पहाड़ दिखने मैं जितने सुन्दर हैं, यहाँ का जीवन उतना ही कठिन है | Part 1

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 12. 09. 2024
  • यह गांव मुक्तेश्वर मैं रामगड़ ब्लॉक मैं आता है, रामगड़ जिसे की फलों का कटोरा भी कहा जाता है जो अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, और इस गाँव का नाम सुपी (काफली) है, जहाँ आज कल खेतीबाड़ी का काम जोरों से चल रहा है इतनी भीषण गर्मी मैं बिना थके सब लोग लगे हैं अपनी साल भर की फसल को बटोरने मैं, लेकिन उसके बाद भी किसानों को कोई खासा लाभ नहीं मिल पाता है और यहां के आधे से ज्यादा लोग खेती और बागवानी पर ही आश्रित है, मैं अपने मायके गई थी तो थोड़ा वहां की दिनचर्या को मैंने अपने vlog के माध्यम से दिखाने की कोशिश की है, अगर मेरे वीडियों पसंद आए तो मेरे चैनल को लाईक और subscribe जरूर कर दें धन्यावाद.
    जय देवभूमि जय उत्तराखण्ड🙏🙏
    #pahadilifestyle #farming #struggle #weather #villagelife #village #devbhoomi #uttrakhand #tough #life #fruit #fruitseason #afterlongtime #meeting #memories ‪@mrandmrsnegi4207‬

Komentáře • 8