डायबिटीज क्या ,क्यों ,किसे एवं कैसे करें इलाज़ हिंदी में Diabetes & Treatment in Hindi

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 10. 09. 2024
  • इस वीडियो में डॉक्टर डी सी शर्मा,(D M ENDOCRINOLOGY , AIIMS New DELHI) सीनियर एंडोक्रिनोलोजिस्ट एवं डायबिटीज स्पेशलिस्ट ने डायबिटीज के बारे में वो सभी जानकारी दी है जो आपको यह होने पर होनी चाहिए। डायबिटीज कब कहें , कितने प्रकार की , क्यों होती है ,कैसे जांच करें ,क्या जटिलताएं एवं उन्हें कैसे रोकें ,इन सभी पहलुओं पर विस्तार से साधारण हिंदी भाषा में बताया गया है। उपचार या इलाज़ के विभिन्न पहलुओं जैसे खान पान , आहार ,व्यायाम ,दवाइयां एवं इन्सुलिन इंजेक्शन की जरुरत पर ख़ास तौर पर चर्चा की गई। low sugar या हाइपोग्लाइसीमिया याने शुगर के घटने के कारण, लक्षण ,बचाव-सावधानियां एवं इसके उपचार को भी बताया गया है। यह वीडियो आपको डायबिटीज के साथ एक सामान्य व्यक्ति की तरह जिंदगी बिताने में काफी मददगार साबित होगा

Komentáře • 196