अपने सालों के चंगुल से छूटे जीजा ने सुनाई आपबीती, Dholpur की अनोखी वारदात!

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 9. 07. 2024
  • गंगापुर सिटी के रहने वाले मनोज मीणा धौलपुर के एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं. रोज़ की तरह 5 जुलाई को भी ये अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। सुबह-सुबह का वक्त था लिहाजा शहर में भीड़ कम थी.. इसी दौरान जाटोली गांव के पास रास्ते में आते हैं दो बदमाश.. जो मनोज मीणा पर हमला कर देते हैं.. उसे जबरन उठाकर गाड़ी में डालते हैं और धौलपुर में दिनदहाड़े एक सरकारी टीचर का अपहरण हो जाता है।
    ये हैं धौलपुर के मनोज मीणा.. जनाब सरकारी स्कूल में टीचर हैं लेकिन आज कल इनकी हालत जरा खराब है.. और हो भी क्यों ना.. किडनैपरों के चंगुल से बचकर जो आए हैं। लेकिन इनकी किडनैपिंग जितनी खतरनाक थी उससे कहीं ज्यादा खतरनाक इनके किडनैपर हैं।
    कोई साला अपने जीजा को किस हद तक परेशान कर सकता है.. पैसा, गाड़ी या ज्यादा से ज्यादा एक प्लॉट मांग सकता है। लेकिन अगर साले साहब अपने जीजा का ही अपहरण कर ले तो क्या हो.. वो भी किसी गैंग की तरह फिल्मी अंदाज़ में।
    होता यूं है कि मनोज मीणा रोज़ की तरह अपने स्कूल जा रहे थे। कि तभी रास्ते में उनके दोनों साले आते हैं और जबरन गाड़ी में बिठाकर अपहरण कर लेते हैं। ये दोनों मनोज मीणा को करौली जिले की तरफ ले गए। मनोज के परिवार वालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो भी दंग रह गए. इधर किडनैपिंग की खबर मिलते ही धौलपुर एसपी सुमित मेहरणा ने फौरन करौली एसपी बृजेश ज्योति से बात की। धौलपुर और करौली पुलिस ने मिलकर टीम बनाए और अपहरण करने वालों की तलाश शुरू की। धौलपुर-करौली में कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलता है और आखिरकार कैलादेवी के जंगलों में पांच किलोमीटर तक पीछा करने के बाद जीजाजी मिलते हैं। और जिस हालत में मिलते हैं वो देखकर पुलिस भी दंग रह गई।
    मनोज मीणा को उसके दोनों सालों ने बंधक बनाया हुआ था.. और मास्टर जीजाजी अपने सालों से ही जान बक्श देने की भीख मांग रहे थे।
    लेकिन ऐसा क्या हुआ कि मनोज मीणा को उनके सालों ने ही किडनैप कर लिया। क्यों मनोज मीणा के साले ही उनकी जान के दुश्मन बन गए। दोनों सालों रवि और भगवान सहाय का कहना है जीजा मनोज मीणा शादी के बाद भी उनकी बहन पर लगातार दहेज का दवाब बना रहे थे। शादी के वक्त दहेज दिया था लेकिन इनका कहना है कि शादी के बाद से ही मनोज मीणा लगातार अपनी पत्नी और इनकी बहन को प्रताड़ित कर रहा है। और इसी का बदला लेने के लिए रवि और भगवान ने अपने ही जीजा का अपहरण कर लिया। हालांकि मनोज मीणा का कहना है कि वो बेकसूर है और उसके सालों ने सिर्फ और सिर्फ फिरौती के लिए ही उसका अपहरण किया। अब धौलपुर पुलिस दोनों सालों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.. कि आखिर उसने अपने ही जीजा का अपहरण क्यों किया।
    #RAT017
    राजस्थान की हर खबर देखें: www.rajasthantak.com/
    --------
    About the Channel:
    Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan
    Follow us on:
    Website: www.mobiletak.in/rajasthantak
    Facebook: / rajasthantakofficial
    Twitter: / rajasthan_tak

Komentáře • 4

  • @Sahil_51155
    @Sahil_51155 Před 20 dny

    राज्य में 1 लाख के करीब पुलिस भर्ती हो और 50+ नए कोर्ट बनाए जाए ताकि अपराध कम हो पुलिस बल पर भार कम हो ताकि वो सही से प्रकिया फॉलो करे और तुरंत न्याय मिले और पुलिस का सैलरी भी बढ़ाया जाए

  • @RajendraSharma-ny7um
    @RajendraSharma-ny7um Před 20 dny

    अपहरणकर्ता मीणा,अपह्रत मीणा,डी एस टी प्रभारी मीणा,तभी यह सम्भव हो सका कि मुक्त हुआ!यह भी सही हो सकता है कि नौकरी लगने के बाद दहेज के लिये प्रताड़ित करता हो और भाई अपनी बहिन की वेदना को सहन न कर सके हों!

  • @sureshmishra8069
    @sureshmishra8069 Před 19 dny

    Apaharan hi to kiya tha aur prakrutik dushkarm to nahin

  • @temarjames8901
    @temarjames8901 Před 20 dny

    India ke andher kya aur kaise ho rahe 😩