सकट चौथ \ तिलचौथ व्रत कथा और पूजन की विधि || चंद्र दर्शन का समय || sakat chouth vrat katha or vidhi

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 7. 09. 2024
  • संकष्टी के दिन चन्द्रोदय - 09:11 pm
    चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 21, 2022 को 08:51 Am बजे
    चतुर्थी तिथि समाप्त - जनवरी 22, 2022 को 09:14 Am बजे
    ==========================
    सकट चौथ के व्रत में माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और जीवन में सुख समृद्धि की कामना के लिए भगवान गणेश जी की विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं और निर्जला व्रत रखती हैं हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत रखा जाता है इस व्रत को कई नामों से जाना जाता है माघी सकट चौथ व्रत इसे तिलकुटा चौथ संकटा चौथ भी कहा जाता है माघी सकट चौथ व्रत महिलाएं अपनी संतान की सलामती और लंबी उम्र के लिए रखती है इस दिन महिलाएं गौरी गणेश की पूजा अर्चना करती है और पूरे दिन बिना कुछ खाए पिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद और गणेश भगवान जी की पूजा करने के बाद व्रत खोलती है तो आइए जानते हैं इस दिन क्या करना चाहिए सकट चौथ के दिन सुबह जल्दी उठ कर नहा धोकर साफ कपड़े पहनने चाहिए इसके बाद एक आसन पर बैठकर भगवान गणेश जी की पूजा करनी चाहिए पूजा के बाद में श्री गणेश जी को धूप और दिखाना चाहिए फिर उसके बाद में सीधे हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए गणेश मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करने चाहिए विघ्नहर्ता को दूर्वा सिंदूर पान फूल और तिल के लड्डू का भोग लगाना चाहिए भगवान को तिलकुट और शकरकंदी का भोग लगाना चाहिए पूजा में गणेश भगवान का मंत्र का आप करना बेहद फलदाई माना जाता है गणेश मंत्र का जाप करते हुए 21 दूर्वा भगवान गणेश जी को अर्पित करें शाम को पूजा करने के बाद चंद्रमा को आर्घ दे और घर परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना करें इस दिन दिन भर अन्न नहीं खाना चाहिए इस दिन दान देना शुभ माना जाता है रात में चांद को आर्घ दे भगवान गणेश जी की कथा पढ़ें आरती करें पूजन में हुए किसी भी प्रकार की गलती के लिए भगवान गणेश जी से क्षमा प्रार्थना करें भगवान को भोग लगाएं फिर प्रसाद लेकर फलाहार करते हुए व्रत का पारण करें
    तो अब जानते हैं इस दिन कौन-कौन से कार्य नहीं करनी चाहिए
    इस दिन सूर्य उदय के बाद तक सोना नहीं चाहिए
    इस दिन झूठ बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिए
    सकट चौथ व्रत में भूलकर भी भगवान गणेश जी को तुलसी का भोग ना लगाएं सकट चौथ व्रत तब ही पूरा होता है जब चंद्रमा को आर्घ देते हैं
    अंतः बिना चंद्रमा को आर्घ दिए व्रत ना तोड़े भगवान गणेश जी की पूजा के दौरान जब आप आर्घ दे रहे हो इस बात का खास ध्यान रखें कि आर्घ देते समय जल का छीटा आपके पैर अथवा शरीर पर बिल्कुल भी ना पड़े किसी भी पूजा में काले रंग का वस्त्र पहनना अशुभ माना जाता है ऐसे में आज के दिन आप काले रंग का वस्त्र बिल्कुल भी धारण ना करें इस दौरान आप पीले सफेद रंग का वस्त्र धारण कर सकते हैं दिन में सोना नहीं चाहिए ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए लड़ाई झगड़ा करने से बचना चाहिए इस व्रत को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं व्रत में भगवान शंकर और गणेश जी की कथा को सुना जाता है इसके इलावा कुम्हार की कहानी भी सुनी जाती है कहीं-कहीं पर गणेश जी और बुढ़िया माई की कहानी भी सुनी जाती है यहां हम आपके लिए तीनों कहानियां सुनाएंगे आप इसे ध्यान से सुने आइए व्रत की पावन कथा श्रवण करते हैं
    ============================================
    1. 2021 में भूमि पूजन नीव पूजन के शुभ मुहूर्त जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
    • 2021 नींव पूजन / भूमि ...
    2. 2021 में नया कारोबार शुरू करने के शुभ मुहूर्त जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
    • 2021 में नया कारोबार श...
    3. 2021 में पूरे साल के गंड मूल नक्षत्र जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
    • 2021 के हर महीने के गं...
    4. 2021 में पूरे साल के पंचक नक्षत्र जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
    • पंचक नक्षत्र 2021 समय ...
    5. 2021 में मुंडन के शुभ मुहूर्त जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
    • 2021 मुंडन का शुभ मुहू...
    6. 2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
    • शुभ विवाह मुहूर्त 2021...
    7. 2021 में गाड़ी या वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त 2021 में मुकलावा के शुभ मुहूर्त
    • 2021 में गाड़ी खरिदने क...
    8. 2021 में मुकलावा के शुभ मुहूर्त 2021 में मुकलावा के शुभ मुहूर्त
    • मुकलावा मुहूर्त 2021 |...
    ===============================================================
    2021का पंचांग देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरे साल का पंचांग देखें
    www.sonutiwarig...
    ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
    #Ayodhya_live
    #sonutiwarig
    #SakatChouth

Komentáře • 6