Rajasthan Budget 2024 | किसानों को सस्ते में बिजली मिलेगी | Diya Kumari | PM Modi | गाँव TOP TRENDS

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 10. 07. 2024
  • Rajasthan Budget 2024 | किसानों को सस्ते में बिजली मिलेगी | Diya Kumari | गाँव TOP TRENDS
    #rajasthanbudgetsession #rajasthanbudget2024 #budget2024 #budget #budgetsession #bhajanlalsharma #rajasthanbudgetlive #rajasthannews #diyakumari #rajasthan #gaonconnection
    किसानों को सस्ते में बिजली मिलेगी
    राजस्थान सरकार 2 लाख 80 हज़ार बिजली से वंचित परिवारों को अगले दो साल में कनेक्शन देगी। पहली बार राजस्थान में ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे। सरकार ने प्रदेश में 5 साल के अंदर 53000 किलोमीटर लंबाई की सड़क नेटवर्क पर लगभग 7000 करोड़ रुपये बजट में विकसित करने की घोषणा की है। प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि हर खेत बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में एनर्जी एक्सेस रिफॉर्म किया जाएगा।
    ऊंट पालकों को 20,000 रुपए दिए जाएंगे
    राजस्थान सरकार ने बजट में घोषणा की है कि 5 लाख नए किसानों को लोन पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। केवल लोन की रकम वापिस करनी होगी। इसके अलावा शॉर्ट टर्म एग्रीकल्चर लोन के रूप में दी जाने वाली रकम को दोगुना कर दिया है। वहीं, राज्य सरकार ऊंट बचाओ मिशन शुरू करेगी और ऊंट पालकों को 20,000 रुपए दिए जाएंगे।
    यूपी बंगाल में तेज़ बारिश की ये है वजह
    मौसम विभाग ने यूपी और उत्तर बंगाल में 14 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है, जिससे पिछले कई दिनों से भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्र के कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना बढ़ गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि बारिश कराने वाली मानसून की ट्रफ लाइन अभी सामान्य स्थिति में है। अभी यह ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, कोंटाई से होकर गुजर रही है।
    दिल्ली पंजाब में इस दिन है बारिश का अनुमान
    अगले एक सप्ताह में देश के कुछ उत्तरी राज्यों में रुक रुक कर बारिश होने का अनुमान है। इनमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और पूर्वी राजस्थान शामिल हैं। 12 से 13 जुलाई के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में बारिश हो सकती है।
    बिहार में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
    भारत मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में अगले चार-पाँच दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। झारखंड में जहाँ कम बारिश दर्ज हुई है वही बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अच्छी बारिश देखी जा रही है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। असम में स्थिति खराब हो गई है। इधर बारिश की शुरुआत के साथ ही किसान खरीफ फसलों की तैयारी में जुट गए हैं।
    यूपी में यहाँ है बारिश का येलो अलर्ट
    लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले शामिल हैं। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है उनमें फतेहपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, मथुरा, आगरा शामिल है।
    इससे रोक सकते हैं पिंक बॉलवर्म कीट को
    कपास में लगने वाले कीट पिंक बॉलवर्म के हमले से बचाव के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ICAR ने AI तकनीक के इस्तेमाल से फेरोमोन ट्रैप सिस्टम विकसित किया है। इसकी मदद से कीट को ट्रैक कर पकड़ा जा सकेगा। यह ट्रैप सिस्टम किसान के मोबाइल से भी जुड़ सकेगा और किसानों को कीट के संक्रमण की जानकारी भी देगा। पंजाब के किसान तीन साल से गुलाबी बॉलवर्म कीट से कपास की फसल बचा नहीं पा रहे हैं।
    बुजुर्ग किसानों के लिए काम की बात
    केंद्र सरकार सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के निवेशकों के लिए जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए जमा रकम पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। इस योजना के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया जा सकता है। SCSS अकाउंट न्यूनतम 1000 रुपये हर माह की जमा राशि के साथ खोला जा सकता है। सरकार ने समय से पहले योजना निकासी पर नए नियम लागू किए गए हैं। जिसके अनुसार अगर निवेश की एक वर्ष की अवधि समाप्त होने से पहले खाता बंद कर दिया जाता है तो जमा राशि पर लगने वाला ब्याज 1 फीसदी रोक लिया जाएगा।
    इससे नहीं लगेगा गन्ने में पोक्का रोग
    कृषि वैज्ञानिकों ने गन्ना में लगने वाले पोक्का रोग से बचाव के लिए कुछ जरुरी उपाय सुझाए हैं। इसके लिए किसान भाई कार्बेंडाजिम 50 WP का 400 ग्राम को 400 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। यह छिड़काव रोग के प्रथम लक्षण दिखाई देने पर ही करें। कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50 WP का 800 ग्राम 400 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें या कासूकीमाईसीन 5 WP और कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45 WP की 400 ग्राम दवा को 400 लीटर पानी में घोल बनाकर स्प्रे करें। यह स्प्रे 10 से 15 दिन के बाद फिर दोहराया जा सकता है।
    किराये पर खेती की मशीन दिलाएगा सरकार
    किसानों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से FARMS यानी Farm Machinery Solutions App लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से किसान किराए पर कृषि से जुड़े उपकरण खरीदकर खेती-किसानी में अपना मुनाफा बढ़ा सकते हैं। कृषि और कल्याण मंत्रालय द्वारा तैयार इस ऐप के जरिये ट्रैक्टर, टिलर, रोटावेटर जैसे तमाम मशीनरी किराए पर ले सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
    खबरों के लिए देखिये हमारी वेबसाइट : www.gaonconnection.com
    Like us on Facebook: / gaonconnection
    Follow us on Twitter: / gaonconnection
    Follow us on Instagram: bit.ly/2mzwO6d

Komentáře • 1