सीएम योगी के आदेश, सड़कों पर नजर न आएं छुट्टा पशु | UP News

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 12. 09. 2024
  • #raghavthoughts #yogiadityanath #upnews
    सीएम योगी के आदेश, सड़कों पर नजर न आए छुट्टा पशु |
    UP News: उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अब निराश्रित गोवंश (छुट्टा पशु) भटकते नजर नहीं आएंगे. योगी सरकार (Yogi government) ने इनकी सुरक्षा और देखभाल के लिए कड़ा कदम उठाया है. योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निराश्रित गोवंश को पहले से संचालित गो सरंक्षण केंद्रों तक पहुंचाने, उनके लिए हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने और समय-समय पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए निर्देश दिये हैं. साथ ही जिलाधिकारियों को इसे अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार प्रदेश भर में सड़कों पर निराश्रित गोवंश की तादाद बढ़ने की शिकायतें मिल रही थीं. इस पर सीएम योगी ने पहले भी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी, जिसके बाद काफी सुधार भी देखने को मिला है और अब योगी सरकार ने इस दिशा में और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये हैं, ताकि प्रदेश की सड़कों पर एक भी निराश्रित गोवंश न दिखे.
    सीएम योगी जी के बारे में अधिक जानकारी निम्न पुस्तकों से प्राप्त कर सकते हैं
    अंग्रेजी में पुस्तकें
    amzn.to/3sGlSHA
    amzn.to/3sGBJpC
    हिंदी में पुस्त्तकें
    amzn.to/3P35vww
    amzn.to/45X5Tn7

Komentáře • 2