तिथियां कितने प्रकार की होते हैं || Tithiya kitne parkar ki hoti hai

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 3. 10. 2020
  • =============================
    नंदा तिथि: प्रतिपदा, षष्ठी और एकादशी नंदा तिथि कहलाती हैं। इन तिथियों में व्यापार-व्यवसाय प्रारंभ किया जा सकता है। भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए यही तिथियां सर्वश्रेष्ठ मानी गई हैं।
    2. भद्रा तिथि:- दूज, सप्तमी और द्वादशी भद्रा तिथि को भद्रा तिथि कहा जाता है । इन तिथियों में धान, अनाज लाना, गाय-भैंस, वाहन खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है इस में खरीदी गई वस्तु की संख्या बढ़ती रहती है
    3. जया तिथि: तृतीया, अष्टमी और त्रयोदशी तिथि को जया तिथि कहा जाता है इन तिथियों में शक्ति संग्रह, कोर्ट-कचहरी के मामले निपटाना, शस्त्र खरीदना, वाहन खरीदना जैसे काम करना बहुत ही शुभ माना जाता है
    4. रिक्ता तिथि :- चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी तिथि को रिक्ता तिथि कहा जाता है इन तिथियों में गृहस्थों को कोई कार्य नहीं करना चाहिए। तंत्र-मंत्र सिद्धि के लिए ये तिथियां शुभ मानी जाती है
    पूर्णा तिथि: पंचमी, दशमी और पूर्णिमा तिथि को पूर्णा तिथि कहा जाता है इन तिथियों में, विवाह, भोज आदि कार्यों को किया जा सकता है।
    शून्य तिथि :- उपरोक्त पांच प्रकार की तिथियों के अलावा कुछ तिथियों को शून्य तिथि माना गया है। इन तिथियों में विवाह कार्य नहीं किए जाते हैं। बाकी अन्य कार्य किए जा सकते हैं। ये तिथियां हैं चैत्र कृष्ण अष्टमी, वैशाख कृष्ण नवमी, ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी, ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी, आषाढ़ कृष्ण षष्ठी, श्रावण कृष्ण द्वितीया और तृतीया, भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा एवं द्वितीया, आश्विन कृष्ण दशमी और एकादशी, कार्तिक कृष्ण पंचमी एवं शुक्ल चतुर्दशी, अगहन कृष्ण सप्तमी व अष्टमी, पौष कृष्ण चतुर्थी एवं पंचमी, माघ कृष्ण पंचमी और माघ शुक्ल तृतीया।
    =============================================================
    2020 का पंचांग देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरे साल का पंचांग देखें
    www.sonutiwarig.com/2017/09/bl...
    ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
    #Ayodhya_live
    #sonutiwarig
    #tithi

Komentáře • 10

  • @meeragupta1719
    @meeragupta1719 Před 3 měsíci

    🙏jai maa durga mata🙏🪔 🌹🌻🌺🌼🌸🥥🍏🍑🍎🙏

  • @sonalnagpal3164
    @sonalnagpal3164 Před rokem

    बहुत सुंदर बेटा। सदा प्रसन्नचित रहो।🙌🌄🎁💯🌹🎉👌💕🪔🙏🕉️सरल सहज ज्ञान युक्त अभिव्यक्ति। इंडिया को वापस भारत बनाने के लिए ऐसी वीडियो अनमोल रत्न समान है। शाबाश। आज़ की जेनेरेशन को अधिक से अधिक शेयर करने वाली वीडियो

  • @pandeyGCooking
    @pandeyGCooking Před 8 měsíci

    Thanks 🙏🏽

  • @sushilpande9364
    @sushilpande9364 Před 2 lety +1

    जय श्रीराम

  • @tunmonibarhoiborah5576

    Pranam

  • @radheshyamrawat9006
    @radheshyamrawat9006 Před 14 dny

    अमावस्या का तो बताया नही

  • @premanand100_g_ki_laadli_pooja

    Balak ko school me admission krwana h kab krwye...bhadlya navmi theek h ?? Ya aap apna shreshtam sujhaav dijiye 🙏

  • @pravinmadhu189
    @pravinmadhu189 Před 2 měsíci

    Bhadra kal ke alava konse kal hote he?

  • @bhagyasalima3635
    @bhagyasalima3635 Před rokem

    Par Bhadra tithi ko to ashub manaa jaata hain kehte Hain shub karya na Kare explain us🙏

  • @pradeepchavan8144
    @pradeepchavan8144 Před 11 měsíci

    गुरूजी वो बॅग ग्राउंड मूजिक बंद करे ये कोई.फिल्मी.व्हिडिओ नहीं है. व्हिडिओ मे क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए.मूजिक नहीं.