एक दिन देवी देवताओं के साथ - Tipri Nawakot village Tehri Garhwal, Uttarakhand

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 9. 09. 2024
  • टिपरी गाँव उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में पड़ता है । टिपरी गाँव वैसे तो टिहरी क़िले में काफ़ी सारे है लेकिन ये टिपरी गाँव नवकोट गाँव के नाम से भी जाना जाता है।
    टिपरी गाँव में पहुँचने के लिए टिहरी डैम से होते हुए जाखनीधार आना पड़ता है ओर वही से पास ही नवकोट गाँव है।
    मेरे मामा जी श्री जगदीश प्रसाद रतूड़ी की ओर अन्य सभी गाँव के लोगों ने मिलकर हर ३ साल में पंचायती हरियाली डालने का रिवाज शुरू किया । इस साल इस गाँव में रहने वाले लोग दूर दूर से अपने गाँव पहुँच रहे है ।
    देवी देवताओ का दिष्टा देना हमारे पहाड़ो में शुभ माना जाता है।
    टिपरी गांव में चल रही पंचायती हरियाली के दिन गांव में उपस्थित सभी ध्यानियों को बुलाया गया और उनमे से कई महिलाओं पर माँ भगवती व उनके अलग अलग अंशो के रूप में वे भी उपस्थित हुए। नागराजा देवता के साथ साथ भैरव नाथ जी ने भी सभी को दर्शन दिए और ढोल दमो में नाचकर अपनी ख़ुशी जाहिर की।
    मुझे आशा है की आप भी माँ भगवती और नरसिंघ देवता के इन रूपों को पूजेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे।
    मुझे आशा है की आपको ये पहला एपिसोड काफ़ी पसंद आएगा ।
    आप इससे ज़रूर शेयर करना ।
    #TipriVillage #NavakotVillage #ashishchamolivlogs

Komentáře • 50