रोटी टकोज की रेसिपी दोपहर की रोटी से बनाए। ( SUNIYA ANNPUDNA KITCHEN )

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 2. 07. 2024
  • रोटी टकोज की रेसिपी दोपहर की रोटी से बनाए।
    (रोटी टकोज की विधि)
    1. चार रोटी ले लें कोई भी सुबह या शाम की।
    2. सब्जी में एक प्याज एक टमाटर एक शिमला एक गाजर एक हरी मिर्च सभी को बारीक काट ले।
    3. एक कड़ाई में दो चम्मच तेल डाले फिर जीरा राई हरी मिर्च फिर प्याज डाले फिर सिमला टमाटर और गाजर डाले।
    4. सभी को 80%पक जाने डिफिर नमक आधा चम्मच हल्दी पोना चम्मच एक चम्मच धनिया पाउडर सभी को दो मिनट पकने दें।
    5. फिर दो मिनिट बंद गैस बंद कर दें।
    6. फिर जिस पर एक तवा को गर्म करें आधा चम्मच घी लगाय फिर रोटी को दोनो तरफ घी से सेक ले रेड सॉस लगाय ग्रीन सॉस लगा ले फिर जो सब्जी हे उसे आधी रोटी पर लगा ले ऊपर से प्याज लगा दे स्लाइस वाली रोटी को आधा मोड़ दे फिर दोनों तरफ पलटा किसी के।
    7. आपको अगर इसमें चीज डालना हो और पनीर डालना हो तो आप वह भी डाल सकते हैं।
    8. फिर सभी रोटी को ऐसे करके ही बना लेना है।
    9. आपके घर में जितने बच्चे हैं उसे हिसाब से आप रोटी को बना लीजिएगा बच्चों को खाने के लिए दीजिएगा आपने रोटी कैसे खत्म हो जाएंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा।
    10. कैसी लगी रोटी टॉकीज की रेसिपी पसंद आए तो प्लीज लाइक कमेंट शेयर कीजिएगा और चैनल को सब्सक्राइब करेगा आपकी हेल्प कि मुझे बहुत जरूरत है।
    #like #comments #share #recipe #cooking #tasty #subscribe #food #likeandsubscribe

Komentáře •