Mumbai To Somnath Mandir || Somnath Temple Tour & Budget

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 20. 08. 2024
  • Mumbai To Somnath Mandir || Somnath Temple Tour & Budget
    INTAGRAM :
    www.instagram....
    SOMNATH JYOTIRLING MANDIR GUJRAT......
    सोमनाथ मन्दिर भूमण्डल में दक्षिण एशिया स्थित भारतवर्ष के पश्चिमी छोर पर गुजरात नामक प्रदेश स्थित, अत्यन्त प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मन्दिर का नाम है। यह भारतीय इतिहास तथा हिन्दुओं के चुनिन्दा और महत्वपूर्ण मन्दिरों में से एक है। इसे आज भी भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग के रूप में माना व जाना जाता है। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बन्दरगाह में स्थित इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था, जिसका उल्लेख ऋग्वेद में स्पष्ट है। लोककथाओं के अनुसार यहीं श्रीकृष्ण ने देहत्याग किया था। इस कारण इस क्षेत्र का और भी महत्त्व बढ़ गया।
    धर्म संबंधी जानकारी......
    सम्बद्धता : हिन्दू धर्म
    देवता : सोमनाथ (शिव)
    त्यौहार : महाशिवरात्रि
    शासी निकाय : श्री सोमनाथ न्यास
    अवस्थिति जानकारी.......
    अवस्थिति : वेरावल सोमनाथ
    ज़िला : गिर सोमनाथ
    राज्य : गुजरात
    देश : भारत
    निर्माण पूर्ण : 1951 (वर्तमान भवन)
    यह मन्दिर हिन्दू धर्म के उत्थान-पतन के इतिहास का प्रतीक रहा है। अत्यन्त वैभवशाली होने के कारण इतिहास में कई बार यह मंदिर तोड़ा तथा पुनर्निर्मित किया गया। वर्तमान भवन के पुनर्निर्माण का आरम्भ भारत की स्वतन्त्रता के पश्चात् लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने करवाया और पहली दिसम्बर 1955 को भारत के राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया। सोमनाथ मन्दिर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल है। मन्दिर प्रांगण में रात साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक एक घण्टे का साउण्ड एण्ड लाइट शो चलता है, जिसमें सोमनाथ मन्दिर के इतिहास का बड़ा ही सुन्दर सचित्र वर्णन किया जाता है।
    #somnathjyotirlinga #somnath #somnathmandir #somnathlive #somnath_temple #gujrat #jyotirling #somnath #budget #touristplace #viral #sorashtra #1stjyotirling #SomnathMandir #LiveDarshan #ExploringSomnath #TempleVisit #TempleTour #TravelVlog #Budget Travel #IndiaTourism #Gujarat #Somnath Temple #Spiritual Journey #DistanceBetween
    सोमनाथजी के मन्दिर की व्यवस्था और संचालन का कार्य सोमनाथ ट्रस्ट के अधीन है। सरकार ने ट्रस्ट को जमीन, बाग-बगीचे देकर आय का प्रबन्ध किया है। यह तीर्थ पितृगणों के श्राद्ध, नारायण बलि आदि कर्मो के लिए भी प्रसिद्ध है। चैत्र, भाद्रपद, कार्तिक माह में यहाँ श्राद्ध करने का विशेष महत्त्व बताया गया है। इन तीन महीनों में यहाँ श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ लगती है। इसके अलावा यहाँ तीन नदियों हिरण, कपिला और सरस्वती का महासंगम होता है। इस त्रिवेणी स्नान का विशेष महत्त्व है
    भारत की स्वतन्त्रता के बाद पुनर्निर्माण
    संपादित करें
    सौराष्ट्र के पूर्व राजा दिग्विजय सिंह ने 8 मई 1950 को मन्दिर की आधारशिला रखी तथा ११ मई 1951 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद ने मन्दिर में ज्योतिर्लिग स्थापित किया।[3] नवीन सोमनाथ मन्दिर 1962 में पूर्ण निर्मित हो गया। 1970 में जामनगर की राजमाता ने अपने पति की स्मृति में उनके नाम से 'दिग्विजय द्वार' बनवाया। इस द्वार के पास राजमार्ग है और पूर्व गृहमन्त्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा है। सोमनाथ मन्दिर निर्माण में पटेल का बड़ा योगदान रहा।
    #indianvlogger #lifestyle #viralplace
    #travelvlogs #budget #transportation #explorepage ‎@CZcams ‎@youtubecreators #hindivlog #bustravel #fullexplain #sapportme #channelsubscribe #foryoypage #indianvlogger

Komentáře • 6