब्राह्मणों को भोजन करा देते हैं निश्चित तौर पर आपको रिजल्ट मिलेगा सारी समस्याएं आपके समाप्त हो जाएंगी अगर वहां पर कोई गलत ग्रह बैठा है तो उसका दान करीये अलग अलग ग्रह के संबंधित अलग अलग दान है तो उसके लिए आप हमारी दूसरी वीडियो देख सकते हैं वहां पर नीच का ग्रह बैठा हुआ है तो उसके स्रोत का पाठ करिए उसका दान भी करिए उसके बीज मंत्र का भी आप पाठ कर सकते हैं 9 के 9 ग्रहों के बीज मंत्र भी है उनका स्तोत्र भी है तो आप इस प्रकार से अपने चार्ट को एनालिसिस करके साइंटिफिकली उपाय कर सकते हैं पूजा पाठ करने से एनर्जी बिल्ट होती है आपके शरीर का ओरा क्लीन होता है आपके चक्र की जो एनर्जी है वो बैलेंस होती है
    ठाठ बाट वाले तिलक व मालाधारी मेहँगे चोलाधारी पाखण्डियो के जाहिल उपाय ! समझ आपकी भविष्य आपका बनायेगी
    माथे पर बड़े-बड़े तिलक लगाकर! बड़ी बड़ी मालाएं डालकर महेन्गे चोले डालकर कुछ सेलेब्रिटी के साथ पैसे देकर फोटो खिंचवाकर बने फिरते हैं बड़े पंडित छोटे से बीज मंत्र का उच्चारन सही से नहीं अता गलत बोलते हैं सबके सामने 1 किलो मेक अप करके बातें करते हैं वैराग्य की, भोलेनाथ की माँ काली की जो रहती हैं हमेशा भस्म रमाए कामदेव को भस्म करने वाले का खुद को बताते हैं सिद्ध भक्त नित्य काम में रमणे !
    #lovewithastrology #lovetips #loveproblemsolution #mrigendrachaudhary
    #loveproblems

Komentáře • 2