कोलकाता में कोठे पर क्यों रहे अनिल बिस्वास | Biography | Music Director Anil Biswas |

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 25. 08. 2024
  • कोलकाता में कोठे पर क्यों रहे अनिल बिस्वास ? Biography of Music Director Anil Biswas.
    7 जुलाई 1914 को जन्मे बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अनिल बिस्वास को कई बड़े संगीतकारों का गुरु माना जाता है। नौशाद, खय्याम आदिसंगीतकारों ने उनसे काफी कुछ सीखा। अनिल बिस्वास ने ही मुकेश और तलत महमूद से जैसे गायकों को पहली बार गाने का मौका दिया। खुद लता मंगेशकर भी कह चुकी थीं कि अनिल दा ने उन्हें गायिकी में आरोह-अवरोह की बारिकीयां सिखाई थीं।
    अनिल बिश्वास ने Aurat (1940), Roti (1942), Kismet (1943), Anokha Pyar (1948), Tarana (1951), Waaris (1954), Pardesi (1957) Char Dil Char Rahen (1959), जैसी कई फिल्मों में अमर संगीत दिया है।
    उनका निधन 31 मई 2003 को हुआ था।
    महान संगीतकार अनिल बिस्वास पर यह फिल्म प्रसिद्ध फिल्म इतिहासकार और डॉक्यूमेंट्री निर्माता-निर्देशक के तौर पर ख्यात दिवंगत लेखक शरद दत्त ने बनाई थी। पिक्चर प्लस के इस प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को शरद दत्त जी के आर्काइव से साभार प्रस्तुत किया जा रहा है।
    इसका मकसद अनमोल विरासत को संरक्षित करना तथा संगीतप्रेमियों के लिए सहज उपलब्ध कराना है।
    शरद दत्त की विरासत महत्व की अन्य फिल्मों को देखने के लिए निम्न लिंक को देखें।
    OP Nayyar ; a Film by Sharad Dutt l Biography of Music Director
    • तुम सा नहीं देखा OP Na...
    दिलीप कुमार का फिल्मी सफर Dilip kumar Biography
    • दिलीप कुमार का फिल्मी ...
    तलत महमूद : मखमली आवाज के मालिक ; A film By Sharad Dutt l Biography of Global Singer Talat Mahmood
    • तलत महमूद : मखमली आवाज...
    RECORDON KA ROMANCE A Film By SHARAD DUTT on PRITAM MANGHANI (Record Collector and Music Lover)
    • RECORDON KA ROMANCE A ...
    आप पिक्चर प्लस मासिक फिल्म पत्रिका को इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं :
    notnul.com/Pag...
    #anilbiswas #Musicdirector Old Is Gold, Classic Music, Bollwood Classic, Golden Music, Lata Mangeshkar,Talat Mehmood, Mukesh, Aurat, Kismet, शरद दत्त, अनिल बिस्वास, क्लासिक सांग, ओल्ड सांग, लता मंगेशकर, तलत महमूद, मुकेश, रफी, Md. Rafi Song, #rafisongs

Komentáře • 1