Invisible Powers | इच्छा की आग संकल्प की भाप को जगाती है | Harshvardhan Jain | 7690030010

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 13. 05. 2024
  • #InvisiblePowers #इच्छा_की_आग_संकल्प_की_भाप_को_जगाती_है #harshvardhanjain
    The human mind has so much power that it can run the horses of its imagination till infinity, can make the impossible possible and by breaking its limits, it can conquer the boundaries of the entire universe.
    मनुष्य की इच्छाएं अनंत होती हैं। जो व्यक्ति इच्छाओं की चिंगारी पालने का साहस दिखता है, महत्वाकांक्षाओं का ज्वालामुखी भड़क ही जाता है। इन्हीं महत्वाकांक्षाओं के ज्वालामुखी से सपनों की भाप बनकर सफलता का आसमान बनता है। जिसमें इच्छाओं की आग होती है, उसमें संकल्प करने का साहस स्वत: पैदा हो जाता है और एक बार संकल्प कर लिया तो समझिए परिणाम को अपना गुलाम बना लिया यही कारण है दुनिया के कुछ मुट्ठी भर लोग पूरी दुनिया पर राज करते हैं क्योंकि उन्हें अपनी इच्छाओं से सफलता का आसमान बनाना आसान लगता है। मंजिल चाहे जितनी कठिन हो लेकिन असंभव तो नहीं होती है सफल लोग महामंथन करने के बाद अपनी मंजिल का रास्ता खोज ही लेते हैं क्योंकि हर एक प्रश्न का एक उत्तर होता है और प्रश्नों का उत्तर खोजने की कला यदि एक बार विकसित हो जाए तो व्यक्ति अजेय हो जाता है।
    मनुष्य का दिमाग इतना सामर्थ्य रखता है कि अपनी कल्पनाओं के घोड़े अनंत तक दौड़ा सकता है, असंभव को संभव कर सकता है और अपनी सीमाओं को तोड़कर पूरे ब्रह्मांड की सीमाओं को जीत सकता है। लेकिन मनुष्य अपनी आदतों से बंधा रहता है, अपनी आदतों के जाल में फंसा रहता है और आदतों के पिंजरे में कैद रहता है। इसीलिए वह अपने कंफर्ट जोन को तोड़कर बाहर निकलने के बारे में सोच भी नहीं पाता है। वहीं कुछ लोग अपने मन की सीमा रेखाओं को तोड़कर अपनी कल्पनाओं के घोड़े ब्रह्मांड के कोने-कोने तक दौड़ाते हैं, जिससे नए-नए सफलता के अवसर विकल्प बनकर रहस्यों से पर्दा उठाने में उपयोगी सिद्ध होते हैं। जो अपनी आदतें बदलने के लिए ठान लेता है, वह अपने भविष्य का भगवान बन जाता है और लोग उससे प्रेरित होकर उसके अनुयाई बन जाते हैं।
    जिन्हें आवश्यकता होती है सफलता की, उन्हें अवसर बार-बार मिलते हैं क्योंकि अवसर हमारी आवश्यकताओं के लिए माध्यम बन जाते हैं। जिन्हें जितनी भूख होती है उतना भोजन खोज ही लेते हैं। जिन्हें उड़ने का जुनून होता है वे अपने लिए आसमान खोज ही लेते हैं। जिस प्रकार एक हाथी अपने सामर्थ्य से अनजान एक पतली रस्सी से बंधा रह जाता है। उसी प्रकार हम में से अधिकतर लोग अपने भविष्य के सामर्थ्य से अनजान एक साधारण सी जिंदगी जीने को मजबूर रहते हैं। साधारण जिंदगी एक जाल की तरह होती है, जो हमें ना ही बाहर निकलने देती है और ना ही जाल के अंदर खुशी से जीने देती हैं। हम सिर्फ अपनी सीमाओं को ही देखते रह जाते हैं, सीमाओं के विस्तार के बारे में कभी विचार ही नहीं करते हैं।
    CONTACT US:
    📧 Email: highcaliberindia@gmail.com
    📱 Mobile: +918824183845
    FOLLOW US:
    🐦 Twitter: bit.ly/495B7dZ
    📷 Instagram: bit.ly/471K3PW
    📘 Facebook: bit.ly/3QaTRzY
    📢 Telegram: bit.ly/3tEojeh
    JOIN OUR MEMBERSHIP:
    💻 Click this link to join:
    bit.ly/3M8HkMA
    VISIT OUR WEBSITE:
    🌐 www.harshvardhanjain.in
    ! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |
    🎥 bit.ly/3s5zFYA

Komentáře • 165